- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- इधर बेटे आर्यन खान को हुई जेल उधर फूट-फूटकर रोई मां गौरी खान, बहन सुहाना के भी नहीं रुक रहे आंसू
इधर बेटे आर्यन खान को हुई जेल उधर फूट-फूटकर रोई मां गौरी खान, बहन सुहाना के भी नहीं रुक रहे आंसू
मुंबई. ड्रग्स केस में गिरफ्तार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की जमानत याचिका खारिज हो गई है। और उन्हें मुंबई की आर्थर रोड जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया है। शुक्रवार को जैसे ही फैसला सुनाया गया कि आर्यन फिलहाल जेल में रहेंगे, ये बता सुनते ही मां गौरी खान (Gauri Khan) फूट-फूटकर रोने लगी। उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे कार में बैठकर अपना मुंह छुपाते रोती नजर आ रही है। इतना ही नहीं भाई आर्यन के जेल जाने की खबर से छोटी बहन सुहाना खान (Suhana Khan) के आंसू भी नहीं रूक रहे हैं। वहीं, पापा शाहरुख खान की हालत भी ठीक नहीं है। उनकी लाख कोशिशों के बाद भी बेटे को जमानत नहीं मिल पा रही है। नीचे पढ़े गौरी खान और बेटे आर्यन खान के बीच की बॉन्डिंग और कैसी है मां की हालत...

गौरी खान बेटे आर्यन खान से काफी अटैच्ड है। इसकी वजह है कि उनके दो मिसकैरज के बाद आर्यन पैदा हुआ था। उन्होंने अपने बेटे को नाजो से पाल-पोसकर बड़ा किया। दोनों के बीच शानदार बॉन्डिंग भी है।
गौरी खान और आर्यन खान के बीच की बॉन्डिंग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब आर्यन एनसीबी की कस्टडी में थे और उन्हें घर का खाना अलाउ नहीं था फिर भी मां गौरी उनके लिए छुपते-छुपाते बर्गर लेकर पहुंची थी। ये बात और है कि वे बेटे को बर्गर खिला नहीं पाई थी।
कुछ साल पहले बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की एक पार्टी में गौरी और आर्यन की खआस बॉन्डिंग देखने को मिली थी। जैसे ही दोनों पार्टी में पहुंचे थे तो कैमरामैन को गलतफहमी हो गई थी कि ये आर्यन नहीं बल्कि शाहरुख खान है। बाद में आर्यन ने अपनी मां के कंधे पर हाथकर बकायदा जमकर पोज दिए थे।
उधर जैसे ही छोटी बहन सुहाना खान ने सुना की भैया आर्यन को जेल भेज दिया गया, तभी से उनके आंसू नहीं रूक रहे हैं। आपको बता दें कि सुहाना ने अपने इंस्टाग्राम का कमेंट बॉक्स भी ब्लॉक कर दिया है।
शाहरुख खान ने एक बार बताया था- बेटे आर्यन की डिलिवरी के वक्त गौरी का लेबर पेन देखकर वे बहुत डर गए थे। उन्हें लग रहा था कि गौरी दर्द से मर जाएंगी, पत्नी की हालत देखकर मन में डर बैठ गया था। उन्होंने बताया था- मैंने देखा कि गौरी के ट्यूब्स लगी हुई थीं वो एकदम ठंडी पड़ गई थीं। मैं सीजेरियन के दौरान ऑपरेशन थिएटर के अंदर गया और वहां का नजारा देख मुझे लगा कि गौरी अब नहीं बचेंगी।
शाहरुख ने बताया था कि उन्होंने अपने बेटे का नाम आर्यन क्यों रखा। उन्होंने बताया था कि उनको यह नाम सुनने में काफी अच्छा लगा। उन्हें लगता था कि जब उनका बेटा किसी लड़की को बोलेगा- माई नेम इज आर्यन खान, तो वह इम्प्रेस हो जाएगी।
24 साल के आर्यन ने लंदन के सेवन ऑक्स स्कूल से 12वीं पास की है। इससे पहले वे मुंबई के धीरूभाई अंबानी स्कूल में पढ़ रहे थे। मई 2021 में आर्यन की ग्रेजुएशन सेरेमनी की फोटो वायरल हुई थी।
बता दें कि शाहरुख और गौरी के तीन बच्चे हैं- आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम। आर्यन को एक्टिंग के रुचि नहीं है, वे फिल्म मेकिंग करियर बनाना चाहते हैं। वहीं, बेटी सुहाना पापा की तरह एक्टिंग फील्ड में जाना चाहती है।
ये भी पढ़े- जेल में आर्यन खान को उठना पड़ेगा इतनी सुबह, इतने बजे मिलेगा नश्ता, इस चीज को तरस जाएगा शाहरुख का बेटा
ये भी पढ़े- करीना कपूर सबके सामने जैकेट की चेन खोले घूमती नजर आई, बिना मेकअप और चेहरे पर दिखी इतनी झर्रियां
ये भी पढ़े- TV पर 'सूर्यवंशम' देख क्या आप भी आ चुके हैं तंग, जान लीजिए बार-बार क्यों दिखाई जाती है अमिताभ की ये फिल्म
ये भी पढ़े- चूल्हे पर रोटियां सेंकती दिखी सैफ की बेटी, खुले बाल और सूट में लोगों को पसंद आ रहा सारा का देसी अंदाज
ये भी पढ़े- क्या सैफ अली खान के घर चल रही रुपए-पैसों को लेकर तनातनी, करीना के पति ने मां को लेकर किया बड़ा खुलासा
ये भी पढ़े- जानवरों की तरह पिटाई और जबरदस्ती Sex करता था पति, फिर इस हीरोइन ने उठाया खौफनाक कदम, इसलिए फेल रहा करियर
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।