सलमान खान की ऑनस्क्रीन मां भी आई कोरोना की चपेट में, इलाज के लिए करवाया अस्पताल में भर्ती

कोरोना (corona) की वजह से दहशत फैली हुई है। हजारों लोग रोज इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स भी इस वायरस की गिरफ्त में आ रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म और टीवी एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी (himani shivpuri) कोरोना वायरस (coronavirus) से संक्रमित हो गई हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से खुद इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने अपने कॉमेडी शो हप्पू के उल्टन पलटन की शूटिंग को फिर से शुरू किया था। 
 

मुंबई. देश-दुनिया में कोरोना (corona) की वजह से दहशत फैली हुई है। हजारों लोग रोज इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स भी इस वायरस की गिरफ्त में आ रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म और टीवी एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी (himani shivpuri) कोरोना वायरस (coronavirus) से संक्रमित हो गई हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से खुद इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने अपने कॉमेडी शो हप्पू के उल्टन पलटन की शूटिंग को फिर से शुरू किया था। 


इंस्टाग्राम पर दी सूचना
शनिवार को इंस्टाग्राम पर घोषणा करते हुए 59 साल हिमानी ने लिखा- गुड मॉर्निंग मैं आपको यह सूचित करना चाहती हूं कि मेरा कोविड-19 का टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। कोई भी व्यक्ति जो मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया खुद का टेस्ट करा लें। हिमानी को इलाज के लिए मुंबई के होली स्पीरिट अस्पताल भर्ती कराया गया है। शुक्रवार को हिमानी ने अपना कोविड-19 का टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट शनिवार सुबह को आई पॉजिटिव आई।


कई फिल्मों में किया काम
हिमानी ने कई सुपरहिट हिंदी फिल्मों में काम किया है। वे दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, अंजाम, कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम और हम आपके हैं कौन जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी है। नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग का कोर्स कर चुकीं हिमानी ने कई नाटकों में काम करने के बाद 1984 में फिल्म 'अब आएगा मजा' से डेब्यू किया था। उन्होंने 'हमराही', 'हसरतें', 'कसौटी जिंदगी की', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' जैसे कई हिट टीवी सीरियल्स में भी काम किया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: दिन-रात चल रहा घाटों का निर्माण, संगम में आराम से लगेगी डुबकी
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP