इस बीमारी ने ले ली 24 साल के रैपर MC Tod Fod की जान, इन गानों की वजह से पॉपुलर हुए धर्मेश परमार

Published : Mar 22, 2022, 03:36 PM ISTUpdated : Mar 22, 2022, 06:07 PM IST
इस बीमारी ने ले ली 24 साल के रैपर MC Tod Fod की जान, इन गानों की वजह से पॉपुलर हुए धर्मेश परमार

सार

रणवीर सिंह की सुपरहिट फिल्म 'गली ब्वॉय के रैपर' धर्मेश परमार उर्फ एमसी तोड़फोड़ का 24 साल की उम्र में निधन हो गया। धर्मेश के एक दोस्त के मुताबिक, वो कई बीमारियों से परेशन थे लेकिन रविवार को स्ट्रोक की वजह से उनकी जान चली गई। 

मुंबई। रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म गली ब्वॉय के रैपर धर्मेश परमार (Dharmesh Parmar) उर्फ एमसी तोड़फोड़ (MC Tod Fod) ने 24 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। इस बात की जानकारी सोमवार को धर्मेश के बैंड 'स्वदेशी मूवमेंट' ने सोशल मीडिया पर शेयर की। धर्मेश परमार के निधन पर रणवीर सिंह, जोया अख्तर और सिद्धांत चतुर्वेदी ने गहरा दुख जताया है। धर्मेश परमार ने रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म गली बॉय (Gully Boy) के गाने 'इंडिया 91' को अपनी आवाज दी थी। 

धर्मेश परमार (Dharmesh Parmar) उर्फ एमसी तोड़फोड़ (MC Tod Fod) कभी चॉल में रहा करते थे। धर्मेश परमार राजीव दीक्षित को अपना आइडल मानते थे। एमसी तोड़फोड़ उर्फ धर्मेश परमार मुंबई के हिप-हॉप ग्रुप 'स्वदेशी' से जुड़े थे। जाने-माने हिप-हॉप कलाकारों में से एक धर्मेश (Dharmesh Parmar)  ने कई गाने गाए। रैपर एमसी तोड़फोड़ को कई सिंगल्स के लिए जाना जाता है। इनमें 'प्लेंडेमिक' भी शामिल है। 'ट्रुथ एंड बास' उनका सबसे हालिया गाना था, जो 8 मार्च को रिलीज़ हुआ था। तोड़फोड़ (MC Tod Fod) के अन्य प्रमुख गानों में द वर्ली रिवॉल्ट, सौ टक्का सच, चेतावनी, महामारी, काली युग और सलाम प्रमुख हैं। 

Gully Boy रैपर एमसी तोड़-फोड़ की कार एक्सीडेंट में मौत, 24 साल के दोस्त को खोने से दुखी रणवीर सिंह

तोड़फोड़ को उनके बैंड ने दिया ट्रिब्यूट : 
एमसी तोड़फोड़ (MC Tod Fod) के बैंड स्वदेशी मूवमेंट ने सोशल मीडया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। बैंड की ओर से लिखा गया- तुम हमेशा अपने म्यूजिक के जर‍िए हमारे दिलों में जिंदा रहोगे। तुम्हें कभी नहीं भुलाया जा सकता। एमसी तोड़फोड़ के दोस्त ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें स्ट्रोक आया था। उन्होंने कहा- कि एमसी कई और बीमार‍ियों से भी जूझ रहे थे लेक‍िन रव‍िवार को स्ट्रोक आने की वजह से उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। बता दें कि एमसी तोड़फोड़ (MC Tod Fod) का अंतिम संस्कार सोमवार को ही कर दिया गया। 

ये भी पढ़ें : 
इस क्रिकेटर के रोल में नजर आएंगी Taapsee Pannu, इनके पहले ये स्टार्स भी निभा चुके है खिलाड़ियों का रोल

छोटी ड्रेस, खुले बाल और लाल लिपस्टिक लगाए दिखी Rani Mukherji, इनकी ख्वाहिश पूरी करने किया ये काम

द कश्मीर फाइल्स की शुरुआत में क्रिकेट खेलने वाला लड़का आया सामने, बताया आतंकियों ने क्या किया उसके साथ

करीना कपूर के चेहरे को ये क्या हो गया, दिखे लाल-लाल चकत्ते; बहन करिश्मा ने शेयर की फोटो तो लोग पूछ रहे सवाल

जब 36 साल बड़े अमिताभ बच्चन संग Rani Mukerji ने किया था Kiss सीन, ये देख हर कोई रह गया था हैरान


 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Lohri 2026: वो 6 फिल्में जिसमें दिखी लोहड़ी की रौनक, एक में धर्मेंद्र संग दिखे सनी-बॉबी
Dharmendra-Hema Malini की शादी के वक्त कितने साल के थे सनी देओल और उनके 3 भाई-बहन?