
एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग की और दूसरे दिन भी फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया। ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने दूसरे दिन करीब 22 से 24 करोड़ रुपए का आंकड़ा छू लिया। फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो ये करीब 37-39 करोड़ रुपए है। क्रिटिक्स का मानना है कि जिस रफ्तार से फिल्म कमाई कर रही है उसके हिसाब ये जल्द ही 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। इतना ही कहा जा रहा है कि फिल्म को वीकेंड पर जबरदस्त फायदा मिलने वाला है और हो सकता है कि ये 100 करोड़ में शामिल हो जाए। आपको बता दें कि फिल्म में अजय के साथ तब्बू (Tabu), श्रिया सरन (Shriya Saran), अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) लीड रोल में है।
दृश्यम 2 के कलेक्शन में उछाल
डायरेक्टर अभिषेक पाठक की फिल्म दृश्यम 2 बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा रही है। दूसरे दिन के फिल्म के कलेक्शन में उछाल देखने को मिला। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 22.24 करोड़ रुपए की कमाई की। बता दें कि फिल्म ने पहले दिन 15.38 करोड़ का कलेक्शन किया था, जोकि उम्मीद से ज्यादा रहा। इस आंकड़े के साथ दृश्यम 2 इस साल की दूसरे सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनी और इसने अक्षय कुमार की राम सेतु को पछाड़ दिया जो अभी तक साल की दूसरी बड़ी ओपनर फिल्म थी। राम सेतु ने पहले दिन 15.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। बता दें कि इस साल सबसे बड़ी ओपनर फिल्म रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ब्रह्मास्त्र है, जिसने पहले दिन 37 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
2015 में आई दृश्यम के सीक्वल है दृश्यम 2
आपको बता दें कि डायरेक्टर निशीकांत कामत की फिल्म दृश्यम जो 2015 में आई थी, दृश्यम 2 इसका सीक्वल है। पहले पार्ट ने भी बॉक्स ऑफिस पर खूब हंगामा किया था। हालांकि, इस फिल्म को शुरुआती दौर में अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था, लेकिन माउथ पब्लिसिटी से फिल्म को खूब फायदा हुआ था और फिर फिल्म का क्रेज देखने को मिला। फिल्म ने करीब 110 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, बात दृश्यम 2 की करें तो इसका क्रेज फैन्स में शुरुआती दिन से देखने को मिल रहा है। 7 साल के इंतजार के बाद इसका दूसरा पार्ट आया है।
ये भी पढ़ें
DISASTER रहा सुष्मिता सेन का करियर, 27 फिल्मों में से 2 को छोड़ सभी FLOP, 7 साल से स्क्रीन से गायब
50 Cr की Drishyam 2 के लिए अजय देवगन ने वसूली इतनी फीस, हैरान करेगी तब्बू-अक्षय खन्ना को मिली रकम
Drishyam 2 से पहले अजय देवगन ने की साउथ की इन 9 HIT मूवी की रीमेक, जानें BOX OFFICE पर कितनी हुई ढेर
इस सुपरस्टार की फिल्म के 1 गाने की लागत उड़ा देगी होश, जानें इन 8 सॉन्ग को शूट करने कितना आया खर्च