Love Story से दोबारा डायरेक्शन की कमान संभालेंगे करन जौहर, इन दिग्गज स्टार्स संगबनाने जा रहे फिल्म

फिल्म निर्माता करन जौहर अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं। एक बार फिर वे डायरेक्शन करते हुए नजर आएंगे। मंगलवार को वे अपने नए प्रोजेक्ट की घोषणा करने वाले हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म एक लव स्टोरी और इसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल में होंगे।

मुंबई. फिल्म निर्माता करन जौहर (Karan Johar) अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं। एक बार फिर वे डायरेक्शन करते हुए नजर आएंगे। मंगलवार को वे अपने नए प्रोजेक्ट की घोषणा करने वाले हैं। इस बीच खबर है कि करन की इस फिल्म में शबाना आजमी (Shabana Azmi), धर्मेंद्र (Dharmendra) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) लीड रोल निभा सकते हैं। बता दें कि 5 साल बाद करन निर्देशन में हाथ आजमाने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म एक लव स्टोरी और इसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल में होंगे।


धर्मेंद्र फिल्म करने को तैयार
रिपोर्ट की मानें तो धर्मेंद्र से जब इस फिल्म को लेकर पूछा गया तो उन्होंने इसके लिए हामी भरी। उन्होंने कहा- हां, मैं फिल्म कर रहा हूं। मैं करन के साथ काम करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। यह पहली बार होगा जब धर्मेंद्र और शबानी आजमी करन जौहर के साथ काम करेंगे। जया बच्चन उवनके साथ फिल्म कभी खुशी कभी गम में काम कर चुकी है।

Latest Videos


रोमांटिक ड्रामा फिल्म
करन जौहर की यह फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा है। तीनों दिग्गज कलाकार फिल्म में अहम भूमिका निभाते दिखाई देंगे। फिल्म में तीनों दिग्गजों के बीच एक लव ट्रायंगल दिखाई देंगा। धर्मेंद्र रोमांटिक किरदार निभाते नजर आएंगे। बता दें कि धर्मा प्रोडक्शंस और धर्मा 2.0 के तहत कई प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है। धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी लॉन्च करने के बाद करन निर्देशक की कुर्सी पर वापस आ गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म इस साल सितंबर महीने में फ्लोर पर पा सकती है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules