मंगल पांडे की याद को ताजा करते हैं आमिर खान के ये दमदार डायलॉग

1857 की क्रांति के महानायक कहे जाने वाले मंगल पांडे ने आजादी की लड़ाई लड़ी और उनकी इस लड़ाई के कारण उत्तर प्रदेश का एकमात्र बलिया जिला 13 दिनों के लिए आजाद रहा था। हम मंगल पांडे के बारे में आपको इसलिए बता रहे हैं क्योंकि आज उनका जन्मदिन है। वे 19 जुलाई 1827 को बलिया जिले में जन्मे थे।

Asianet News Hindi | Published : Jul 19, 2019 9:27 AM IST / Updated: Jul 19 2019, 02:58 PM IST

मुंबई. 1857 की क्रांति के महानायक कहे जाने वाले मंगल पांडे के बारे में तो सभी ने पढ़ा होगा। वे पहले क्रांतिकारी थे जिन्होंने आजादी की लड़ाई लड़ी और उत्तर प्रदेश के बलिया को 13 के लिए आजाद कराया था। वहीं लोगों के मन में आजादी के बीज भी पड़ गए थे। हम मंगल पांडे के बारे में आपको इसलिए बता रहे हैं क्योंकि आज उनका जन्मदिन है। वे 19 जुलाई 1827 को बलिया जिले में जन्मे थे।

बता दें, बॉलीवुड हमेशा से ही समाज में अपनी भूमिका दर्ज कराता आया है। ऐसे में मंगल पांडे के जीवन पर भी फिल्म 'मंगल पांडे: द राइजिंग' बनाई गई है। जिसके दमदार डायलॉग्स के बारे में हम आपको बताएंगे। 

Latest Videos

'मंगल पांडे: द राइजिंग'

मंगल पांडे के जीवन पर बनी फिल्म के दमदार डायलॉग्स के बारे में जानने से पहले मूवी के बारे में भी आपको बता दें कि इसमें आमिर खान ने मंगल पांडे की भूमिका अदा की थी। उनके अपोजिट रानी मुखर्जी और अमिषा पटेल ने भी अहम भूमिका अदा की थी। यह फिल्म 2005 में रिलीज हुई थी और इसके डायरेक्टर खेतान मेहता थे। 

डायलॉग्स 

1. आज तक आपने हमारी वफादारी देखी थी...अब हमारा क्रोध देखिए... ये डायलॉग आमिर खान द्वारा बोला गया था। जब फिल्म में मंगल पांडे का आजादी के लिए बागी होना दिखाया गया था। 

2. ये आजादी की लड़ाई है... गुजरे हुए कल से आजादी... आने वाले कल के लिए... ये डायलॉग आमिर तब बोलते जब वे अपनी बटालियन को आजादी की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार करते हैं। 

3. If you kill this man, Mangal Pandey, it Will Lead to tje Fall of this company (अगर मंगल पांडे को मार दिया गया तो कंपनी के विनाश का कारण बन जाएगा)- ये डायलॉग ब्रिटिश हुकूमत मंगल पांडे से डर कर अपनी मीटिंग में बोलती है।

4. हम तो अपना जिस्म बेचते हैं... तुम तो अपनी आत्मा बेचते हो... ये डायलॉग फिल्म में रानी मुखर्जी द्वारा बोला जाता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Bahraich bhediya Attack:छत पर सो रहे बच्चे को भेड़िए ने बनाया निशाना, बेकाबू हो गया 'लंगड़ा सरदार'
पितृ दोष के होते हैं ये 5 संकेत, भूलकर भी न करें नजरअंदाज । Pitru Paksha 2024
Arvind Kejriwal के इस्तीफे के बाद कैसे चलेगी दिल्ली सरकार, AAP नेता ने बताई पूरी टाइमलाइन
कौन है वो शख्स जो AK 47 से डोनाल्ड ट्रंप को देने आया था मौत? । Donald Trump Attack
Arvind Kejriwal Resignation: कौन होगा दिल्ली का अगला सीएम, रेस में ये नाम सबसे आगे