Deepika Padukon को रणवीर सिंह से है कई कंप्लेन, एक शिकायत पर तो Ranveer देते हैं मजेदार

Published : Dec 30, 2021, 07:35 PM ISTUpdated : Dec 31, 2021, 12:39 AM IST
Deepika Padukon को रणवीर सिंह से है कई  कंप्लेन, एक शिकायत पर तो Ranveer देते हैं मजेदार

सार

हर पत्नी की तरह दीपिका पादुकोण को भी अपने पति रणवीर सिंह से कई शिकायतें हैं। केबीसी के मंच पर अदाकारा ने बिग बी के सामने रणवीर की शिकायत की थी। वहीं एक इंटरव्यू में रणवीर ने दीपिका की शिकायत के बारे में बताया। 

मुंबई. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukon) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) बॉलीवुड के सबसे रोमांटिक जोड़ी में से एक हैं। शादी के तीन साल बाद भी दोनों एक दूसरे से इश्क का इजहार सरेआम करते नजर आते हैं। हाल ही में इनकी फिल्म 83 रिलीज हुई। इस फिल्म में रणवीर सिंह की दमदार एक्टिंग की खूब तारीफ हुई। वहीं दीपिका भी कपिल देव की वाइफ रोमी भाटिया के रोल को बखूबी निभाया। रील लाइफ की तरह रियल लाइफ में दोनों पति-पत्नी के रूप में एक-दूसरे को पाकर बेहद खुश हैं। लेकिन हर पत्नी की तरह दीपिका को भी अपने पति से कुछ शिकायतें हैं जिसे वो कभी-कभी पब्लिक मंच पर बोल देती हैं। तो कभी रणवीर सिंह खुद दीपिका की शिकायत को जगजाहिर करते हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि ये शिकायत बहुत बड़ी है तो बिल्कुल गलत हैं। ये शिकायतें प्यार वाली है।

एक अंग्रेजी वेबसाइट को दिए गए इंटरव्यू में रणवीर सिंह ने कहा कि दीपिका पादुकोण को लगता है कि मैं हर 6 महीने में बदल जाता हूं। इसके पीछे की वजह एक्टर ने बताते हुए कहा, 'मैं किरदार निभाने के लिए  बारिकी से निरीक्षण करता हूं। ये सब मेरे अंदर बदलाव भी करते हैं। जिस देखकर मेरी वाइफ प्यार से शिकायत करती है कि  मुझमें हर 6-8 महीने में एक नया इंसान पाती हैं।'

रणवीर दीपिका को देते हैं फनी जवाब

दीपिका की इस शिकायत पर रणवीर सिंह का जवाब मजेदार होता है। मैं इस पर मजाक में कहता हूं किये बदलाव लाइफ को मजेदार बनाते हैं। इसका एक फायदा ये भी है कि तुम (दीपिका) एक ही व्यक्ति से बोर भी नहीं होगी।

दीपिका ने बिग बी के सामने की थी रणवीर की शिकायत

इससे पहले केबीसी के मंच पर दीपिका पादुकोण ने अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) के सामने अपने पति की शिकायत की थी। उन्होंने बिग बी को कहा कि उन्होंने(रणवीर सिंह) मुझसे प्रॉमिस किया था कि वो एक दिन मेरे लिए ब्रेकफास्ट बनाएंगे। आज तक ऐसा नहीं हुआ है। 

ब्रेकफास्ट बनाने का वादा किया था रणवीर ने

जिस पर बिग बी ने रणवीर सिंह को फोन मिला और कहा किआपकी पत्नी शिकायत कर रही हैं। इसपर रणवीर कहते हैं 'बेबी वॉर्म रिगार्ड्स देने की जगह तुम मेरी शिकायत कर रही हो कमाल है यार', इसके बाद बिग बी कहते हैं कि 'आप खाना नहीं बनाते हैं वे इतने सालों से कह रही हैं।' जिसके बाद रणवीर खुश होकर कहते हैं, 'अब बच्चन साहब ने बोल दिया है अब तुम्हें गोद में बैठा कर ऑमलेट खिलाऊंगा।' सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हुआ था। 

और पढ़ें:

कभी पहाड़ों में तो कभी समंदर के बीच एडवेंचर करती दिखीं Sara Ali khan,एक्ट्रेस ने 2021 की जिंदगी पर बनाया Video

Bigg Boss 15 : Rashami Desai को देख खुद को काबू नहीं कर पाए उमर रियाज, फिर मांगी माफी, देखें Video

Shraddha Kapoor डिजाइनर साड़ी पहन कर बिखेरा हुस्न का जलवा, तस्वीरें देख फैंस की बढ़ी धड़कनें

PREV

Recommended Stories

कौन सी हैं रणवीर सिंह की 7 टॉप वीकेंड ओपनर फिल्में, लिस्ट में इस No. पर 'धुरंधर' का नाम
आ रहा आमिर खान की उस ब्लॉकबस्टर का सीक्वल, जिसने 2009 में मचाया था भौकाल