86 साल के Dharmendra अपने फॉर्महाउस में लगवा रहे प्याज, खेती बाड़ी को लेकर एक्टर ने बताया फ्यूचर प्लान

बॉलीवुड के हीमैन यानी धर्मेन्द्र (Dharmendra) का ज्यादातर वक्त अपने फॉर्महाउस में ही बीतता है। धर्मेन्द्र ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने फॉर्महाउस के पास खेतों में प्याज लगवाते दिख रहे हैं। इस दौरान धर्मेन्द्र खेत में काम करने वाले मजदूरों से बात करते दिख रहे हैं।

मुंबई। बॉलीवुड के हीमैन यानी धर्मेन्द्र (Dharmendra) का ज्यादातर वक्त अपने फॉर्महाउस में ही बीतता है। धर्मेन्द्र ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने फॉर्महाउस के पास खेतों में प्याज लगवाते दिख रहे हैं। इस दौरान धर्मेन्द्र खेत में काम करने वाले मजदूरों से बात करते दिख रहे हैं। धर्मेन्द्र ने ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा- उम्मीद है कि आपको ये पसंद आया होगा। अगर नहीं तो इसे डिलीट कर दें। आप सभी को ढेर सारा प्यार, ख्याल रखें। ये कोरोना वायरस अब भी आपके आसपास अलग-अलग नामों से घूम रहा है।

वीडियो में धर्मेन्द्र (Dharmendra) खेत में काम कर रहे मजदूरों से बात करते हुए कहते हैं। प्याज लगा दो, इसके इसके बाद आलू लगाएंगे। आप सभी को प्यार, ऐसे ही दिल लगाके काम करते रहो। इस दौरान धर्मेन्द्र अपनी गाड़ी में बैठे नजर आ रहे हैं। वो कहते हैं- दोस्तों प्याज लगा रहा हूं। इसके बाद आलू, फिर बहुत कुछ करूंगा। मैं यहां 6 महीने बाद आया हूं तो सब काम करवा रहा हूं। धर्मेन्द्र के वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं। एक शख्स ने कहा- आपको इस तरह देखकर हिम्मत आ जाती है। आप हमेशा की तरह अब भी बेहद एनर्जेटिक हैं। 

Latest Videos

लोनावाला में स्थित है धर्मेन्द्र का फॉर्महाउस : 
बता दें कि धर्मेंद्र (Dharmendra) का ये फॉर्महाउस 100 एकड़ में फैला है। वे अपने फॉर्महाउस से जुड़े वीडियोज शेयर करते रहते हैं। इन वीडियोज में ऊंचाई से बहता झरना और झील देखी जा सकती है। उनका फार्महाउस मुंबई के पास लोनावाला में स्थित है। उनके पास ढेर सारी गाय और भैंसे हैं। वे यहां ऑर्गेनिक खेती करते हैं। उनके फार्महाउस के आसपास पहाड़ और झरने हैं। साथ ही उनकी अपनी 1000 फीट गहरी झील भी है। एक इंटरव्यू के दौरान धर्मेंद्र ने कहा था, मैं जाट हूं और जाट जमीन और अपने खेतों से प्यार करता है। मेरा ज्यादातर समय लोनावाला स्थित अपने फार्म हाउस पर ही बीतता है। हमारा फोकस ऑर्गेनिक खेती पर है, हम चावल उगाते हैं।

जया बच्चन और शबाना आजमी संग दिखेंगे धर्मेन्द्र : 
बता दें कि धर्मेन्द्र (Dharmendra) की अगली फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' है। फिल्म में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) लीड रोल में नजर आएंगे। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में शबाना आजमी और जया बच्चन भी हैं। यह 2022 में रिलीज होने वाली है। शबाना आजमी के साथ काम करने को लेकर धर्मेन्द्र काफी एक्साइटेड हैं। कुछ दिनों पहले धर्मेन्द्र ने शबाना के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। इसके साथ उन्होंने लिखा था- शबाना के साथ बनते-बनते...एक तस्वीर अधूरी रह गई। दरअसल, धर्मेन्द्र ने एक इंटरव्यू में बताया था कि हमने साथ में 'बिच्छू' नाम की एक फिल्म में काम किया था, लेकिन किसी वजह से सई परांजपे की ये फिल्म पूरी नहीं हो सकी थी। हालांकि, अब धर्मेन्द्र 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में उनके साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। 

ये भी पढ़ें-
जब इस शख्स ने धर्मेन्द्र के साथ की चीटिंग तो बरस पड़े सनी देओल, फिर डायरेक्टर से करवाया था ये काम


मम्मी Kareena Kapoor की गोद में हैरान-परेशान दिखा छोटा बेटा जेह, बार-बार पलटकर देखता रहा इन्हें

Salman Khan-Katrina Kaif और इन स्टार्स की क्रिसमस पर रिलीज हुई फिल्मों ने किया हंगामा, इस मूवी ने गाड़े झंडे

कभी Shilpa Shetty की गोद में तो कभी हाथ छुड़ा कर भागती दिखी नन्हीं समीशा, वायरल हो रहीं मां बेटी की Cute Photo

करीना कपूर फैमिली के साथ Christmas मनाने पहुंचीं अमृता के घर, बेटे अरहान के साथ ग्लैमरस अंदाज में दिखीं मलाइका

आर्यन खान ड्रग्स केस के बाद पहली बार Suhana Khan आईं नजर, दोस्तों संग किया नाइट आउट, वायरल हो रही तस्वीरें

Rohman Shawl से पहले इन 10 से इश्क फरमा चुकी है Sushmita Sen, किसी के साथ भी नहीं टिक पाया रिश्ता

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़