अब धर्मेंद्र के घर में तीन-तीन लोगों को हुआ कोरोना, जानें 85 साल के एक्टर का हाल

देशभर में जहां कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाया जा रहा है। वहीं, कोविड 19 वायरस एक बार फिर से अपने पैर पसारने में लगा हुआ है। प्रतिदिन देशभर में तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। पिछले तीन दिनों में कई बड़े स्टार्स कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 26, 2021 9:52 AM IST

मुंबई. देशभर में जहां कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाया जा रहा है। वहीं, कोविड 19 वायरस एक बार फिर से अपने पैर पसारने में लगा हुआ है। प्रतिदिन देशभर में तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। पिछले तीन दिनों में कई बड़े स्टार्स कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। इनमें आमिर खान, आर माधवन और मिलिंद सोमन जैसे स्टार शामिल हैं। अब एक्टर धर्मेंद्र के घऱ में काम करने वाले तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद 85 साल के एक्टर ने भी अपना कोरोना टेस्ट करवाया। हालांकि, उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 

देओल परिवार ने चैन की सांस 

Latest Videos

धर्मेंद्र के रिपोर्ट नेगेटिव आने से देओल परिवार ने चैन की सांस ली है। घर में स्टाफ के हुए कोरोना संक्रमण और खुद की रिपोर्ट नेगेटिव आने को लेकर धर्मेंद्र ने एक इंटरव्यू दिया है। एक्टर ने कहा, कि 'ईश्वर की मुझ पर दया रही है। मेरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मुझे सच में नहीं पता कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर की वजह क्या हो रहा है। ये बहुत ही खतरनाक है।'

धर्मेंद्र ने आगे कहा कि 'परिस्थितियां बहुत जल्द ही नियंत्रण में होनी चाहिए, नहीं तो चीजें हाथ से निकल जाएंगी।' वहीं, सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि 'घर में जिन लोगों को कोरोना हुआ है, अब वो ठीक हैं, उन सभी लोगों को परिवार सभी सदस्यों से दूर अलग-अलग क्वारंटीन कर दिया गया है। धर्मेंद्र ही वो सबकुछ कर रहे हैं जिससे उनका परिवार सुरक्षित रहे।'

इस दिन एक्टर ने लगवाई थी कोरोना वैक्सीन 

बता दें कि धर्मेंद्र ने पिछले शनिवार यानी 20 मार्च को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगवाया था। इसकी तस्वीर भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने अपने फैंस से भी कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की थी।

धर्मेंद्र ने फैंस से की थी अपील 

धर्मेंद ने तस्वीर शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा था,'जोश आ गया और मैं निकल गया वैक्सीन लेने। ये कोई दिखावा नहीं है, दोस्तों में आपको इसके लिए जागरुक कर रहा हूं। प्लीज अपना ध्यान रखें।'

Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा चुनाव 2024 क्यों बुरी तरह हारी कांग्रेस? जानें 10 सबसे बड़े कारण । Election Result
Bigg Boss LIVE Updates 🔴 गरमागरम बहस, फ़्लर्टी एक्सचेंज और ड्रामा सामने आया |
हरियाणा में BJP ने तोड़ा 57 सालों का रिकॉर्ड: हिट हुआ फॉर्मूला, 60 नए कैंडिडेट्स में से भी 34 जीते
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
LIVE: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 | ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट