13 साल बाद इस फिल्म की सीक्वल में फिर साथ नजर आएंगे धर्मेंद्र, सनी और बॉबी देओल, जल्द शुरू होगी शूटिंग

Published : Oct 26, 2020, 06:46 PM IST
13 साल बाद इस फिल्म की सीक्वल में फिर साथ नजर आएंगे धर्मेंद्र, सनी और बॉबी देओल, जल्द शुरू होगी शूटिंग

सार

रिपोर्ट्स की मानें तो लगभग 13 बाद देओल्स की तिकड़ी फिल्म के सीक्वल 'अपने 2' में एक बार स्क्रीन पर दिखाई देगी। एक रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म का सीक्वल अगले साल फ्लोर पर जाने के लिए पूरी तैयार है। अनिल शर्मा इस फिल्म की सीक्वल को डायरेक्ट करेंगे। फिल्म की स्क्रिप्ट को भी लॉक कर दिया गया है। फिल्म की शूटिंग मार्च या अप्रैल 2021 में शुरू होगी। फिल्म की शूटिंग मुंबई और लंदन में होगी।

मुंबई. धर्मेंद्र (dharmendra) अपने बेटे सनी देओल (sunny deol) और बॉबी देओल (bobby deol) के साथ 2007 में आई फिल्म 'अपने' में नजर आए थे। इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में कैटरीना कैफ, शिल्पा शेट्टी और किरण खेर लीड रोल में थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी। वहीं, ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो लगभग 13 बाद देओल्स की तिकड़ी फिल्म के सीक्वल 'अपने 2' में एक बार स्क्रीन पर दिखाई देगी। एक रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म का सीक्वल अगले साल फ्लोर पर जाने के लिए पूरी तैयार है। अनिल शर्मा इस फिल्म की सीक्वल को डायरेक्ट करेंगे। फिल्म की स्क्रिप्ट को भी लॉक कर दिया गया है। फिल्म की शूटिंग मार्च या अप्रैल 2021 में शुरू होगी। फिल्म की शूटिंग मुंबई और लंदन में होगी।


'अपने' फिल्म की बात करें तो फिल्म में धर्मेंद्र ने एक पूर्व-मुक्केबाज बलदेव चौधरी की भूमिका निभाई थी, जो अपने रियल और रील लाइफ बेटों सनी और बॉबी उर्फ ​​अंगद और करण को बॉक्सिंग के लिए आगे बढ़ाना चाहता हैं। 


बॉबी देओल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'आश्रम' के चलते सुर्खियों में हैं। इस सीरीज का दूसरा सीजन अगले महीने की 11 तारीख को रिलीज होगा। वहीं सनी देओल इन दिनों राजनीति में अपना हाथ अजमा रहे हैं और दोनों स्टार्स के पापा धर्मेंद्र कोरोना की महामारी के बीच अपने फार्म हाउस पर वक्त बिता रहे हैं। 
 

PREV

Recommended Stories

Border 2 Teaser कितने बजे आएगा, जानिए सबसे पहले कौन कहां इसे देख पाएगा?
क्या 'पठान 2' में शाहरुख खान के साथ-साथ साउथ के इस सुपरस्टार की होने वाली है एंट्री?