सार
कोरियन ड्रामा स्नोड्रॉप में किम मी शू सपोर्टिंग रोल में नजर आईं थी। हर तरफ उनकी एक्टिंग की तारीफ हो रही थी। 'स्नोड्रॉप' एक रोमांटिक मेलोड्रामा है, जो 1987 के लोकतंत्र समर्थक आंदोलन की पृष्ठभूमि पर आधारित है।
मुंबई. हॉलीवुड की फेमस स्टार किम मी शू (Kim Mi Soo) के प्रशंसक सदमे में हैं। उनकी फेवरेट एक्ट्रेस महज 31 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गईं। जी हां 5 दिसंबर यानी बुधवार को किम मी शू का निधन हो गया। हालांकि उनके मौत के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुई है। उनका पूरा परिवार इस घटना के बाद टूट गया है।
Taeneung Sungsim Funeral Home में किम मी शू का अंतिम संस्कार होगा। एक्ट्रेस के निधन ने परिवार समेत करोड़ो चाहने वाले बेहद ही दुखी हैं। कोरियन ड्रामा स्नोड्रॉप में वो सपोर्टिंग रोल में नजर आईं थी। हर तरफ उनकी एक्टिंग की तारीफ हो रही थी। 'स्नोड्रॉप' एक रोमांटिक मेलोड्रामा है, जो 1987 के लोकतंत्र समर्थक आंदोलन की पृष्ठभूमि पर आधारित है।
किम का जन्म साउथ कोरिया में 16 मार्च 1992 में हुआ था। कोरियन नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट्स में उन्होंने शिक्षा ली थी। किम ने एक्टिंग में अपना करियर बनाया। वो साल 2019 में दो फिल्में 'मेमोरीज' (Memories) और 'क्यूंगमी वर्ल्ड' (Kyungmi’s World) में नजर आई थी। इसके अलावा एक सीरीज Human Luwak में दिखाई दीं। इसके अलावा भी उन्होंने कई मूवी और सीरीज में काम किया। Hi Bye, Mama! और Into the Ring में वो अदाकारी दिखाती नजर आईं।
अब किम हमारे बीच नहीं हैं। लेकिन उनके परिवार प्राइवेसी चाहता है। फैमिली ने मीडिया से अपील की है कि वो किसी भी तरह की अटकलें और अफवाहों से बचे। ताकि सदमे में विलीन परिवार शांति से मृतक को याद कर सकें। इसके साथ किम मी शू की आत्मा को शांति मिले इसके लिए प्रार्थन करें।
और पढ़ें:
Ranveer Singh ने समंदर में नहाती हुई Deepika Padukon की तस्वीर शेयर कही फनी बात, फैंस लेने लगे मजे
300 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी Allu Arjun की Pushpa अब ओटीटी पर होगी रिलीज, जानें क्या है तारीख