प्रेग्नेंसी पर सवाल को लेकर भड़कीं दीपिका, बोलीं, मैं प्रेग्नेंट हुई तो 9 महीनों में सबको पता चल जाएगा

दीपिका कि फिल्म 'छपाक' 10 जनवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म में दीपिका ने एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार निभाया है। इसमें उनके साथ एक्टर विक्रांत मैसी ने भी काम किया है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 6, 2020 12:20 PM IST

मुंबई। दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी मोस्टअवेटेड फिल्म 'छपाक' के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी सिलसिले में वो हाल ही में लखनऊ पहुंचीं, जहां उन्होंने एसिड अटैक सर्वाइवर्स के साथ फिल्म का प्रमोशन किया। इसी बीच, मीडिया से बातचीत के दौरान जब एक रिपोर्टर ने दीपिका से पर्सनल लाइफ से जुड़ा सवाल पूछ लिया तो वो भड़क उठीं। दरअसल, जब दीपिका से उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर सवाल पूछा गया तो वो भड़क गईं और फिर करारा जवाब दिया। 

प्रेग्नेंसी को लेकर दीपिका ने दिया ये जवाब : 
रिपोर्टर ने जब दीपिका से प्रेग्नेंसी को लेकर सवाल पूछा तो दीपिका बोलीं- ''क्या मैं आपको प्रेग्नेंट दिखाई देती हूं? मैं जब फैमिली प्लान करूंगी तो आपसे पूछ लूंगी। अगर आप परमिशन देंगे तभी मैं प्लान करूंगी। अगर मैं प्रेग्नेंट हुई तो आपको 9 महीनों में पता चल जाएगा।''

Latest Videos

बता दें कि दीपिका और रणवीर सिंह ने 14 और 15 नवंबर 2018 को इटली के लेक कोमो में शादी की थी। दोनों की शादी कोंकणी और सिंधी रीति-रिवाज से हुई थी। कपल की शादी को एक साल से ज्यादा हो चुके हैं, ऐसे में अक्सर मीडिया में दीपिका की प्रेग्नेंसी को लेकर खबरें आती रहती हैं। कुछ दिनों पहले दीपिका ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'क्या हम बच्चे चाहते हैं? मैं कहूंगी बिलकुल, हम दोनों को बच्चों से बेहद प्यार है लेकिन फिलहाल हमारा बेबी प्लानिंग का कोई इरादा नहीं है। हम दोनों इस समय सिर्फ अपने करियर पर फोकस करना चाहते हैं। ऐसे में यह सही नहीं होगा कि हम इस वक्त बेबी प्लान करें। 

 

दीपिका कि फिल्म 'छपाक' 10 जनवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म में दीपिका ने एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार निभाया है। इसमें उनके साथ एक्टर विक्रांत मैसी ने भी काम किया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

एक साथ 5 युद्ध कर रहे इजराइल के ताकत की INSIDE कहानी
PM Modi LIVE: हरियाणा के पलवल में एक सार्वजनिक बैठक
7000 km का सफर तय करेगी 'वायु वीर विजेता' कार रैली, 50 से अधिक वायु योद्धा लेंगे हिस्सा
LIVE: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों और कोचों के लिए सम्मान कार्यक्रम
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई