CBFC ने दिशा पाटनी- जॉन अब्राहम के SEX सीन पर चलाई कैंची, जानिए 'एक विलेन रिटर्न्स' से और क्या-क्या हटाया?

Published : Jul 24, 2022, 11:38 AM ISTUpdated : Jul 24, 2022, 12:55 PM IST
CBFC ने दिशा पाटनी- जॉन अब्राहम के SEX सीन पर चलाई कैंची, जानिए 'एक विलेन रिटर्न्स' से और क्या-क्या हटाया?

सार

सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन ने मोहित सूरी के निर्देशन में बनी 'एक विलेन रिटर्न्स' को U/A सर्टिफिकेट दिया है। हालांकि, इससे पहले बोर्ड ने कई सीन और डायलॉग्स पर आपत्ति जताते हुए उन्हें हटाने या बदलने का सुझाव दिया था। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. दिशा पाटनी (Disha Patani) अपकमिंग फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' (Ek Villain Returns) में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। मोहित सूरी (Mohit Suri) के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दिशा पाटनी ने बेहद हॉट सीन दिए हैं, जिनकी खूब चर्चा हो रही है। उन्होंने जॉन अब्राहम (John Abraham) के साथ एक सेक्स सीन भी दिया था, जिस पर सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने कैंची चला दी है।

कसाई की टेबल पर फिल्माया गया सीन
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, दिशा और जॉन के बीच यह सीन एक कसाई की टेबल पर फिल्माया गया था। सीन फिल्म के ट्रेलर में भी दिखाया गया है। लेकिन अगर ताजा रिपोर्ट्स नहीं हैं तो दर्शकों को यह सीन फिल्म में देखने को नहीं मिलेगा। 

फिल्म को मिला U/A सर्टिफिकेट
CBFC ने फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया है। हालांकि, इसमें जॉन अब्राहम और दिशा पाटनी के सेक्स सीन को मोडिफाई कराने के साथ इसमें कुछ और बदलाव भी कराए गए हैं। फिल्म से मेंटल, कुतिया, Bi**h और कमीना जैसे शब्द हटाकर इनकी जगह पर ऐसे शब्द लाने को कहा गया है, जिन्हें स्वीकार किया जा सके। CBFC की ओर से आरा ब्लेड से मर्डर, खून और मांस के सीन और शरीर के टुकड़ों वाले सीन को हटाने या उन्हें संशोषित करने के निर्देश हैं।

128.54 मिनट बची 'एक विलेन रिटर्न्स'
CBFC द्वारा सुझाए गए  करेक्शन और विवादित सीन हटाने के बाद  फिल्अम की वधि 128.54 मिनट बची है। बता दें कि फिल्म के पहले पार्ट यानी सिद्धार्थ मल्होत्रा( Siddharth malhotra), रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh), श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और आमना शरीर (Aamna Sharif) स्टारर 'एक विलेन' की अवधि भी लगभग 129 मिनट थी। 

29 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म

मोहित सूरी के निर्देशन में 'एक विलेन रिटर्न्स' का निर्माण एकता कपूर के बालाजी मोशन पिक्चर्स और भूषण कुमार के टी-सीरीज के बैनर तले हुआ है। फिल्म में दिशा और जॉन के अलावा अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) भी लीड रोल मे नज़र आएंगे। फिल्म में जेडी चक्रवर्ती की महत्वपूर्ण भूमिका है, जबकि रैपर बादशाह ने इसमें कमियों किया है। फिल्म 29 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

और पढ़ें...

साउथ इंडिया में SHAMSHERA का बेहद बुरा हाल, 20 लाख रुपए भी नहीं कमा पा रही रणबीर कपूर की फिल्म

45 साल की पॉपुलर TV एक्ट्रेस 7 महीने से छुपाए थी मां बनने की बात, अब सामने आकर बताई बड़ी वजह

हिमेश रेशमिया की जिंदगी का सबसे बड़ा दर्द: 37 साल पहले हुआ था कुछ ऐसा, जिसे याद कर वो अब भी रो पड़ते हैं

रणवीर सिंह के फोटोशूट को न्यूड कहा तो भड़कीं राखी सावंत, नंगी आंखें, बंदर..पता नहीं क्या क्या कह डाला

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Arijit Singh ने करियर के पीक पर क्यों छोड़ी प्लेबैक सिंगिंग, क्या है इसके पीछे वो बड़ा राज?
किस मजबूरी ने अर्चना पूरन सिंह से करवाईं सी-ग्रेड फिल्में, 33 साल बाद खोला पति का 1 बड़ा राज