- Home
- Entertainment
- Bollywood
- द कश्मीर फाइल्स की शुरुआत में क्रिकेट खेलने वाला लड़का आया सामने, बताया आतंकियों ने क्या किया उसके साथ
द कश्मीर फाइल्स की शुरुआत में क्रिकेट खेलने वाला लड़का आया सामने, बताया आतंकियों ने क्या किया उसके साथ
मुंबई। विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) ने पूरे बॉलीवुड को हिला दिया है। फिल्म ने महज 10 दिनों में वर्ल्डवाइड 192 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। इनमें से 167 करोड़ रुपए सिर्फ भारत में कमाए हैं। फिल्म की रिलीज के बाद से ही कई कश्मीरी पंडित खुलकर सामने आ रहे हैं और उन्होंने 1990 में नरसंहार और पलायन का जो दर्द झेला है, उसे बयां कर रहे हैं। इसी बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कश्मीरी लड़का बता रहा है कि ‘द कश्मीर फाइल्स ’ (The Kashmir Files) की शुरुआत में जो क्रिकेट वाला सीन दिखाया गय है, असल में वो उसके साथ ही हुआ था। जब आतंकियों ने मुझे घेर लिया..

वीडियो में वो कश्मीरी लड़का बताता है कि उसने एक बच्चे के रूप में कश्मीर (Kashmir) में इस सीन को अपने साथ घटते हुए देखा है। लड़का बताता है- आपने देखा होगा कि फिल्म एक बच्चे के साथ शुरू होती है, जो क्रिकेट खेल रहा होता है। वहीं रेडियो पर भारत-पाकिस्तान मैच की कमेंट्री चल रही होती है।
इसी दौरान वो बच्चा सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) का नाम लेकर जोर-जोर से चिल्लाने लगता है। इसके बाद वहां मौजूद कुछ आतंकवादी उस बच्चे को पकड़ लेते हैं और मारने लगते हैं। वो बच्चा मैं खुद था। ये कहते-कहते वो लड़का इमोशनल हो जाता है और रोने लगता है।
इसी बीच वहां मौजूद एक औरत कहती है- अरे वो आप थे? ओ माय गॉड। इसके बाद वहां मौजूद पत्रकार कहती है- मैं आपसे आपका नाम नहीं पूछूंगी। इसके बाद वो लड़का कहता है कि उस वक्त मैं सिर्फ 10 साल का था। मेकर्स ने अलग-अलग कहानियों को जोड़ कर ये फिल्म बनाई है, क्योंकि हर एक कहानी को दिखा पाना आसान नहीं था।
उस लड़के ने बताया- मुझे याद है कि उस दिन भारत और पाकिस्तान के बीच मैच था। उस मैच की कमेंट्री रेडियो पर भी चल रही थी। पाकिस्तान की इस मैच में जीत हुई थी। इसके बाद जब मैं क्रिकेट छोड़ अपने घर जा रहा था तो भीड़ ने मुझे घेर लिया। मेरी जेब में कुछ पैसे थे, जो भीड़ में मौजूद लोगों ने छीन लिए और उससे पटाखे खरीदे थे।
उस लड़के को ढाढस बंधा रही वहां मौजूद एक महिला बोली- कश्मीरी हिंदुओं के साथ जो बर्बरता हुई है, उसे जस का तस दिखा पाना बेहद मुश्किल है। फिल्म में जो कुछ भी दिखाया गया है, शायद वो सबसे कम कम या हल्का है। रियल स्टोरीज तो और भी ज्यादा भयानक हैं, जिन्हें शायद पर्दे पर दिखाया भी नहीं जा सकता।
बता दें कि द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) की शुरुआत में एक बच्चा क्रिकेट खेल रहा होता है। ये किरदार पृथ्वीराज सरनाइक ने निभाया है। उन्होंने फिल्म में अनुपम खेर (पुष्कर नाथ पंडित) के पोते ‘शिव’ का रोल निभाया है। शिव को पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय खिलाड़ियों के नारे लगाने पर आतंकवादी उसे बेरहमी से मारते हैं। लेकिन वो अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकलता है।
कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) में 19 जनवरी, 1990 को हुए कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार और पलायन की त्रासदी को दिखाया गया है। उस दौरान करीब 4 हजार से ज्यादा कश्मीरी हिंदुओं की बर्बरता से हत्या कर दी गई थी। इसके साथ ही करीब 5 लाख कश्मीरी हिंदुओं का पलायन हुआ था। आज भी कश्मीरी हिंदू जम्मू में बने रिफ्यूजी कैम्पों में रह रहे हैं।
90 के दशक में इस्लामिक आतंकवादियों ने सबसे पहले बीजेपी लीडर टीकालाल टपलू की हत्या की थी। इसके बाद आतंकी मकबूल भट को फांसी की सजा सुनाने वाले जज नीलकंठ गंजू को आतंकियों ने हाईकोर्ट के सामने बेरहमी से कत्ल कर दिया था। बाद में सतीश टिक्कू, गिरिजा टिक्कू जैसे न जाने कितने ही कश्मीरी हिंदुओं को मौत के घाट उतार दिया था।
ये भी पढ़ें :
लकड़ी काटने वाली मशीन से चीरा, आंखें निकाल पहनाया चश्मा; कश्मीरी पंडितों से हुई बर्बरता सुन कांप उठेगा कलेजा
आखिर क्यों पति को आए दिन गालियां देती हैं रानी मुखर्जी, 4 साल पहले एक्ट्रेस ने खुद बताई थी वजह
Priyanka Chopra के कलेक्शन से देखें उनकी ये सिजलिंग बिकिनी फोटोज, सोशल मीडिया पर मचा रही तहलका
इस हीरोइन पर इस कदर फिदा था ये विदेशी, सबकुछ छोड़ आ गया इंडिया, फिर ऐसे बना बॉलीवुड का विलेन
बॉलीवुड से अचानक गायब हो गईं 90 के दशक की ये 10 खूबसूरत हीरोइनें, जी रहीं गुमनामी की जिंदगी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।