
मुंबई. सरकार के तीनों कृषि बिल को लेकर किसान दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं। इस आंदोलन को 2 महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। किसान ट्रैक्टर रैली 26 जनवरी के बाद से देश में हालात नाजुक बने हुए हैं। इस मुद्दे को लेकर इंटरनेशनल सेलिब्रिटी भी रिएक्शन्स दे रहे हैं। बीते दिन रिहाना, मिया खलीफा और ग्रेटा थनबर्ग जैसे सेलेब्स ने ट्वीट किया, इसके बाद से ये मुद्दा और भी गरमा गया। बॉलीवुड दो तरफा बंट गया है। कोई इन्हें सपोर्ट कर रहा है तो कइयों ने भारत का पक्ष रखते हुए कहा कि भारत के आंतरिक मसले पर बाहर के लोग बिना जाने-समझे कॉमेंट्स न करें। ऐसे में अब तापसी पन्नू रिहाना को लताड़ लगाने वालों पर तंज कसा है, जिसके बाद कंगना ने उन्हें बी ग्रेड एक्ट्रेस बता दिया है।
तापसी पन्नू ने किया ये ट्वीट
इंटरनेशनल सेलिब्रिटीज को लताड़ लगाने वालों पर तापसी पन्नू ने तंज कसा। उन्होंने ट्वीट किया, 'अगर एक ट्वीट से आपकी एकता को धक्का लगता है, अगर एक चुटकुले से आपके विश्वास या एक शो से आपकी धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचती है तो आप ही हैं जिसे अपने वैल्यू सिस्टम को मजबूत बनाना है न कि दूसरों के लिए 'प्रोपेगैंडा टीचर' बन जाएं।'
तापसी पन्नू पर भड़कीं कंगना रनोट
तापसी पन्नू के ट्वीट पर कंगना रनोट बुरी तरह भड़क गईं। उन्होंने तापसी को जवाब देते हुए लिखा, 'बी ग्रेड लोगों की बी ग्रेड सोच, अपनी मातृभूमि और परिवार के विश्वास के लिए आदमी को खड़ा होना चाहिए, यही कर्म है यही धर्म भी है..फ्री फंड का सिर्फ खाने वाले मत बनो...इस का बोझ...इसीलिए मैं इन्हें बी ग्रेड बुलाती हूं...इन मुफ्तखोरों पर ध्यान मत दीजिए।'
कंगना यहीं नहीं रुकीं बल्कि उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए कहा, 'राष्ट्रविरोधी सामने आ गए हैं और वे मुद्दे को भटकाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। रुक जाइए, मैं आज अर्णब गोस्वामी के साथ इंटरव्यू करने जा रही हूं और परत दर परत इनकी सच्चाई सामने लाऊंगी हाहाहा।'
इंटरनेशनल सेलिब्रिटीज ने किया ये ट्वीट
पॉप स्टार रिहाना ने किसानों के सपोर्ट में एक खबर का लिंक शेयर करते हुए ट्वीट किया और उसमें लिखा, 'हम इस मुद्दे पर बात क्यों नहीं कर रहे हैं।' इसके साथ ही मिया खलीफा ने इसे मानवाधिकारों का उल्लंघन बताया। वहीं, ग्रेटा थनबर्ग ने लिखा था कि 'हम भारत के किसानों के साथ खड़े हैं।'
बता दें कि विदेशी सेलेब्स के इन ट्वीट्स के बाद कई बॉलीवुड स्टार्स जैसे अक्षय कुमार, अजय देवगन, सुनील शेट्टी और क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर, विराट कोहली, प्रज्ञान ओझा जैसे लोग सोशल मीडिया पर सरकार के सपोर्ट में आ गए और किसान आंदोलन पर बाहर के लोगों के बोलने की आलोचना कर रहे हैं। इतना ही नहीं विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव की ओर से भी एक नोट जारी किया गया था, जिसमें उन्होंने भारत का पक्ष रखते हुए लोगों की पोस्ट को गैर-जिम्मेदाराना बताया था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।