कोरोना वॉरियर्स की मदद के लिए आगे आए फरहान अख्तर, सरकारी अस्पतालों में दान किए 1000 पीपीई किट

Published : May 08, 2020, 12:24 PM IST
कोरोना वॉरियर्स की मदद के लिए आगे आए फरहान अख्तर, सरकारी अस्पतालों में दान किए 1000 पीपीई किट

सार

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में बॉलीवुड सितारे खुलकर मदद कर रहे हैं। पीएम केयर फंड से लेकर स्टार्स कई संस्थाओं में आर्थिक मदद दे चुके हैं। इसके अलावा सेलेब्स जरूरतमंदों के लिए भी जरूरी सामान उपलब्ध करवा रहे हैं।

मुंबई. कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में बॉलीवुड सितारे खुलकर मदद कर रहे हैं। पीएम केयर फंड से लेकर स्टार्स कई संस्थाओं में आर्थिक मदद दे चुके हैं। इसके अलावा सेलेब्स जरूरतमंदों के लिए भी जरूरी सामान उपलब्ध करवा रहे हैं। इस बीच फरहान अख्तर ने स्वास्थ्य कर्मियों की मदद का फैसला किया है।  

फरहान अख्तर ने की ये घोषणा 

फरहान अख्तर ने गुरुवार को घोषणा करते हुए कहा कि उन्होंने फ्रंटलाइन वर्कस की मदद के लिए 1000 व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट का योगदान दिया है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से कोविड-19 के खिलाफ उनकी लड़ाई को आसान बनाने में मदद करने की अपील की। फरहान अख्तर ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर करते हुए खुलासा किया कि उन्होंने सरकारी अस्पतालों में व्यक्तिगत रूप से 1000 पीपीई किट का योगदान दिया है और साथ ही लोगों से अपील की है कि वे जितना हो सके उतना दान करें।

 

इतनी है पीपीई की कीमत

फरहान ने बताया कि हर पीपीई किट की कीमत 650 रुपए है और अस्पतालों में इनकी सबसे ज्यादा जरूरत है। एक्टर ने कहा कि वो मदद करने वाले हर शख्स को व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद देंगे। बता दें कि फरहान लगातार लोगों को कोरोना वायरस को लेकर जागरुक कर रहे हैं। 

इससे पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक कविता को शेयर की थी। इसमें वो कहते हैं, चेहरों पर अपने मास्क पहन रहे हो.. तो जिंदा हो तुम। हाउसपार्टी पर यारों से बात कर रहे हो.. तो जिंदा हो तुम। छीकों के झोकों से दूर रहना सीखो तुम। भीड़ों में शामिल होने को नहीं कहना सीखो तुम। हर इंसान से मिलो तुम बंद किए अपनी बाहें। जो पॉकेट में सेनिटाइजर रख रहे हो तो जिंदा हो तुम। चेहरों पर जो मास्क पहन रहे हो तो जिंदा हो तुम।'

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

मर्दानी 3 के साथ रानी मुखर्जी के करियर के 30 साल, अभिनेत्री ने लिखा भावुक नोट
National Youth Day: मालामाल हैं बॉलीवुड के ये 7 स्टार किड, जानें एक-एक की संपत्ति