Dharmendra ने शेयर की रसोइए की बेटी की फोटो, लोग बोले- पूरी दुनिया यूं ही आपको सबसे खूबसूरत इंसान नहीं कहती

बॉलीवुड में हीमैन के नाम से मशहूर धर्मेंद्र (Dharmendra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। 86 साल की उम्र में भी धर्मेन्द्र आए दिन अपने फॉर्महाउस से जुड़ी फोटो और वीडियोज शेयर करते हैं। धर्मेंद्र ने हाल ही में अपने फॉर्महाउस में काम करने वाले कुक की एक तस्वीर शेयर की है।

मुंबई। बॉलीवुड में हीमैन के नाम से मशहूर धर्मेंद्र (Dharmendra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। 86 साल की उम्र में भी धर्मेन्द्र आए दिन अपने फॉर्महाउस से जुड़ी फोटो और वीडियोज शेयर करते हैं। धर्मेंद्र ने हाल ही में अपने फॉर्महाउस में काम करने वाले कुक की एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो को शेयर करते हुए धर्मेन्द्र ने लिखा- अदिति! मेरी प्यारी गुड़िया, मेरे फार्महाउस पर मेरे कुक की बेटी। इस फोटो में अदिति फार्महाउस के पास ही बनी एक खूबसूरत जगह पर खड़े होकर पोज दे रही हैं। धर्मेंद्र की इस पोस्ट पर उनके फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। 

धर्मेंद्र (Dharmendra)  के फैन ने एक पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें अदिति धर्मेंद्र के साथ मिलकर खेतों में काम करती दिख रही है। इस वीडियो को शेयर करते हुए शख्स ने लिखा- आपका और अदिति का वीडियो जो लॉकडाउन के वक्त का है। आपने अपने फार्महाउस में छठ पूजा का इंतजाम किया था लॉकडाउन में अपने बिहारी मजदूर भाइयों के लिए। आपने लॉकडाउन में भरपूर ख्याल रखा अपने घर के मेंबर्स की तरह। एक और शख्स ने लिखा- पूरी दुनिया का सबसे खूबसूरत इंसान ऐसे ही नहीं कहा जाता आपको। आपकी यही दरियादिली की वजह से सब लोग आपको उतना ही चाहते हैं लव यू सो मच गुरुदेव। 

Latest Videos

कुछ दिनों पहले ही धर्मेन्द्र (Dharmendra) ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो  खेत में काम कर रहे मजदूरों से बात करते हुए कहते हैं- प्याज लगा दो, इसके इसके बाद आलू लगाएंगे। आप सभी को प्यार, ऐसे ही दिल लगाके काम करते रहो। इस दौरान धर्मेन्द्र अपनी गाड़ी में बैठे नजर आते हैं। वो कहते हैं- दोस्तों प्याज लगा रहा हूं। इसके बाद आलू, फिर बहुत कुछ करूंगा। मैं यहां 6 महीने बाद आया हूं तो सब काम करवा रहा हूं। धर्मेन्द्र के वीडियो पर लोगों ने जमकर कमेंट किए थे। एक शख्स ने कहा था- आपको इस तरह देखकर हिम्मत आ जाती है। आप हमेशा की तरह अब भी बेहद एनर्जेटिक हैं। 

लोनावाला में स्थित है धर्मेन्द्र का फॉर्महाउस : 
बता दें कि धर्मेंद्र (Dharmendra) का ये फॉर्महाउस 100 एकड़ में फैला है। वे अपने फॉर्महाउस से जुड़े वीडियोज शेयर करते रहते हैं। इन वीडियोज में ऊंचाई से बहता झरना और झील देखी जा सकती है। उनका फार्महाउस मुंबई के पास लोनावाला में स्थित है। उनके पास ढेर सारी गाय और भैंसे हैं। वे यहां ऑर्गेनिक खेती करते हैं। उनके फार्महाउस के आसपास पहाड़ और झरने हैं। साथ ही उनकी अपनी 1000 फीट गहरी झील भी है। एक इंटरव्यू के दौरान धर्मेंद्र ने कहा था, मैं जाट हूं और जाट जमीन और अपने खेतों से प्यार करता है। मेरा ज्यादातर समय लोनावाला स्थित अपने फार्म हाउस पर ही बीतता है। हमारा फोकस ऑर्गेनिक खेती पर है, हम चावल उगाते हैं।
 

ये भी पढ़ें :
86 साल के Dharmendra अपने फॉर्महाउस में लगवा रहे प्याज, खेती बाड़ी को लेकर एक्टर ने बताया फ्यूचर प्लान

सबके सामने पति संग कभी रोमांटिक तो कभी शरमाती दिखी Neha Kakkar, खुले बाल-बिना मेकअप आई नजर, ये भी दिखे

New Year 2022: Ranbir Kapoor-Alia Bhatt से Sidharth Malhotra- Kiara Advani तक, यहां मनाएंगे जश्न

Maine Pyar Kiya @ 32: Bhagyashree के कारण बेरोजगार हो गए थे Salman Khan, इतने महीने बैठे रहे बेकार

एक ही दिन आता है Rajesh Khanna और उनकी बेटी Twinkle का जन्मदिन, ये जोड़ियां भी सेम डेट पर शेयर करती हैं बर्थडे​​​​​​​

तो इसलिए Akshay Kumar को सिर्फ 15 दिन का BF बनाया था Twinkle Khanna, फिर जो हुआ वो था हैरान करने वाला

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts