Deepika padukon ने अपने फिल्मी सफर का वीडियो शेयर कर जीवन को लेकर दिया बड़ा ज्ञान,फैंस को पसंद आया उनका अंदाज

Published : Jan 05, 2022, 08:38 PM ISTUpdated : Jan 05, 2022, 08:53 PM IST
Deepika padukon ने अपने फिल्मी सफर का वीडियो शेयर कर जीवन को लेकर दिया बड़ा ज्ञान,फैंस को पसंद आया उनका अंदाज

सार

नेशनल लेवल की बैडमिंटन प्लेयर से दीपिका पादुकोण का बॉलीवुड स्टार बनने तक का सफर ज्यादा मुश्किल नहीं रहा। अपनी दिल की सुनने वाली अदाकार एक एक करके बुलंदी की सीढ़ियां चढ़ती गई। आज उनको चाहने वाले पूरी दुनिया में मौजूद हैं।

मुंबई. दीपिका पादुकोण (Deepika padukon) बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी एक अलग पहचान कायम कर चुकी हैं। पूरी दुनिया में उनके करोड़ो दीवाने हैं।  नेशनल लेवल की बैडमिंटन प्लेयर से दीपिका का बॉलीवुड स्टार बनने तक का सफर ज्यादा मुश्किल नहीं रहा। अपनी दिल की सुनने वाली अदाकार एक एक करके बुलंदी की सीढ़ियां चढ़ती गई। हालांकि एक दौर उनके जीवन में जब वो डिप्रेशन की शिकार हो गई थी। जिससे उन्होंने मजबूती से मुकाबला किया। दीपिका पादुकोण अपने जन्मदिन (Deepika padukon birthday) पर अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है।

दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो एक के बाद एक अवॉर्ड लेती दिख रही हैं। इसके बाद वो कुछ बातें फैंस के साथ-साथ साझा करती हैं। इस वीडियो को शेयर करके एक्ट्रेस ने लिखा, 'जब आप अपने आनंद का अनुसरण करते हैं तो आप उस रास्ते पर अपने आपको रखते हैं जो हर  समय वहां रहा है..और जिस जीवन को आपको जीना चाहिए, वह वह जीवन है जिसे आप जी रहे हैं। तो अपने परमआनंद को देखें..डरिए मत। और दरवाजे खुलेंगे जहां आप कभी नहीं जानते थे कि वे...।'

डिप्रेशन से एक वक्त दीपिका हुई थी पीड़ित

दीपिका पादुकोण 2014 में डिप्रेशन की शिकार हो चुकी हैं। वो अपनी इस बीमारी पर खुलकर बात करती हैं और लोगों को सलाह भी देती हैं। उन्होंने इंटरव्यू में बताया था कि मैं रोने के लिए कोना ढूंढती थी। ऐसा लगता था कि मेरे जीवन में अब कुछ बचा ही नहीं है। लेकिन दीपिका ने इसका मुकाबला किया और आज वो प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ में भी खुश हैं।

दीपिका की फिल्म 25 जनवरी को होने वाली है रिलीज 

बता दें कि नए साल में दीपिका की सबसे पहली फिल्म जो रिलीज होने जा रही है, उसका नाम गहराइयां (Gehraiyaan) है। यह 25 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. इस फिल्म में दीपिका सिद्धांत चतुर्वेदी के अपोजिट नजर आएंगी।

और पढ़ें:

31 साल की उम्र में हॉलीवुड की इस फेमस एक्ट्रेस का हुआ निधन, सदमे में करोड़ों चाहनेवाले

Ranveer Singh ने समंदर में नहाती हुई Deepika Padukon की तस्वीर शेयर कही फनी बात, फैंस लेने लगे मजे

300 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी Allu Arjun की Pushpa अब ओटीटी पर होगी रिलीज, जानें क्या है तारीख

बीच सड़क पर Poonam Pandey शॉर्ट ड्रेस में किया कैट वॉक, रुक गई ट्रैफिक, अदाकारा को देख लोगों का हुआ बुरा हाल

PREV

Recommended Stories

कौन सी हैं रणवीर सिंह की 7 टॉप वीकेंड ओपनर फिल्में, लिस्ट में इस No. पर 'धुरंधर' का नाम
आ रहा आमिर खान की उस ब्लॉकबस्टर का सीक्वल, जिसने 2009 में मचाया था भौकाल