कोरोना वॉरियर्स की मदद के लिए आगे आए फरहान अख्तर, सरकारी अस्पतालों में दान किए 1000 पीपीई किट

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में बॉलीवुड सितारे खुलकर मदद कर रहे हैं। पीएम केयर फंड से लेकर स्टार्स कई संस्थाओं में आर्थिक मदद दे चुके हैं। इसके अलावा सेलेब्स जरूरतमंदों के लिए भी जरूरी सामान उपलब्ध करवा रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : May 8, 2020 6:54 AM IST

मुंबई. कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में बॉलीवुड सितारे खुलकर मदद कर रहे हैं। पीएम केयर फंड से लेकर स्टार्स कई संस्थाओं में आर्थिक मदद दे चुके हैं। इसके अलावा सेलेब्स जरूरतमंदों के लिए भी जरूरी सामान उपलब्ध करवा रहे हैं। इस बीच फरहान अख्तर ने स्वास्थ्य कर्मियों की मदद का फैसला किया है।  

फरहान अख्तर ने की ये घोषणा 

Latest Videos

फरहान अख्तर ने गुरुवार को घोषणा करते हुए कहा कि उन्होंने फ्रंटलाइन वर्कस की मदद के लिए 1000 व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट का योगदान दिया है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से कोविड-19 के खिलाफ उनकी लड़ाई को आसान बनाने में मदद करने की अपील की। फरहान अख्तर ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर करते हुए खुलासा किया कि उन्होंने सरकारी अस्पतालों में व्यक्तिगत रूप से 1000 पीपीई किट का योगदान दिया है और साथ ही लोगों से अपील की है कि वे जितना हो सके उतना दान करें।

 

इतनी है पीपीई की कीमत

फरहान ने बताया कि हर पीपीई किट की कीमत 650 रुपए है और अस्पतालों में इनकी सबसे ज्यादा जरूरत है। एक्टर ने कहा कि वो मदद करने वाले हर शख्स को व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद देंगे। बता दें कि फरहान लगातार लोगों को कोरोना वायरस को लेकर जागरुक कर रहे हैं। 

इससे पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक कविता को शेयर की थी। इसमें वो कहते हैं, चेहरों पर अपने मास्क पहन रहे हो.. तो जिंदा हो तुम। हाउसपार्टी पर यारों से बात कर रहे हो.. तो जिंदा हो तुम। छीकों के झोकों से दूर रहना सीखो तुम। भीड़ों में शामिल होने को नहीं कहना सीखो तुम। हर इंसान से मिलो तुम बंद किए अपनी बाहें। जो पॉकेट में सेनिटाइजर रख रहे हो तो जिंदा हो तुम। चेहरों पर जो मास्क पहन रहे हो तो जिंदा हो तुम।'

Share this article
click me!

Latest Videos

Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut