कोरोना वायरस के डर से 97 साल के दिलीप कुमार को रखा गया आइसोलेशन में, पत्नी रख रहीं पूरा ख्याल

 कोरोना वायरस का डर देशभर के लोगों को सता रहा है। इसकी वजह से लोग अपने घरों में बंद हैं। ऐसे में इस खतरनाक वायरस के कहर से बचने के लिए दिलीप कुमार संक्रमण से बचने के लिए पूरी तरह से आइसोलेशन और क्वारेनटाइन में चले गए हैं।

मुंबई. कोरोना वायरस का डर देशभर के लोगों को सता रहा है। इसकी वजह से लोग अपने घरों में बंद हैं। ऐसे में इस खतरनाक वायरस के कहर से बचने के लिए दिलीप कुमार संक्रमण से बचने के लिए पूरी तरह से आइसोलेशन और क्वारेनटाइन में चले गए हैं। उन्होंने मंगलवार रात ट्वीट कर इसके बारे में बताया। साथ ही एक्टर ने बताया कि सायरा बानो उनका पूरा ध्यान रख रही हैं। बता दें, दिलीप कुमार 97 साल के हैं। बिगड़ी हालत के चलते उन्हें कई बार पहले अस्पताल में भी भर्ती कराया जा चुका है।

दिलीप कुमार ने किया ये ट्वीट

Latest Videos

दिलीप कुमार ने ट्वीट कर लिखा, 'कोरोना वायरस की वजह से मैं पूरी तरह से आइसोलेशन और क्वारेनटाइन में हूं। सायरा इसका पूरा ध्यान रख रही हैं कि मुझे किसी भी तरह का कोई इंफेक्शन न हो। बता दें, दिलीप कुमार की तबीयत लंबे समय से खराब चल रही है। बता दें, कोरोना वायरस की वजह से दुनिया भर में दहशत है। इस वायरस के चलते अब तक 6 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और इस वायरस से अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। भारत में भी अब तक 100 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को भी इस वायरस से काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

 

कोरोना का फिल्म इंडस्ट्री पर असर

कोरोना की वजह से कई सारी फिल्मों की रिलीज डेट टल गई है। फिल्मों और टीवी शोज की शूटिंग पर रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही इवेंट्स को भी रद्द कर दिए गए हैं। IMPPA, FWICE, IFTDA, WIFPA, IFPTC जैसी फिल्म बॉडीज ने कोरोना के चलते शूटिंग को बंद करने का फैसला किया है। मीडिया से बातचीत में IFDC,TV के चेयरमैन जेडी मजीठिया ने कहा, 'हमने टीवी सेक्टर्स के लिए भी अहम फैसला लिया है। बॉलीवुड और ओटीटी को शूट की जल्दी नहीं होती। उन्हें डेली एपिसोड नहीं देने होते, लेकिन सेफ्टी को देखते हुए हमने तय किया है कि शूट ना हों।'

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग