ख्वाबों में आज भी आते हैं दिलीप साहब, पत्नी ने सुनाया टूटे दिल का हाल, गम से नहीं उभर पा रही सायरा बानो

Published : Oct 09, 2021, 10:57 AM IST
ख्वाबों में आज भी आते हैं दिलीप साहब, पत्नी ने सुनाया टूटे दिल का हाल, गम से नहीं उभर पा रही सायरा बानो

सार

बॉलीवुड में ट्रेजडी किंग के नाम से फेमस दिलीप कुमार की इसी साल जुलाई में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। उनके जाने के बाद से ही उनकी पत्नी सायरा बानो की हालत ठीक नहीं है। उन्होंने बताया कि दिलीप साबह आज भी उनके ख्वाबों में आते हैं।

मुंबई. बॉलीवुड में ट्रेजडी किंग के नाम से फेमस दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की इसी साल जुलाई में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। उनके जाने के बाद से ही उनकी पत्नी सायरा बानो (Saira Banu) की हालत ठीक नहीं है। कुछ दिनों पहले उनकी हालत काफी नाजुक हो गई थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती भी कराया गया था। सायरा पति के जाने के गम अभी तक उभर नहीं पाई है। इतना ही नहीं शौहर के गुजर जाने के बाद से ही सायरा लाइमलाइट से भी दूर रहने लगी है। हाल ही में उन्होंने अपना दिल का दर्द बयां किया। उन्होंने एक मीडिया हाउस के साथ अपना हाल-ए-दिल बयां किया और एक लेटर के जरिए अपनी बात कही। उन्होंने बताया कि दिलीप साबह आज भी उनके ख्वाबों में आते हैं।


लेटर में बयां का दिल का हाल
7 जुलाई, 2021 को दिलीप कुमार दुनिया को अलविदा कह गए  थे। उनके इंतकाल के बाद सायरा बानो गमगीन है। आपको बता दें कि 11 अक्टूबर को दिलीप-सायरा की शादी की सालगिरह है। उन्होंने लेटर के जरिए लिखा- 11 अक्टूबर को मेरी और मेरे प्यारे कोहिनूर दिलीप साहब की 56वीं वेडिंग एनिवर्सरी होती। मैं उन सभी चाहने वालों का तहे दिल से शुक्रगुजार हूं जो हमें इतना प्यार देते हैं। दिलीप साहब और मेरी शादी हमारे अटूट साथ की शुरुआत थी और अब चाहे जो हो जाए, हम अब भी हाथों में हाथ लिए, अपने मन में, विचारों साथ चलते हैं और शायद वक्त के अंत तक हम ये करते रहेंगे। दिलीप साहब न सिर्फ मेरे लिए गाइडिंग लाइट थे बल्कि कई जनरेशन्स को भी अपनी उपस्थिति और पर्सनालिटी से राह दिखाने का काम कर रहे थे। दिलीप साहब हमेशा के लिए हैं…आमीन।


दिलीब साहब को दिलोजान से चाहती थी सायरा
आपको बता दें कि दिलीप कुमार और सायरा बानो की लव स्टोरी आज भी बॉलीवुड में मिसाल है। उनकी लव स्टोरी को आज भी याद किया जाता है। दोनों की उम्र में 22 साल का अंतर था फिर भी दोनों के बीच प्यार कभी कम नहीं हुआ। बता दें कि बहुत कम उम्र में ही सायरा बानो को दिलीप साहब से प्यार हो गया था। हलांकि, उम्र में ज्यादा अंतर होने की वजह से वे हमेशा सायरा को इग्नोर करते थे लेकिन आखिरकार कपल ने 1966 में शादी कर ली थी। दोनों का कोई बच्चा नहीं है। 

 

ये भी पढ़े- इधर बेटे आर्यन खान को हुआ जेल उधर फूट-फूटकर रोई मां गौरी खान, बहन सुहाना के भी नहीं रूक रहे आंसू

ये भी पढ़े- जेल में आर्यन खान को उठना पड़ेगा इतनी सुबह, इतने बजे मिलेगा नश्ता, इस चीज को तरस जाएगा शाहरुख का बेटा

ये भी पढ़े- करीना कपूर सबके सामने जैकेट की चेन खोले घूमती नजर आई, बिना मेकअप और चेहरे पर दिखी इतनी झर्रियां

ये भी पढ़े- TV पर 'सूर्यवंशम' देख क्या आप भी आ चुके हैं तंग, जान लीजिए बार-बार क्यों दिखाई जाती है अमिताभ की ये फिल्म

ये भी पढ़े- चूल्हे पर रोटियां सेंकती दिखी सैफ की बेटी, खुले बाल और सूट में लोगों को पसंद आ रहा सारा का देसी अंदाज

ये भी पढ़े- क्या सैफ अली खान के घर चल रही रुपए-पैसों को लेकर तनातनी, करीना के पति ने मां को लेकर किया बड़ा खुलासा

ये भी पढ़े- जानवरों की तरह पिटाई और जबरदस्ती Sex करता था पति, फिर इस हीरोइन ने उठाया खौफनाक कदम, इसलिए फेल रहा करियर

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

National Youth Day: सफलता के लिए जरुरी जुनून, हर युवा को एक बार देखनी चाहिए ये 5 फिल्में
Dhurandhar Box Office: 1300 CR से बस इतनी दूर, रणवीर सिंह ने 38 वें दिन पुष्पा 2 को दी पटकनी