Drishyam 2 बनी वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाने वाली तीसरी बॉलीवुड मूवी, TOP पर पहुंचने इतने कदम दूर

वैसे तो बॉलीवुड के लिए साल 2022 अच्छा नहीं रहा, लेकिन कुछ ऐसी फिल्में भी आई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की। इन्हीं में एक है अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2। अब खबर आ रही है कि ये फिल्म वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में तीसरे नंबर पहुंच गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन (Ajay Devgn) और तब्बू (Tabu) की फिल्म दृश्यम 3 (Drishyam 2) अभी भी बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखा रही है। इसी बीच फिल्म को लेकर एक जबरदस्त खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो दृश्यम 2 वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाने वाली इस साल की बॉलीवुड की तीसरी फिल्म बन गई है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया है। आपको बता दें कि दृश्यम 2 जहां तीसरे नंबर पर है वहीं, रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) पहले और अनुपम खेर की द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) दूसरे नंबर पर है। ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि यदि अजय की फिल्म की कमाई की रफ्तार यही रही तो फिल्म टॉप नंबर पर भी पहुंच सकती है। 


2015 में आया था फिल्म का पहला पार्ट
आपको बता दें कि 2015 में फिल्म दृश्यम आई थी, जिसे बॉक्स ऑफिस पर शुरुआती दौर में ज्यादा पसंद नहीं किया गया था, लेकिन जैसे-जैसे फिल्म को पब्लिसिटी मिली इसकी कमाई में इजाफा होता गया। 7 साल बाद इस फिल्म का सीक्वल दृश्यम 2 आया, जिसने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर हंगामा कर दिया। फिल्म ने पहले दिन 15.38 करोड़ का कलेक्शन किया था। बता दें कि अजय देवगन की इस साल सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनी है दृश्यम 2।

Latest Videos


- ट्रेड एनालिस्ट की रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 303 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इस कमाई के साथ ये फिल्म इस साल सबसे ज्यादा कमाने बॉलीवुड की तीसरी फिल्म बनी है। टॉप लिस्ट में ब्रह्मास्त्र ने जिसने वर्ल्डवााइड 431 करोड़ का बिजनेस किया था वहीं, दूसरे नंबर पर द कश्मीर फाइल्स हैं, जिसने 340 करोड़ रुपए कमाए थे। इस लिस्ट में चौथे और पांचवें नंबर पर भूल भुलैया 2 और गंगूबाई काठियावाड़ी है। 


- रिपोर्ट्स की मानें तो दृश्यम 2 की कमाई का बड़ा हिस्सा भारत से आया है और इसकी विदेशी कमाई सिर्फ 52 करोड़ रुपए है। इस फिल्म ने रिलीज होने के कई हफ्तों बाद भी पैसा कमाना जारी रखा है। पिछले सप्ताह ही दृश्यम 2 ने भूल भुलैया 2 की कमाई को पार किया था। आपको बता दें कि इसी बीच हॉलीवुड फिल्म अवतार: द वे ऑफ वॉटर भी रिलीज हो रही है। कहा जा रहा है कि इससे भी फिल्म की कमाई पर असर पड़ सकता है।

 

ये भी पढ़ें
कोई 6 तो कोई 4 महीने में ही हुआ ऑफ एयर, स्मॉल स्क्रीन के 8 TV सीरियल 2022 में हुए FLOP

कोई 15 तो कोई 20 Cr में हुई तैयार, कम बजट वाली इन 8 साउथ फिल्मों से 2022 में हिला BOX OFFICE

करीना कपूर-सैफ अली खान ने सरेआम किया एक-दूसरे को Kiss, तैमूर की हालत देख सकते में सभी, 6 PHOTOS

सलमान खान के भाई से इस विवादित सिंगर तक, 2022 में लाइफ पार्टनर से अलग हुए ये 8 Star Couple

Boycott की वजह से 2022 में अक्षय-आमिर सहित इन स्टार्स की 8 फिल्मों की BOX OFFICE पर हुई बुरी गत

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News