शाहरुख खान के सांता क्लॉस निकले राजकुमार हिरानी, 'डंकी' मूवी को लेकर बादशाह खान ने कही ये बात

Published : Apr 19, 2022, 07:20 PM IST
शाहरुख खान के सांता क्लॉस निकले राजकुमार हिरानी, 'डंकी' मूवी को लेकर बादशाह खान ने कही ये बात

सार

शाहरुख खान लंबे वक्त से बड़े पर्दे से दूर हैं। लेकिन वो बहुत जल्द सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं। उनकी अपकमिंग मूवी 'पठान'है जिसकी शूटिंग कर रहे हैं। इसके साथ ही वो राजकुमार हिरानी के साथ भी एक मूवी करने जा रहे हैं।

मुंबई. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार शाहरुख खान  (Shah Rukh Khan) की नई फिल्म की कंफर्म डिटेल सामने आ चुकी है। बॉलीवुड के 'बादशाह' खान राजकुमार हिरानी के साथ मूवी करने जा रहे हैं। जिसका नाम हैं 'डंकी' (Dunki)। इस मूवी का रिलीज डेट भी सामन आ गया है।

बॉलीवुड के दो बड़े दिग्गज एक मूवी में काम करने जा रहे हैं। जिसे लेकर फैंस बेहद उत्सुक हैं। डंकी टाइटल की घोषणा के साथ मेकर्स ने एक वीडियो शेयर करते हुए मूवी का रिलीज डेट बताया है। मजेदार वीडियो में शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी दिखाई देते हैं। वीडियो में शाहरुख खान राजकुमार हिरानी क मूवी 3 इडियट्स', 'मुन्नाभाई फ्रैंचाइज़ी', 'पीके' और 'संजू' को देखकर आहें भरते हैं। तभी राजकुमार हिरानी उनके पास आते हैं और बोलते हैं क्या देख रहे हो शाहरुख।

देखें डंकी मूवी को लेकर हिरानी और शाहरुख खान का वीडियो

फिर शाहरुख बोलते हैं सर मेरे लिए भी है कुछ ऐसा।तब हिरानी बोलते हैं,'सर है एक स्क्रिप्ट मेरे पास।' जिस पर एक्टर ने पूछा,'कॉमेडी है।' जिस पर डायरेक्टर बोलते हैं बहुत सारा।  इसके आगे क्या होता है इसके लिए ये वीडियो देखिए..

राजकुमार हिरानी की शाहरुख खान ने की तारीफ

इस वीडियो को शेयर करते हुए शाहरुख खान ने लिखा,'डियर राजकुमार हिरानी सर आप तो मेरे लिए सांता क्लॉस निकले। आप शुरू करो मैं टाइम पर पहुंच जाउंगा। एक्चुअली मैं तो सेट पर ही रहूंगा। अंत में आपके साथ काम करने के लिए विनम्र और उत्साहित महसूस कर रहा हूं। 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में आप सभी के लिए #Dunki ला रहा हूं।'

तापसी पन्नू के साथ पहली बार नजर आएंगे शाहरुख खान

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजकुमार हिरानी की यह मूवी'डॉन्की फ्लाइट' (Donkey Flight Issue) के कॉन्सैप्ट से जुड़ी होगी। इसका मतलब होता है किसी देश में अवैध तरीके से जानने की कोशिश करना।जियो स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स मिलकर डंकी बनाने जा रही है। इस मूवी में शाहरुख के ऑपोजिट तापसी पन्नू (taapsee pannu) नजर आएंगी।

और पढ़ें:

बेटा या बेटी किसके पिता बनना चाहते हैं रणवीर सिंह? सवाल के जवाब में दीपिका पादुकोण के हीरो ने कही ये बात

Kajal Aggarwal के घर गूंजी किलकारियां, 'सिंघम'फेम ने दिया अपने पहले बच्चे को जन्म

'राधे श्याम' के फ्लॉप होने के गम से बाहर निकले प्रभास, 'सालार' की शूटिंग में जुटे, सेट से फोटोज हुई लीक

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Sunny Deol की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाने वाली 6 फिल्में, क्या इनको पछाड़ पाएगी बॉर्डर 2?
Border 2 के हल्ले के बीच सलमान खान का धमाका, बैटल ऑफ गलवान को लेकर खेला माइंड गेम