
मुंबई. 1857 की क्रांति के महानायक कहे जाने वाले मंगल पांडे के बारे में तो सभी ने पढ़ा होगा। वे पहले क्रांतिकारी थे जिन्होंने आजादी की लड़ाई लड़ी और उत्तर प्रदेश के बलिया को 13 के लिए आजाद कराया था। वहीं लोगों के मन में आजादी के बीज भी पड़ गए थे। हम मंगल पांडे के बारे में आपको इसलिए बता रहे हैं क्योंकि आज उनका जन्मदिन है। वे 19 जुलाई 1827 को बलिया जिले में जन्मे थे।
बता दें, बॉलीवुड हमेशा से ही समाज में अपनी भूमिका दर्ज कराता आया है। ऐसे में मंगल पांडे के जीवन पर भी फिल्म 'मंगल पांडे: द राइजिंग' बनाई गई है। जिसके दमदार डायलॉग्स के बारे में हम आपको बताएंगे।
'मंगल पांडे: द राइजिंग'
मंगल पांडे के जीवन पर बनी फिल्म के दमदार डायलॉग्स के बारे में जानने से पहले मूवी के बारे में भी आपको बता दें कि इसमें आमिर खान ने मंगल पांडे की भूमिका अदा की थी। उनके अपोजिट रानी मुखर्जी और अमिषा पटेल ने भी अहम भूमिका अदा की थी। यह फिल्म 2005 में रिलीज हुई थी और इसके डायरेक्टर खेतान मेहता थे।
डायलॉग्स
1. आज तक आपने हमारी वफादारी देखी थी...अब हमारा क्रोध देखिए... ये डायलॉग आमिर खान द्वारा बोला गया था। जब फिल्म में मंगल पांडे का आजादी के लिए बागी होना दिखाया गया था।
2. ये आजादी की लड़ाई है... गुजरे हुए कल से आजादी... आने वाले कल के लिए... ये डायलॉग आमिर तब बोलते जब वे अपनी बटालियन को आजादी की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार करते हैं।
3. If you kill this man, Mangal Pandey, it Will Lead to tje Fall of this company (अगर मंगल पांडे को मार दिया गया तो कंपनी के विनाश का कारण बन जाएगा)- ये डायलॉग ब्रिटिश हुकूमत मंगल पांडे से डर कर अपनी मीटिंग में बोलती है।
4. हम तो अपना जिस्म बेचते हैं... तुम तो अपनी आत्मा बेचते हो... ये डायलॉग फिल्म में रानी मुखर्जी द्वारा बोला जाता है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।