
एंटरटेनमेंट डेस्क. तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) का 'बॉलीवुड मुझे अफॉर्ड नहीं कर सकता' 15 दिन बाद भी चर्चा में बना हुआ है। अब इसे लेकर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दलीप ताहिल (Dalip Tahil) का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने एशियानेट से हुई एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया है कि आखिर क्यों बॉलीवुड महेश बाबू को अफॉर्ड नहीं कर सकता?
महेश बाबू ने सही कहा है : दलीप
69 साल के दलीप ने कहा, "महेश बाबू मेगास्टार हैं। जब उनके जैसा सुपरस्टार कहता है कि हिंदी मूवीज उन्हें अफॉर्ड नहीं कर सकतीं, तो वे सही कहते हैं। जी हां, बॉलीवुड उन्हें अफॉर्ड नहीं कर सकता। सिर्फ पैसे की बात नहीं है, इसमें वर्क एथिक्स भी शामिल हैं। वे सुपस्टार हैं। अपने प्रोजेक्ट्स पर उनका कंट्रोल है। उनके प्रोजेक्ट्स उनके आसपास ही घूमते हैं। आज वे पैन इंडिया अपील हैं।"
क्या था महेश बाबू का पूरा बयान
9 मई को महेश बाबू बतौर प्रोड्यूसर अपनी फिल्म 'मेजर' का ट्रेलर रिलीज कर रहे थे। इसी दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या हिंदी फिल्मों में आने का उनका कोई इरादा है? तो जवाब में उन्होंने कहा था, "मुझे हिंदी फिल्मों के कई ऑफर मिले हैं। लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे मुझे अफॉर्ड कर सकते हैं। मैं ऐसी इंडस्ट्री में काम करके अपना वक्त बर्बाद नहीं करना चाहता, जो मुझे अफॉर्ड ही नहीं कर सकती। मुझे यहां (साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री) जो स्टारडम और सम्मान मिला है, वह बहुत बड़ा है। इसलिए मैंने अपनी इंडस्ट्री को छोड़ दूसरी इंडस्ट्री में जाने के बारे में कभी नहीं सोचा।" हालांकि, जब महेश बाबू के बयान पर बवाल बढ़ा तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि उनका किसी फिल्म इंडस्ट्री का अपमान करने का कोई इरादा नहीं था। बल्कि वे तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री पर फोकस रखने की बात कर रहे थे।
भाषा विवाद पर भी बोले दलीप ताहिल
दलीप ताहिल ने इस दौरान इंडस्ट्री में चल रहे भाषा विवाद पर भी रिएक्शन दिया। उन्होंने कहा, "एक अच्छी फिल्म के लिए भाषा की कोई बाधा नहीं होती है। यह केवल उन लोगों के लिए एक बहाना है जो अच्छी फिल्म नहीं बनाते हैं।" दलीप ताहिल ने 'RRR' और 'KGF Chapter 2' का उदाहरण देते हुए कहा कि इन फिल्मों के निर्माताओं ने बता दिया है कि दर्शकों को किस स्तर की फ़िल्में चाहिए। उन्होंने कहा, "दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने के लिए आपको ऐसी ही फ़िल्में बनानी होंगी। इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप इन्हें किस भाषा में बना रहे हैं। सिर्फ छोटी सोच के लोग ही भाषा के आधार पर सिनेमा में अंतर करेंगे। भाषा की कोई बाधा नहीं है, यह सिर्फ दिमाग में मौजूद है।"
'तुलसीदास जूनियर' का प्रमोशन कर रहे दलीप
दलीप ताहिल इन दिनों अपनी फिल्म 'तुलसीदास जूनियर' के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो सोमवार को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। यह दिवंगत राजीव कपूर की आखिरी फिल्म है, जो दलीप ताहिल के अच्छे दोस्त भी रहे हैं। मृदुल महेंद्र के निर्देशन वाली इस फिल्म में संजय दत्त की भी अहम भूमिका है।
और पढ़ें...
ऐश्वर्या राय ने 30 साल पहले महज इतने से रुपए में किया था काम, वायरल हो रहा 1992 का बिल
अक्षय कुमार ने फिर दिखाया बड़ा दिल, अब इस नेक काम के लिए दिए एक करोड़ रुपए
जब आधी रात अचानक कमरे में घुस आईं 7 साल बड़ी फराह खान, जानिए फिर करन जौहर ने क्या किया था?
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।