ट्रोलर्स के निशाने पर आईं दिशा पाटनी, इस वजह से हुई उर्फी जावेद से तुलना

Published : Jul 02, 2022, 01:20 PM IST
ट्रोलर्स के निशाने पर आईं दिशा पाटनी, इस वजह से हुई उर्फी जावेद से तुलना

सार

जॉन अब्राहम (John Abraham), अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), दिशा पाटनी (Disha Patani) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) स्टारर फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' (Ek Villain Returns) का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर दिशा पाटनी कुछ नए अंदाज में नजर आई थीं। अब सोशल मीडिया पर उन्हें उनके इस लुक के लिए ट्रोल किया जा रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर दिशा पाटनी टोटल ब्लैक को-अर्ड आउटफिट्स में नजर आई थीं। इवेंट में उन्होंने बॉडी कॉन के साथ मैचिंग स्कर्ट पहना था। साथ में मैचिंग हील शूज भी कैरी किए थे। इस मौके पर वे पहले से थोड़ी अलग नजर आ रही थीं। हालांकि, अब जब इस इवेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं तो वे अपने फैशन के लिए नहीं बल्कि किसी और ही वजह से ट्रोल हो रही हैं।

फोटो वायरल होने के बाद लोगों ने बुलाया 'सर्जरी क्वीन'
दिशा के इस लुक को देखकर कई लोगों ने दावा किया है कि उन्होंने अपनी नाक और लिप्स की प्लास्टिक सर्जरी करवाई है। ऐसे में कई लोग उन्हें उनके इस नए लुक के लिए ट्रोल कर रहे हैं। दिशा को देख एक यूजर ने लिखा, 'आप पहले कितनी सुंदर लगती थीं, अब क्या हो गया?'। वहीं कुछ यूजर्स ने दिशा को प्लास्टिक सर्जरी की दुकान बताया है। एक यूजर ने तो दिशा की तुलना उर्फी जावेद से कर दी। उन्होंने लिखा, 'लोग उर्फी जावेद को ट्रोल कर रहे हैं और दिशा बोल रही हैं कि मैं भी हूं लाइन में।'

29 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि एक्शन, ड्रामा, रोमांस और सस्पेंस से भरपूर फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' 29 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को मोहित सूरी ने डायरेक्ट और एकता कपूर व भूषण कुमार ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म की कहानी एक ऐसे किलर की है जो एक तरफा प्यार में ठुकराए जाने वाले लड़कों का मसीहा बना हुआ है।

8 साल 9 फिल्में और सिर्फ 2 हिट
वर्कफ्रंट की बात करें तो दिशा ने साल 2015 में फिल्म तेलुगु फिल्म 'लोफर' से डेब्यू किया था। इसके बाद वे 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी', 'बागी 2', 'राधे' और 'भारत' जैसी फिल्मों में भी नजर आईं। आने वाले वक्त में वे सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 'योद्धा' में दिखाई देंगी। इसके अलावा उनके पास एकता कपूर के प्रोडक्शन की फिल्म 'के-टीना' और साउथ की एक और फिल्म 'प्रोजेक्ट के' भी है। अपने 8 साल के करियर में दिशा ने अब तक 9 फिल्में की हैं जिसमें से सिर्फ 2 फिल्में हिट रहीं।

और पढ़ें...

श्रीदेवी के बारे में इतनी बड़ी बात कह गईं तापसी पन्नू, 'शाबाश मिथु' के बजट के बारे में भी बोलीं

सबसे पहले चांद पर पहुंचे थे दारा सिंह, 'रॉकेट्री' से पहले बनी हैं ये स्पेस साइंस बेस्ड इंडियन फिल्में

इस स्टार को न्यूड देख चकराया सबका सिर, पोस्टर देख लोग देने लगे बद्दुआ

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2 को टक्कर देने फरवरी 2026 में आ रही ये 8 फिल्में, इन मूवी के बीच होगा क्लेश
Border 2 सिंगर के लिए Gadar 2 डायरेक्टर की अपील, Arijit Singh के संन्यास पर जानें क्या कहा