दोनों डोज लगवाने के बाद भी Farah Khan को हुआ कोरोना, कुछ दिन पहले शिल्पा शेट्टी संग की थी इस शो की शूटिंग

Published : Sep 01, 2021, 03:48 PM IST
दोनों डोज लगवाने के बाद भी Farah Khan को हुआ कोरोना, कुछ दिन पहले शिल्पा शेट्टी संग की थी इस शो की शूटिंग

सार

बॉलीवुड से भी एक बुरा खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान को कोरोना हो गया है। आपको बता दें कि फराह को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं। वे इन दिनों एक कॉमेडी शो को जज कर रही थी।

मुंबई. कोरोना (Corona) का कहर अभी भी खत्म नहीं हुआ है। अभी भी लोग इस वायरस का शिकार हो रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड से भी एक बुरा खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान (Farah Khan) को कोरोना हो गया है। आपको बता दें कि फराह को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वे जल्दी ठीक हो जाएंगी। फराह ने कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर फैन्स को इंस्टाग्राम के जरिए दी है। बता दें कि वे इन दिनों एक कॉमेडी शो को जज कर रही थी। मीडिया में आई खबर की मानें तो जब तक वे रिकवर नहीं हो जाती तब तक सिंगर मीका सिंह उनकी जगह शो में बतौर जज मौजूद रहेंगे।


फराह खान ने लिखा
फराह ने कुछ घंटे पहले अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए कोरोना होने की खबर दी। उन्होंने लिखा- मुझे हैरानी हो रहा है कि ये इसलिए हुआ क्योंकि मैंने काला टीका नहीं लगाया था। जबकि मैं वैक्सीन की दो डोज ले चुकी हूं। और मैं उन्ही लोगों के साथ काम कर रही हूं, जिन्होंने वैक्सीन के दोनों डोज ले रखे हैं। फिर भी मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूं। जिसके भी मैं संपर्क में आई हूं, मैंने सभी को जानकारी दे दी है। फिर भी किसी को बताना अगर मैं भूल गई हूं तो अपना टेस्ट करा लें। उम्मीद है जल्द रिकवर करूंगी।


कई रियलिटी शोज के लिए किया शूट
फराह खान ने हाल ही में कई रियलिटी शोज के लिए शूटिंग की है। उन्होंने डांसिंग रियलिटी शो सुपर डांसर 4 में शिल्पा शेट्टी के साथ शूट किया था। शो से जुड़ा प्रोमो भी सामने आया, जिसमें वे शिल्पा शेट्टी और गीता कपूर के साथ डांस करती नजर आ रही थी। बता दें कि फराह ने कौन बनेगा करोड़पति 13 के लिए एक स्पेशल एपिसोड भी शूट किया है। आपको बता दें कि बीते दिनों फिल्ममेकर रूमी जाफरी का कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव आया था। उन्होंने बताय था कि उनको वैक्सीन की दोनों डोज लगी थीं जिस वजह से वे जल्द रिकवरी हो गए। 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2 की धमक ने उड़ाए Dhurandhar के होश, 48 वें दिन बटोरी चिल्लर
O' Romeo में गालियों के लिए सोसायटी जिम्मेदार? Vishal Bhardwaj ने बताया क्यों जरुरी