Drishyam 2 Review: अजय देवगन की फिल्म ने जीता दर्शकों का दिल, देखने के बाद दिए ऐसे रिएक्शन

'दृश्यम 2' 2015 में रिलीज हुई थ्रिलर फिल्म 'दृश्यम' की सीक्वल और इसी नाम से मलयालम में बनी फिल्म की हिंदी रीमेक है। फिल्म में अजय देवगन, श्रिया सरन, तब्ब्बू, अक्षय खन्ना, इशिता दत्ता और मृणाल जाधव की महत्वपूर्ण भूमिका है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन (Ajay Devgn) स्टारर 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। अभिषेक पाठक (Abhishek Pathak) के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों का जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला है।  लोग फिल्म देखकर सोशल मीडिया के जरिए अपना रिव्यू साझा कर रहे हैं। ज्यादातर लोगों ने इस एक्शन थ्रिलर फिल्म को बेहतरीन फिल्म बताया है और इसे 5 में से 4 स्टार दिए हैं। आइए आपको बताते हैं 'दृश्यम 2' को लेकर कुछ ट्विटर यूजर्स द्वारा दिए गए कुछ रिव्यूज के बारे में....

एक इंटरनेट यूजर ने फिल्म देखने के बाद लिखा है, "दृश्यम 2 का एक शब्द में रिव्यू- जबर्दस्त। अजय देवगन- साइलेंट मूड, लेकिन मैसिव। श्रिया सरन- शानदार। अक्षय खन्ना- पावरफुल। डायरेक्टर अभिषेक पाठक का शानदार काम। लोगों को निश्चित तौर पर यह पसंद आएगी। रेटिंग- 4/5। रिकॉर्ड तोड़।"

Latest Videos

एक अन्य यूजर ने लिखा है, "दृश्यम 2 शुरुआत से ही रोमांच की सवारी कर रही है। अजय देवगन का जबर्दस्त परफॉर्मेंस। अक्षय खन्ना और तब्बू अपने किरदारों में शानदार हैं। इसे देखने जाएं।"

एक यूजर का रिव्यू है, "दृश्यम 2 अच्छी तरह से डिजाइन की गई है और बेहतरीन तरीके इसकी कहानी कही गई है। फिल्म की कहानी पहले पार्ट से पूरी तरह मेल खाती है। सबसे बड़ी बात इसमें अक्षय खन्ना का खन्ना है, जो वाकई एक इन्वेस्टिगेटर की तरह दिखे हैं और जानने की कोशिश करते हैं कि अजय देवगन आखिर क्या छुपा रहे हैं।"

एक यूजर फिल्म के पॉजिटिव और निगेटिव पहलुओं की ओर इशारा किया है। इसने लिखा है, "दृश्यम 2 रिव्यू। पॉजिटिव- कास्टिंग, स्क्रीनप्ले, रनटाइम, म्यूजिक और बैकग्राउंड म्यूजिक। डायरेक्शन। निगेटिव- पहले पार्ट में कुछ चीजें, जिनसे बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। कुल मिलाकर 'दृश्यम 2' अपने पहले पार्ट की तरह की तरह ही सक्सेसफुल है।"

एक यूजर ने लिखा है, "दृश्यम 2 रिव्यू।  दृश्यम 2 के तीन पिलर- अजय देवगन, तब्बू और अक्षय खन्ना। तीनों को अच्छे रोल मिले हैं और उन्होंने शानदार काम किया है। परफेक्ट डायरेक्शन के लिए अभिषेक पाठक की सराहना बनती है। श्रिया सरन और इशिता दत्ता ख़ूबसूरत दिखे हैं।"

एक यूजर का रिव्यू है, "दृश्यम 2 के तीन पिलर अजय देवगन, तब्बू और अक्षय खन्ना। फ्लावर नहीं, फायर है विजय सलगांवकर। किंग साइज़ सरप्राइज। फिर से छा गए अजय देवगन जी। मुबारक हो।"

एक यूजर ने फिल्म देखने के बाद लिखा है, "दृश्यम- 2 पावरपैक्ड। रेटिंग 4/5। अजय देवगन, अक्षय खन्ना, तब्बू, श्रिया सरन इस पावरपैक्ड फिल्म में पावरहाउस एक्टर्स हैं। डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने शानदार थ्रिलर दी है। जरूर देखें।"

क्या है फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी के मुताबिक़, विजय सलगांवकर और उसका परिवार आज भी 7 साल पुराने केस (गोवा की आईजी मीरा देशमुख के बेटे की गुमशुदगी) के कारण परेशान है। विजय पर आरोप है कि उसने मीरा देशमुख के बेटे की हत्या कर कहीं छुपा दिया है। 7 साल पहले तो विजय और उसका परिवार किसी तरह बच गया था, लेकिन केस फिर से खुलने की वजह से उसकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। एक छोटे से केवल ऑपरेटर से थिएटर मालिक बन चुका विजय सलगांवकर इस बार कैसे खुद को और अपने परिवार को बचाता है, यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

और पढ़ें...

अजय देवगन के फ़िल्मी करियर के 10 सबसे बुरे साल, 47 में से सिर्फ 6 फ़िल्में ही हो पाई थीं हिट

पैपराजी पर भड़कीं शिल्पा शेट्टी, VIRAL VIDEO में उनका व्यवहार देख लोगों ने लगाई लताड़

डिलीवरी बॉय बनने को मजबूर हो गया था 'कुमकुम भाग्य' का एक्टर, फिर 3 शो मिले और बदल गई किस्मत

शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने ठुकराया करन जौहर का ऑफर, सामने आई चौंकाने वाली वजह

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit