
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) एक बार फिर से प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जद में हैं। पिछले काफी वक्त से विवादों में रही अदाकारा की सपंत्ति को ईडी ने अटैच की है। ईडी ने करीब 7.27 करोड़ की संपत्ति अटैच की है। जिसमें उनका 7.12 करोड़ की फिक्सड डिपोजिट रकम शामिल है। पूरा मामला जबरन वसूली केस से जुड़ा है।
दरअसल, जैकलीन फर्नांडिस का रिश्ता ठग सुकेश चंद्रशेखर ((Sukesh Chandrashekhar) के साथ था। वो सुकेश के साथ कथित तौर पर रिलेशनशिप में थी। इस दौरान सुकेश ने उन्हें 10 करोड़ रुपए से भी ज्यादा के तोहफे उन्हें दिए थे। इस मामले को लेकर ईडी ने ये बड़ी कार्रवाई की है। ईडी की मानें तो सुकेश ने जबरन वसूली के पैसों से जैकलीन को गिफ्ट दिए थे। जिसमें 52 लाख का घोड़ा,डायमंड जूलरी, महंगी बिल्ली शामिल है।
जैकलीन को सुकेश ने दिए थे कीमती तोहफे
ईडी की मानें तो सुकेश ने फिरौती और धोखाधड़ी से जमा किए गए पैसों में से 5.71 करोड़ के गिफ्ट अदाकारा को दिए। इसके अलावा उसने जैकलीन के परिवारवालों को 173000 यूएस डॉलर और 27 हजार ऑस्ट्रेलियन डॉलर दिए थे।
ईडी की जद में बॉलीवुड के कई सेलेब्स
बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर काफी वक्त से जेल में हैं। वह जेल में ही रहकर एक महिला से 200 करोड़ की ठगी की थी। सुकेश चंद्रशेखर केस की जांच करते-करते ईडी को बॉलीवुड कनेक्शन का पता चला। जैकलीन फर्नांडिस समेत कई और बॉलीवुड सेलेब्स के नाम सुकेश के साथ जुड़े हैं। जिसमें नोरा फतेही का नाम भी शामिल है। ईडी ने जैकलीन से इस मामले में कई बार पूछताछ कर चुकी है। वहीं नोरा फतेही से भी पूछताछ हुई है।
जैकलीन की और भी संपत्ति अटैच हो सकती है
ईडी ने बताया है कि ये शुरुआती कार्रवाई है। जैकलीन फर्नांडिस की और भी संपत्ति अटैच की जा सकती है। बता दें कि पूरा मामला सामने आने के बाद जैकलीन और सुकेश की कुछ निजी तस्वीर भी वायरल हुई थी। तस्वीर को देखकर ऐसा लगा कि जैकलीन और सुकेश का काफी करीबी रिश्ता रहा होगा। तस्वीर वायरल होने पर कुछ वक्त तक एक्ट्रेस पब्लिक प्लेस से दूर रही थीं।
और पढ़ें:
आथिया शेट्टी और केएल राहुल ने खरीदा अपना नया आशियाना, इनके पड़ोसी होंगे ये स्टार कपल
प्रियंका चोपड़ा ने बिकिनी में पूल के अंदर लगाई आग, तस्वीरें देख निक जोनस के छूटे पसीने
जाह्नवी कपूर दुल्हन बन राजस्थान में बिखेर रही अदाओं का जलवा, Video देख फैंस लुटा रहे प्यार
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।