ड्रग्स केस : NCB ने अब बॉलीवुड के इस प्रोड्सयूर के घर और ऑफिस पर मारा छापा, सुशांत केस में भी आया था नाम

Published : Oct 09, 2021, 12:12 PM IST
ड्रग्स केस : NCB ने अब बॉलीवुड के इस प्रोड्सयूर के घर और ऑफिस पर मारा छापा, सुशांत केस में भी आया था नाम

सार

ड्रग्स मामले में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की गिरफ्तारी के बाद से ही एनसीबी लगातार छापे मार रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनसीबी ने अब बॉलीवुड के जाने-माने प्रोड्यूसर इम्तियाज खत्री (Imtiaz Khatri) के घर और दफ्तर पर छापा मारा है।

मुंबई। ड्रग्स मामले में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की गिरफ्तारी के बाद से ही एनसीबी लगातार छापे मार रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनसीबी ने अब बॉलीवुड के जाने-माने प्रोड्यूसर इम्तियाज खत्री (Imtiaz Khatri) के घर और दफ्तर पर छापा मारा है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, क्रूज शिप रेड केस में एनसीबी द्वारा मुंबई के बांद्रा इलाके में प्रोड्यूसर इम्तियाज खत्री के घर और ऑफिस पर छापेमारी की जा रही है। इम्तियाज बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स के कॉन्टैक्ट में है। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajpu) ड्रग्स केस में भी इम्तियाज खत्री पर ड्रग्स सप्लाई करने के आरोप लगे थे। 

 

खबर है कि एनसीबी ने इम्तियाज खत्री को अपने दफ्तर पूछताछ के लिए बुलाया है। क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में एनसीबी ने छापे के बाद इम्तियाज खत्री को समन भेजा और पूछताछ के लिए अपने दफ्तर बुलाया है। बताया जा रहा है कि इम्तियाज खत्री मशहूर बिल्डर का बेटा है। उसके नाम पर आईएनके इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है और साथ ही वो वीवीआईपी यूनिवर्सल एंटरटेनमेंट नाम की कंपनी का भी मालिक है। वीवीआईपी यूनिवर्सल एंटरटेनमेंट के जरिए इम्तियाज खत्री नए-नए टैलेंटेड लोगों को इंडस्ट्री में काम करने का मौका देता है।

2017 में एक वायरल वीडियो में इम्तियाज गोवा में एक फैशन शो के दौरान सुशांत सिंह राजपूत के साथ रैंप पर भी देखा गया था। इसके अलावा श्रुति मोदी के वकील ने भी इम्तियाज खत्री को लेकर कोर्ट में सवाल उठाए थे। वहीं बीजेपी नेता राम कदम ने भी इम्तियाज खत्री के ड्रग रैकेट से जुड़े होने के आरोप लगाए थे। इम्तियाज कई बॉलीवुड स्टार्स का करीबी है और अक्सर बॉलीवुड पार्टीज में नजर आता है। 

आर्यन खान समेत बाकी 8 आरोपी जेल में : 
इससे पहले शुक्रवार को क्रूज ड्रग्स पार्टी केस में गिरफ्तार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी। कोर्ट नेआर्यन के वकील से कहा था कि जमानत के लिए आपको मजिस्ट्रेट कोर्ट की जगह सेशन कोर्ट जाना चाहिए था। हमें जमानत की अर्जी पर सुनवाई का अधिकार नहीं है। आर्यन खान को अब सोमवार तक जेल में ही पूरा समय गुजारना होगा। शनिवार और रविवार को सेशन कोर्ट बंद होने की वजह से जमानत याचिका दाखिल नहीं की जा सकती है। ऐसे में आगे की प्रोसेस कोर्ट खुलने के बाद सोमवार को ही शुरू हो पाएगी। 

ये भी पढ़ें- जेल में आर्यन खान को उठना पड़ेगा इतनी सुबह, इतने बजे मिलेगा नश्ता, इस चीज को तरस जाएगा शाहरुख का बेटा

ये भी पढ़ें- करीना कपूर सबके सामने जैकेट की चेन खोले घूमती नजर आई, बिना मेकअप और चेहरे पर दिखी इतनी झर्रियां

ये भी पढ़ें- TV पर 'सूर्यवंशम' देख क्या आप भी आ चुके हैं तंग, जान लीजिए बार-बार क्यों दिखाई जाती है अमिताभ की ये फिल्म

ये भी पढ़ें- चूल्हे पर रोटियां सेंकती दिखी सैफ की बेटी, खुले बाल और सूट में लोगों को पसंद आ रहा सारा का देसी अंदाज

ये भी पढ़ें- क्या सैफ अली खान के घर चल रही रुपए-पैसों को लेकर तनातनी, करीना के पति ने मां को लेकर किया बड़ा खुलासा

ये भी पढ़ें- जानवरों की तरह पिटाई और जबरदस्ती Sex करता था पति, फिर इस हीरोइन ने उठाया खौफनाक कदम, इसलिए फेल रहा करियर

PREV

Recommended Stories

कौन है यह टॉप एक्ट्रेस, जो स्कूल के दिनों में अक्षय खन्ना की थी दीवानी?
Pathaan 2 Confirmed: शाहरुख खान फिर करेंगे धमाका, जानें स्पाई थ्रिलर की शूटिंग डिटेल