प्रेग्नेंसी पर सवाल को लेकर भड़कीं दीपिका, बोलीं, मैं प्रेग्नेंट हुई तो 9 महीनों में सबको पता चल जाएगा

Published : Jan 06, 2020, 05:50 PM IST
प्रेग्नेंसी पर सवाल को लेकर भड़कीं दीपिका, बोलीं, मैं प्रेग्नेंट हुई तो 9 महीनों में सबको पता चल जाएगा

सार

दीपिका कि फिल्म 'छपाक' 10 जनवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म में दीपिका ने एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार निभाया है। इसमें उनके साथ एक्टर विक्रांत मैसी ने भी काम किया है। 

मुंबई। दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी मोस्टअवेटेड फिल्म 'छपाक' के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी सिलसिले में वो हाल ही में लखनऊ पहुंचीं, जहां उन्होंने एसिड अटैक सर्वाइवर्स के साथ फिल्म का प्रमोशन किया। इसी बीच, मीडिया से बातचीत के दौरान जब एक रिपोर्टर ने दीपिका से पर्सनल लाइफ से जुड़ा सवाल पूछ लिया तो वो भड़क उठीं। दरअसल, जब दीपिका से उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर सवाल पूछा गया तो वो भड़क गईं और फिर करारा जवाब दिया। 

प्रेग्नेंसी को लेकर दीपिका ने दिया ये जवाब : 
रिपोर्टर ने जब दीपिका से प्रेग्नेंसी को लेकर सवाल पूछा तो दीपिका बोलीं- ''क्या मैं आपको प्रेग्नेंट दिखाई देती हूं? मैं जब फैमिली प्लान करूंगी तो आपसे पूछ लूंगी। अगर आप परमिशन देंगे तभी मैं प्लान करूंगी। अगर मैं प्रेग्नेंट हुई तो आपको 9 महीनों में पता चल जाएगा।''

बता दें कि दीपिका और रणवीर सिंह ने 14 और 15 नवंबर 2018 को इटली के लेक कोमो में शादी की थी। दोनों की शादी कोंकणी और सिंधी रीति-रिवाज से हुई थी। कपल की शादी को एक साल से ज्यादा हो चुके हैं, ऐसे में अक्सर मीडिया में दीपिका की प्रेग्नेंसी को लेकर खबरें आती रहती हैं। कुछ दिनों पहले दीपिका ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'क्या हम बच्चे चाहते हैं? मैं कहूंगी बिलकुल, हम दोनों को बच्चों से बेहद प्यार है लेकिन फिलहाल हमारा बेबी प्लानिंग का कोई इरादा नहीं है। हम दोनों इस समय सिर्फ अपने करियर पर फोकस करना चाहते हैं। ऐसे में यह सही नहीं होगा कि हम इस वक्त बेबी प्लान करें। 

 

दीपिका कि फिल्म 'छपाक' 10 जनवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म में दीपिका ने एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार निभाया है। इसमें उनके साथ एक्टर विक्रांत मैसी ने भी काम किया है। 

PREV

Recommended Stories

Year Ender 2025: इन 8 जोड़ियों की रोमांटिक केमिस्ट्री ने जीता दिल, एक का हर कोई हुआ दीवाना
Performers of the Year 2025: छावा से Dhurandhar तक, ये एक्टर बने साल के सबसे बड़े स्टार