
एंटरटेनमेंट डेस्क. जिस तरह उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने फैशन सेंस को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं, उसी तरह राखी सावंत (Rakhi Sawant) भी आए दिन अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहती हैं। राखी के फैंस को भी उनका यही बेबाक अंदाज पसंद आता है। हाल ही में राखी ने मुंबई में पैपराजी से बात करते हुए उर्फी जावेद की लगातार बढ़ती हुई लोकप्रियता पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि उर्फी को इंट्रोड्यूस करने वाली शख्स में ही हूं। इतना ही नहीं, राखी सावंत ने उर्फी जावेद को अपनी चेली तक बता दिया।
रणवीर सिंह भी उसकी तारीफ कर रहे हैं
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में राखी इस बारे में पैपराजी से बात करती नजर आ रही हैं। वीडियो में वे कहती हैं, 'उर्फी को मीडिया में लाने वाली ही मैं हूं। आप लोग जानते हैं की नहीं, सबसे पहले कहां मीडिया में थी वो। वो मेरी चेली है और अच्छे कदमों पर चल रही है, एकदम फैशन डिजाइनर आइकॉन बन गई है। आज कल तो उनकी तारीफ रणवीर सिंह भी कर रहे हैं।'
पूरा देश गाली देता है पर वो मेहनत कर रही है
इस वीडियो में राखी ने आगे कहा, 'उसे अच्छी तरह मालूम है कि उसको क्या पहनना है और क्या नहीं। उसको देश भर से गालियां मिल रही हैं फिर भी बेचारी कितनी मेहनत कर रही है। वो खुद को स्टाइल आइकन समझ रही है। कभी पत्ता पहनती है तो कभी पत्थर से बनी ड्रेस पहनती है। मैं हमेशा सोचती हूं ये सोती कब है। पूरे टाइम मेहनत करती रहती है।'
साड़ी पहनेगी या नहीं पहनेगी, मैं उससे उतना ही प्यार करूंगी
वहीं जब राखी से पूछा गया कि उर्फी जिस तरह के कपड़े पहनती हैं क्या उन्हें वो ठीक लगता है तो राखी बोलीं, 'मैं कौन होती हूं यह बताने वाली कि वो क्या सही पहनती है और क्या नहीं? वो आज साड़ी पहनेगी तब भी मैं उसको उतना ही प्यार करूंगी जितना कल साड़ी उतार देने पर करूंगी। देखिए मेहनत तो कर ही रही है लड़की। इंडस्ट्री में ना उसके कोई गॉडफादर हैं ना मेरा कोई गॉडफादर है। जब मैं इंडस्ट्री में आई थी, तो मैं भी काफी छोटे कपड़े पहनती थी, ऐसा कुछ नहीं है। आजकल तो ये आदिल साहब (राखी के बॉयफ्रेंड) मुझे छोटे कपड़े पहनने ही नहीं देते। कोने में लेके जाके सीधा धुलाई शुरू कर देते हैं।'
सोशल मीडिया यूजर्स बोले- जलने लगी है राखी
राखी के इस वीडियो पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने मजेदार कमेंट भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'सही लपेट कर मारा है मजाक-मजाक में।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'हा हा, मुझे तो इस लड़की से प्यार है। प्यार से बेइज्जती करती है। सामने वाले को फील भी न हो।' वहीं एक यूजर ने कमेंट किया, 'ओ राखी... क्या धोया है उर्फी को..' एक यूजर ने तो राखी को टैग करते हुए लिखा, 'जलने लगी हो अब तुम, पूरी लाइमलाइट उर्फी ले जा रही है इसलिए...'
और पढ़ें...
केआरके की गिरफ्तारी के बाद नाचते नजर आए करन जौहर, दीपिका पादुकोण बोलीं- 'इतना मजा क्यों आ रहा है'
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।