VIRAL PHOTO: क्या हज यात्रा के दौरान आतंकवादी से मिले थे आमिर खान? मौलाना ने कहा- अब तक उनके मैसेज आते हैं

आमिर खान स्टारर 'लाल सिंह चड्ढा' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।  हॉलीवुड फिल्म 'फ़ॉरेस्ट गंप' की इस हिंदी रीमेक को अद्वैत चंदन ने निर्देशित किया है और इसमें करीना कपूर की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. आमिर खान (Aamir Khan) की अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) का लगातार विरोध किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इसके बायकॉट की मांग उठा रहे हैं। इस बीच आमिर की एक पुरानी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने आतंकवादी संगठन जमात-ए- उल के सदस्य मौलाना तारिक जमील से मुलाक़ात की थी। इस तस्वीरो को जोर-शोर से इंटरनेट पर फैलाया जा रहा है और लोगों से आमिर की फिल्म का बहिष्कार करने की मांग की जा रही है। लेकिन सवाल यह है कि क्या वाकई आमिर के साथ नज़र आ रहा यह शख्स मौलाना तारिक ज़मील ही है और क्या वाकई वह आतंकवादी संगठन से ताल्लुक रखता है।

अक्टूबर 2012 की है वायरल तस्वीर

Latest Videos

जब गूगल पर इमेज सर्च की गई तो पता चला कि यह तो अक्टूबर 2012 में उस वक्त की है, जब आमिर खान अपनी अम्मी के साथ हज यात्रा पर गए थे। पाकिस्तान के पॉपुलर क्रिकेटर शाहिद अफरीदी भी वहां मौजूद थे और इत्तेफाक से मौलाना तारिक जमील भी हज यात्रा पर गए थे। यह पुष्टि होती है उस वक्त की कई न्यूज वेबसाइट खासकर पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट्स से। मसलन पाकिस्तान की सियाल न्यूज नाम की वेबसाइट ने यह तस्वीर साझा कर खबर फाइल की थी, जिसकी हैडलाइन 'आमिर खान ने मौलाना तारिक जमील और शाहिद अफरीदी से मुलाक़ात की' थी। यह भी स्पष्ट लिखा था कि उनकी यह मुलाक़ात सऊदी अरब में हज यात्रा के दौरान हुई। 

एक अन्य पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में लिखा था कि जिस वक्त आमिर खान अपनी मां जीनत हुसैन के साथ मक्का गए थे, उस वक्त वहां पाकिस्तानी म्यूजिक बैंड विटाल साइन के सदस्य जुनैद जमशेद भी परफॉर्म कर रहे थे। जुनैद ने अपने फेसबुक अकाउंट से आमिर, अफरीदी और मौलाना की तस्वीर साझा की थी। उन्होंने भी इसके कैप्शन में तीनों की मुलाक़ात का जिक्र किया था। 2016 में एक प्लेन क्रैश में जुनैद की मौत हो गई।

मौलाना ने भी  मानी आमिर से मुलाक़ात की बात

अब अगर आप गूगल या यूट्यूब पर मौलाना तारिक जमील आमिर खान सर्च करेंगे तो तो आपको एक वीडियो मिल जाएगा, जिसमें मौलाना आमिर के साथ मुलाक़ात का किस्सा बता रहे हैं। मौलाना बता रहे हैं, "आमिर खान से जब मेरी मुलाक़ात हुई तो मैंने कोई दीन की बात नहीं की, सिर्फ मोहब्बत थी। अब तक उनके मैसेज आते हैं। उनका मैसेज है कि मैं पहले कभी किसी से इतना प्रभावित नहीं हुआ, जितना आपने मुझे प्रभावित किया है। सिर्फ मोहब्बत। क्या मैंने कोई जादू किया? नहीं,  सिर्फ प्यार दिया। लोगों को प्यार दो, वे आपके करीब आएंगे।"

मौलाना ने वीडियो में यह भी बताया कि आमिर से उनकी मुलाक़ात हुई कैसे? वे कहते हैं, "जब मैं हज पर गया तो आमिर खान से मिलने का कोई रास्ता नहीं था। मैं उन्हें नहीं जानता था और न ही वे मुझे जानते थे। इसलिए मुझे उनसे मिलने का मौका नहीं मिल रहा था।  लेकिन अल्लाह ने शाहिद अफरीदी को भेज दिया. जो उनके दोस्त थे। मैंने उनसे फोन पर आमिर खान से मुलाक़ात के लिए कहा और उन्होंने यह करवा दी।

कहीं आतंकी संगठन जुड़े होने के सबूत नहीं

वैसे अगर इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी देखें तो कहीं भी यह नहीं कहा गया है कि मौलाना तारिक जमील आतंकवादी संगठन जमात-ए-उल से जुड़े हुए हैं।  दूसरी ओर हर जगह उन्हें धर्म गुरु बताया गया है। ऐसे में स्पष्ट होता है कि आमिर खान की यह पुरानी तस्वीर सिर्फ और सिर्फ उनके खिलाफ एजेंडे के लिए इस्तेमाल की गई है।

और पढ़ें....

TOPLESS फोटोशूट के लिए ऐसे तैयार हुईं उर्फी जावेद, VIDEO में तस्वीरें खींचने वाला भी दिख गया

SEX का ऐसा नशा कि कोई 13000 तो कोई 9000 महिलाओं के साथ बना चुका शारीरिक संबंध

फिल्म हिट होने के बाद 200 लोगों के साथ सोई थी यह एक्ट्रेस, 60 की उम्र किया चौंकाने वाला खुलासा

KBC से हर दिन करोड़पति बनते हैं अमिताभ बच्चन, जानिए पहले से 14वें सीजन तक कितनी रही बिग बी की फीस

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Assembly में Pravesh Verma ने कह दिया भाई, सीट से खड़े होकर चिल्लाई Atishi
Nagpur में PM Modi का ऐतिहासिक भाषण, आजादी के नायकों को लेकर क्या कहा, सुनिए
खूब हुई बात... नागपुर में PM Modi और संघ प्रमुख मोहन भागवत का अलग ही दिखा अंदाज
Amit Shah के सामने बोले Nitish Kumar- दो बार हुई गलती...अब नहीं, पर्टिये के लोग इधर-उधर कर दिए
Nagpur में PM Modi का Road Show, लोगों ने जमकर लगाए ‘Modi-Modi’ के नारे