T Rama Rao Death: नहीं रहे अमिताभ बच्चन की फिल्म अंधा कानून के डायरेक्टर, 84 की उम्र में ली अंतिम सांस

जानेमाने डायरेक्टर टी रामा राव का निधन हो गया है। वे 84 साल के थे। उन्होंने चेन्नई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। परिवारवालों ने स्टेटमेंट जारी कर उनके निधन की जानकारी दी है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 20, 2022 6:07 AM IST / Updated: Apr 20 2022, 12:00 PM IST

मुंबई. बॉलीवुड के साथ ही साउथ की फिल्मों की कई फिल्मों को डायरेक्टर कर चुके टी रामा राव (T Rama Rao) का निधन हो गया है। वे 84 साल के थे। बता दें कि उन्होंने अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म अंधा कानून को डायरेक्टर किया था। वे लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे और उनका इलाज चेन्नई के एक अस्पताल में चल रहा था। बुधवार सुबह यानी 20 अप्रैल को उन्होंने अंतिम सांस ली।  परिवारवालों ने स्टेटमेंट जारी कर उनके निधन की खबर दी है। स्टेटमेंट में कहा गया- हमें ये बताते हुए दुख हो रहा है कि टी रामा राव अब इस दुनिया में नहीं रहे। बता दें कि उनका अंतिम संस्कार बुधवार शाम को ही चेन्नई में किया जाएगा। उन्होंने अपने लंबे करियर में कई हिट फिल्मों का निर्देशन किया।


1966 से थे सक्रिय
बता दें कि टी रामा राव एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 1966 में सक्रिय थे। वे करीब 2000 तक इंडस्ट्री में एक्टिव रहे। इसके बाद उन्होंने काम से ब्रेक ले लिया। बता दें कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1950 में अपने कजिन भाई टी प्रकाश राव के असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर की थी। फिल्म की बारिकियों को सीखने के बाद उन्होंने बतौर डायरेक्टर काम करना शुरू किया। 1977 में जया प्रदा की फिल्म यमगोला उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक मानी जाती है। उन्होंने तेलुगु फिल्म ब्रम्हाचारी, राजी वेदाले, अरमा प्रेमा, पचानी कपूरम, जीवन तरंगल, अनुराग देवता सहित कई फिल्मों का डायरेक्शन किया। उन्होंने साउथ के साथ ही बॉलीवुड फिल्मों का भी निर्देशन किया। उन्होंने अमिताभ बच्चन-रजनीकांत की फिल्म अंधा कानून, जीतेंद्र-रेखा की फिल्म एक ही भूल, मिथुन चक्रवर्ती-रेखा की फिल्म मुझे इंसाफ चाहिए, सुधा चंद्रन की फिल्म नाचे मयूरी सहित अन्य फिल्मों का डायरेक्शन किया। उन्होंने तकरीबन 70 से ज्यादा हिंदी और तेलुगु फिल्मों का डायरेक्शन किया था।

Latest Videos


अनुपम खेर ने जताया शोक
टी रामा राव के निधन पर अनुपम खेर ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर शोक व्यक्त करते हुए लिखा- फिल्म निर्माता और खास दोस्त टी रामा राव जी के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। मुझे उनके साथ आखिरी रास्ता और संसार जैसी फिल्मों में काम करने मौका मिला था। वे काफी दयालु और दिल के अच्छे व्यक्ति थे। उनके परिवार को  मेरी संवेदनाएं,ओम शांति। आपको बता दें कि टी रामा राव ने जीवन धारा, इंकलाब, ये देश, जॉन जानी जर्नादन, हकीकत, नसीब अपना-अपना, सदा सुहागन, दोस्ती दुश्मनी, इंसाफ की पुकार, खतरों के खिलाड़ी, मजबूर, सच्चाई की जीत, मुकाबला, रावण राज, जंग, बुंलदी, बेटी नं. वन जैसी फिल्मे बनाई थी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ