- Home
- Entertianment
- Bollywood
- बिकिनी में आलिया को देखकर की अभद्र टिप्पणी, सलमान को बताया भ्रष्ट, इन 10 विवादों के लिए पहचाने जाते हैं केआरके
बिकिनी में आलिया को देखकर की अभद्र टिप्पणी, सलमान को बताया भ्रष्ट, इन 10 विवादों के लिए पहचाने जाते हैं केआरके
- FB
- TW
- Linkdin
बनाई बॉलीवुड की सबसे वाहियात फिल्म 'देशद्रोही'
केआरके ने अपने पूरे करियर में बॉलीवुड की सिर्फ दो ही फिल्मों (देशद्रोही और एक विलेन) में काम किया है। इससे पहले वे एक भोजपुरी फिल्म 'मुन्ना पांडे बेरोजगार' में नजर आए थे जिसमें उन्होंने विलेन का रोल किया था। वे इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी थे। साल 2008 में उन्होंने 'देशद्रोही' नाम की एक बी ग्रेड फिल्म बनाई जिसके एक्टर और प्रोड्यूसर वे खुद थे। यह फिल्म अपने नेगेटिव रिव्यूज के लिए पहचानी जाती है और इसे बॉलीवुड की सबसे वाहियात फिल्मों में से एक कहा जाता है। इस फिल्म को महाराष्ट्र की सरकार ने बैन कर दिया था। इस साल अप्रैल में केआरके ने अनाउंस किया था कि वे इस फिल्म का दूसरा पार्ट लेकर आएंगे जो कि एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली 2' से भी बड़ा होगा।
बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट पर फेंक दी थी बोतल
'देशद्रोही' के बाद केआरके सलमान खान के टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' में पहुंचे। बिग बॉस के तीसरे सीजन में केआरके ने घर के अंदर खूब हंगामा मचाया। यहां तक की उन्होंने एक कंटेस्टेंट के ऊपर बोतल तक फेंक कर मार दी थी।
कंगना-ऋतिक के विवाद में बेवजह कूदे
केआरके कई बार फिल्मी सितारों को भला बुरा बोलने के कारण विवादों और चर्चा में रहे हैं। वे अक्सर दूसरों के विवाद में भी अपनी टांग अड़ाते हैं। कुछ ऐसा ही उन्होंने ऋतिक रोशन और कंगना रनोट के विवाद में किया था। इस पूरे विवाद से उनका कोई लेना देना नहीं था पर वो कभी ऋतिक तो कभी कंगना को लेकर कोई न कोई ट्वीट करते रहे।
पढ़ें ये खबर भी: ऋतिक रोशन ने लैपटॉप खोलकर दिखाए कंगना रनोट के प्राइवेट पिक्चर्स, केआरके ने अपने नए वीडियो में किया बड़ा दावा
सलमान खान ने जब ठोका मानहानि का केस
कंगना ही नहीं केआरके एक बार सलमान खान से भी भिड़ गए थे। उन्होंने कहा था कि सलमान खान भ्रष्ट हैं और अपनी ब्रांड बीइंग ह्यूमन के जरिए कई तरह के गैर कानूनी काम करते हैं। इसके बाद सलमान ने जब उन पर मानहानि का केस कर दिया तो इस पर केआरके ने कहा था सलमान उनसे नाराज हैं क्योंकि उन्होंने सलमान की फिल्म 'राधे' का खराब रिव्यू दिया था। इसके साथ ही केआरके ने यह भी कहा था कि सलमान से विवाद के दौरान गोविंदा और अर्जुन कपूर जैसे एक्टर्स उनके साथ हैं।
बने करन और अजय-काजोल के बीच लड़ाई की वजह
केआरके कई बड़े फिल्ममेकर्स को लेकर यह दावा कर चुके हैं कि वे उन्हें उनकी फिल्म का अच्छा रिव्यू करने के लिए पैसे देते हैं। 2016 में जब करन जौहर की फिल्म 'ए दिल है मुश्किल' और अजय देवगन की 'शिवाय' साथ रिलीज हुई थी तो उन्होंने दावा किया था कि करन ने उन्हें अपनी फिल्म की तारीफ और अजय की फिल्म की बुराई करने के लिए लाखों का ऑफर दिया है। उनका यह ट्वीट करन जौहर, अजय देवगन और करन की बेस्ट फ्रेंड रहीं काजोल के बीच में अनबन की बड़ी वजह बना था।
मीका ने बना दिया था केआरके को कुत्ता
केआरके ने एक बार एक वीडियो शेयर करते हुए सिंगर मीका सिंह की तुलना सुअर से की थी। साथ ही मीका को हवस का देवता बताया था। इसके जवाब में मीका ने उनपर एक गाना ही बना दिया था जिसका नाम था 'केआरके कुत्ता..।'
आलिया की बिकिनी पोस्ट पर सिद्धार्थ से उलझे
इसी तरह जब 2016 में आलिया भट्ट ने एक मैगजीन के कवर पेज के लिए बिकनी में फोटोशूट कराया था तो केआरके ने उसे लेकर कमेंट किया था कि आलिया बिकिनी में बच्ची लगती हैं पर कई लोग उन्हें फोर्स करके बिकिनी पहनवा देते हैं। इस ट्वीट पर आलिया की डेब्यू फिल्म के को-एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने आरके को रिप्लाई दिया था कि सर हम भी आपको बड़ी मुश्किल से समझाते हैं कि आप चुप हो जाइए लेकिन आप ट्वीट करते रहते हैं। सिद्धार्थ के इस ट्वीट के बाद भी केआरके चुप नहीं रहे। उन्होंने सिद्धार्थ को जवाब में कहा कि सर पूरे देश के 130 करोड़ लोग आपसे कहते हैं कि आप एक्टिंग बंद कर दीजिए पर फिर भी आप उनको अपनी फिल्मों से प्रत्याड़ित करते है।
मनोज बाजपेयी को बुलाया था चरसी
मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' की जहां एक तरफ क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों ने ही तारीफ की, वहीं केआरके ने इसे घटिया बताया। इसके बारे में एक ट्वीट करके केआरके ने मनोज बाजपेयी को चरसी और गंजेड़ी बुलाया था। इसके जवाब में मनोज बाजपेयी ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। इस शिकायत के बाद केआरके ने ट्वीट डिलीट कर दिया था।
शाहरुख से लेकर सनी लियोनी तक को किया परेशाान
केआरके ने नरेंद्र मोदी के पीएम बन जाने पर शाहरुख खान के देश छोड़ने के वादे वाला एक फर्जी ट्वीट शेयर की थी। इस कारण भी वो विवादों में आए थे। इसके अलावा एक्ट्रेस सनी लियोनी ने भी एक बार केआरके के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
विराट और अनुष्का के रिशते पर कसा तंज
हाल ही में केआरके ने एक ट्वीट करते हुए अनुष्का शर्मा को विराट कोहली के डिप्रेशन का वजह बताया था। उन्होंने कहा था कि विराट कोहली इंडिया के पहले क्रिकेटर हैं जो डिप्रेशन की परेशानी से जूझ रहे हैं और ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने एक बॉलीवुड हीरोइन से शादी की थी। हालांकि, जब उनके इस ट्वीट पर उनके ही फैंस ने उन्हें लताड़ा तो उन्होंने यह ट्वीट डिलीट कर दिया।
और पढ़ें...
'जोगी' के ट्रेलर में पहली बार बिना पगड़ी के नजर आए दिलजीत दोसांझ, ताजा हुआ 1984 के दंगों का दर्द