दशहरा पर एंटरटेनमेंट का तड़का, सनक से रश्मि रॉकेट तक, OTT पर र‍िलीज होंगी ये फ‍िल्‍में और वेबसीरीज

Published : Oct 14, 2021, 09:12 AM ISTUpdated : Oct 14, 2021, 09:15 AM IST
दशहरा पर एंटरटेनमेंट का तड़का, सनक से रश्मि रॉकेट तक,  OTT पर र‍िलीज होंगी ये फ‍िल्‍में और वेबसीरीज

सार

15 अक्टूबर को देश-दुनिया में दशहरा धूमधाम से मनाया जाएगा। इस पर्व पर जहां चारों ओर उत्साह और उमंग देखने को मिलेगा वहीं, दूसरी और लोगों के मनोरंजन के लिए कुछ धमाकेदार फिल्में और वेब सीरिज भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है।

मुंबई. 15 अक्टूबर को देश-दुनिया में दशहरा (Dussehra 2021) धूमधाम से मनाया जाएगा। इस पर्व पर जहां चारों ओर उत्साह और उमंग देखने को मिलेगा वहीं, दूसरी और लोगों के मनोरंजन के लिए कुछ धमाकेदार फिल्में और वेब सीरिज भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है। मेकर्स ने दर्शकों का वीकेंड शानदार बनाने के लिए यह फैसला लिया है। बता दें कि ये फिल्में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, एमएक्स प्लेयर, जी5 सहित अन्‍य ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। इन फिल्मों में तापसी पन्नू (Tapsee Panuu), विक्की कौशल (Vicky Kausal), विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal), पवन मल्होत्रा, सुप्रिया पाठक (Supriya Pathak), रणवीर शोरी (Ranvir Shorey) और कंवलजीत सिंह नजर आएंगे। 


तापसी पन्नू की रश्मि रॉकेट
जी5 पर 15 अक्‍टूबर को तापसी पन्‍नू, अभिषेक बनर्जी प्रियांशु पेनयुली, सुप्रिया पाठक और मनोज जोशी की मोस्ट अवेडेट फिल्म रश्मि रॉकेट रिलीज हो रही है। वहीं, 16 अक्‍टूबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर शूजित सरकार के निर्देशन में बनी फि‍ल्म सरदार ऊधम रिलीज हो रही है। शहीद ऊधम सिंह के जीवन पर बनी इस फि‍ल्म में विक्की कौशल लीड रोल में हैं। वहीं, इसी दिन एमएक्स प्लेयर पर वेब थ्रिलर सनक- एक जुनून रिलीज हो रही है। रोहित रॉय और ऐंद्रिता रे की इस वेबसीरीज का डायरेक्शन कृष्णा भट्ट ने किया है, जबकि प्रोड्यूसर महेश भट्ट और विक्रम भट्ट हैं।


दशहरा पर धमाका
दशहरा के मौके पर डिज्‍नी प्लस हॉटस्टार पर सनक- होप अंडर सीज रिलीज हो रही है। विद्युत जामवाल और रुक्मिणी मैत्रा की यब फ‍िल्‍म एक हॉस्पिटल ड्रामा है। कनिष्क वर्मा के निर्देशन में बनी इस फ‍िल्‍म में नेहा धूपिया लीड रोल प्ले कर रही है। बता दें कि नेहा ने हाल ही में बेटे को को जन्म दिया था। वहीं, पवन मल्होत्रा, सुप्रिया पाठक, रणवीर शोरी की वेब सीरिज तब्‍बर सोनी लिव पर रिलीज होगी। इस फैमिली थ्रिलर का निर्देशन अजीत पास सिंह ने किया है। इसी तरह नेटफ्लिक्स पर लिटिल थिंग्स का चौथा सीजन भी दशहरा पर रिलीज होगा।

ये भी पढ़े-

बढ़ी दाढ़ी और बॉबी देओल के चेहरे पर दिखे धब्बे, सलमान खान की बहन-बहनोई के साथ यहां आए नजर, PHOTOS

Bigg Boss 15: औरतगिरी नहीं करता मेरा पति.. गुस्साई 'बालिका वधू' ने लगाई इसको लताड़, दी चुनौती भी

बिन मेकअप गुस्से में दिखीं करीना कपूर, शर्ट-जींस और खुले बालों में कुछ यूं नजर आईं बेबो : PHOTOS

करीना के बाद अब बिन मेकअप दिखी शक्ति कपूर की बेटी, कैमरा देख हाथों से चेहरा छुपाती दिखीं श्रद्धा कपूर

जेल में बिस्किट-पानी पर जी रहे आर्यन खान, ऐसी हो गई हालत, इधर शत्रुघ्न सिन्हा ने मारा शाहरुख को ताना

बीमार पत्नी की देखभाल करने के बजाए उसे अकेला तड़पता छोड़ गया था ये एक्टर, लाइफ में की इतनी शादियां

करीना कपूर ने लगाया ढेर सारा मेकअप कि बदल गई चेहरे की रंगत, गुलाबी कपड़ों में यहां आई नजर, ये भी दिखे

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

8 PHOTOS में देखें कृति सेनन की बहन की वरमाला से लेकर सात फेरों तक की झलक
आमिर खान को उनके ही बॉडीगार्ड्स ने ऑफिस से निकाला, सुनील ग्रोवर की धमाकेदार कॉमेडी का VIDEO