
मुंबई। बॉबी देओल (Bobby Deol) की वेब सीरिज आश्रम का फर्स्ट और सेकंड सीजन काफी पसंद किया गया। इन दोनों सीजन की सफलता को देखते हुए मेकर्स अब आश्रम 3 (Aashram 3) की तैयारी कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो तीसरे पार्ट की शूटिंग अगले महीने सितंबर से जयपुर और भोपाल में शुरू होगी। इस बार थर्ड पार्ट में एक और बॉलीवुड एक्ट्रेस की एंट्री होने जा रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 'जन्नत 2' में काम कर चुकी एक्ट्रेस ईशा गुप्ता (Esha Gupta)आश्रम के तीसरे पार्ट में नजर आएंगी। ईशा गुप्ता फिल्म में बॉबी देओल के प्रचारक के रोल में नजर आएंगी, जो समाज के निचले तबके में काशीपुर वाले बाबा की छवि चमकाने का काम करेंगी। प्रकाश झा (Prakash Jha) की इस क्राइम-ड्रामा सीरीज के पहले दो सफल चैप्टर्स के बाद अब इसका तीसरा चैप्टर और अधिक धमाकेदार होने वाला है।
बता दें कि आश्रम के शुरुआती दोनों पार्ट काफी विवादित रहे थे। करणी सेना ने इस वेब सीरीज पर हिंदू धर्म को बदनाम करने का आरोप लगाया था। करणी सेना का कहना है कि इस सीरीज के जरिए हिंदू धर्म को बदनाम किया जा रहा है। यह हिंदू धर्म की नेगेटिव इमेज दिखाती है और इससे आगे आने वाली पीढ़ियों पर असर होगा। आश्रम वेब सीरीज एक ढोंगी बाबा पर बेस्ड है, जो अपने आश्रम में साफ-सुथरी छवि की आड़ में गलत काम को अंजाम देता है।
आश्रम में इन कलाकारों ने किया काम :
आश्रम मूवी में चंदन रॉय सान्याल, अदिति पोहनकर, दर्शन कुमार, अनुप्रिया गोयनका, विक्रम कोचर, तुषार पांडेय, त्रिधा चौधरी, अनिल रस्तोगी, सचिन श्रॉफ, अनुरिता झा और राजीव सिद्धार्थ ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं। फिल्म के डायरेक्टर प्रकाश झा हैं और दो सीजन को मिलाकर इसके कुल 18 एपिसोड हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।