आखिरकार एक महीने बाद अर्जुन कपूर की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव, बताया कैसा महसूस कर रहे हैं अब

अर्जुन कपूर (arjun kapoor) ने कोरोना वायरस (coronavirus) से जंग जीत ली। उन्होंने सोशल मीडिया पर ये खुशखबरी अपने फैंस के साथ शेयर की। कोविड-19 (covid 19 ) की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्होंने एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा और बताया कि अब वह कैसा महसूस कर रहे हैं। उनकी इस पोस्ट पर लगातार उनके फैंड्स और फैंस कमेंट कर रहे हैं। अर्जुन ने पोस्ट में लिखा- 'हाय, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि कोरोना वायरस टेस्ट निगेटिव आई है। मैं अब पूरी रिकवरी के बाद अच्छा महसूस कर रहा हूं।

मुंबई. आखिरकार एक महीने बाद अर्जुन कपूर (arjun kapoor) ने कोरोना वायरस (coronavirus) से जंग जीत ली। उन्होंने सोशल मीडिया पर ये खुशखबरी अपने फैंस के साथ शेयर की। कोविड-19 (covid 19 ) की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्होंने एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा और बताया कि अब वह कैसा महसूस कर रहे हैं। उनकी इस पोस्ट पर लगातार उनके फैंड्स और फैंस कमेंट कर रहे हैं।


अर्जुन ने लिखा
अर्जुन ने पोस्ट में लिखा- 'हाय, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि कोरोना वायरस टेस्ट निगेटिव आई है। मैं अब पूरी रिकवरी के बाद अच्छा महसूस कर रहा हूं और काम पर लौटने के लिए उत्साहित हो रहा हूं। उन्होंने शुभचिंतको का शुक्रिया करते हुए आगे लिखा- आप सभी की शुभकामनाओं और पॉजिटिव एनर्जी के लिए शुक्रिया। यह वायरस सीरियस है इसलिए मैं सभी से निवेदन करता हूं कि इसे सीरियसली लें। लोगों को समझना चाहिए कि कोरोना का प्रभाव बड़ों और बच्चों दोनों पर है, इसलिए प्लीज हर समय मास्क पहनें।


इनका को भी कहा धन्यवाद
अर्जुन ने अपनी पोस्ट में बीएमसी को भी शुक्रिया कहा है। उन्होंने लिखा- शुक्रिया बीएमसी आपके सपोर्ट और हेल्प के लिए। उन सभी कार्यकर्ताओं को सलाम जो अपनी जान जोखिम में डालकर हमारी देख-रेख कर रहे है। बता दें कि अर्जुन ने 6 सितंबर को कोरोना होने की जानकारी इंस्टाग्राम के जरिए सभी को दी थी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat