- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- मम्मी Kareena Kapoor की गोद में हैरान-परेशान दिखा छोटा बेटा जेह, बार-बार पलटकर देखता रहा इन्हें
मम्मी Kareena Kapoor की गोद में हैरान-परेशान दिखा छोटा बेटा जेह, बार-बार पलटकर देखता रहा इन्हें
मुंबई. शनिवार को दुनियाभर में क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। आमजन से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस दौरान पार्टी ऑर्गेनाइज की और जमकर सेलिब्रेट किया। हर साल की तरह इस साल भी कपूर खानदान ने क्रिसमस मनाया। इस बार शशि कपूर (Shashi Kapoor) के बेटे कुणाल कपूर (Kunal Kapoor) ने अपने घर पर पार्टी दी। पार्टी में कपूर खानदान से जुड़े कई मेंबर्स शामिल हुए। करीना कपूर (Kareena Kapoor)भी पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और दोनों बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) और जेह अली खान (Jeh Ali Khan) के साथ पहुंची। इनकी कई सारी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आपको बता दें कि जेह के लिए ये पहला मौका था जब उसने मम्मी-पापा और भाई के साथ फोटोग्राफर्स को पोज दिए। इस दौरान जेह का चेहरा देखने लायक था। वे काफी हैरान-परेशान दिखा। उसे समझ ही नहीं आ रहा था कि आखिर हो क्या रहा। नीचे देखे क्रिसमस मनाने कुणाल कपूर के घर पहुंचे कपूर खानदान के सदस्यों की फोटोज...

जेह अली खान ने मम्मी करीना कपूर की गोद में कैमरामैन को पेज दिए। जेह अभी 10 महीने के है और उन्हें अभी इस बात की समझ नहीं है कि कैमरा कैसे पेस किया जाता है। वे ये सब देखकर काफी शॉक्ड नजर आए। इतना ही नहीं वे बार-बार पलटकर फोटोग्राफर्स को ही देख रहे थे।
मम्मी कपूर की गोद में जेह अली खान बेह क्यूट नजर आ रहे थे। उन्होंने हल्के नीले रंग का शर्ट और जीन्स पहन रखी थी। इनस दौरान जेह यहां-वहां देख रहे थे।
करीना कपूर और सैफ अली खान इस दौरान काफी खुश नजर आए। सैफ ने कैमरामैन को देखकर हाथ भी हिलाया। वहीं, करीना भी बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी।
बेटे जेह अली खान को गोद में लिए करीना कपूर इस दौरान किसी बात को लेकर हंसती नजर आई। वहीं, जेह मम्मी की गोद में हाथ हिलाते दिखे। करीना ने इस दौरान काली शर्ट और स्कीन कलर की पैंट पहन रखी थी।
करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) मम्मी बबिता और बेटी समायरा कपूर के साथ क्रिसमस मनाने पहुंची। करिश्मा ने इस दौरान लाल रंग की ड्रेस कैरी कर रखी थी। उन्होंने कैमरामैन को देखकर हाथ भी हिलाया।
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) और नाति अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) भी कुणाल कपूर के घर क्रिसमस मनाने पहुंचे थे। अगस्त्य इस दौरान अपने हाथों में गिफ्ट लिए नजर आए।
नव्या नवेली नंदा इस दौरान पीले रंग की फ्रॉक और सफेजद जूते पहने नजर आई। वे अपनी कार में तेजी से उतरी और मुंह छुपाते हुए घर के अंदर चली गई।
करीना कपूर की बुआ रीमा जैन पति मनोज जैन के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट करने छोटे भाई के घर पहुंची। इस दौरान रीमा ने बढ़े ही स्टाइलिश अंदाज में फोटोग्राफर्स को पोज दिए।
अरमान जैन अपनी पत्नी अनीशा मल्होत्रा के साथ नजर आए। दोनों ने कैमरामैन को पोज दिए। बता दें कि अरमान अभी एक ही फिल्म में नजर आए।
ये भी पढ़ें-
Salman Khan-Katrina Kaif और इन स्टार्स की क्रिसमस पर रिलीज हुई फिल्मों ने किया हंगामा, इस मूवी ने गाड़े झंडे
Rohman Shawl से पहले इन 10 से इश्क फरमा चुकी है Sushmita Sen, किसी के साथ भी नहीं टिक पाया रिश्ता
आज आलीशान बंगले में रहने वाले Anil Kapoor कभी रहते थे गैराज में, इनकी छोड़ी फिल्मों से ऐसे बने स्टार
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।