कंगना रनोट के खिलाफ शिकायत दर्ज, 7 दिन पहले किसानों को बताया था 'आतंकवादी'

बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनोट इन दिनों अपने ट्वीट्स को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। इन दिनों कृषि कानून को लेकर दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी प्रदर्शन कर रहे हैं। ये आंदोलन पिछले दो महीने से चल रहा है। इस मुद्दे को लेकर वो लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और अपने विचार रख रही हैं।

Asianet News Hindi | Published : Feb 9, 2021 7:05 AM IST / Updated: Feb 09 2021, 01:03 PM IST

मुंबई. बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनोट इन दिनों अपने ट्वीट्स को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। इन दिनों कृषि कानून को लेकर दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी प्रदर्शन कर रहे हैं। ये आंदोलन पिछले दो महीने से चल रहा है। इस मुद्दे को लेकर वो लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और अपने विचार रख रही हैं। ऐसे में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। क्योंकि, उन्होंने किसानों को आतंकवादी बताया था। 

7 दिन पहले कंगना ने दिया था इंटरनेशनल पॉप स्टार को जवाब 

दरअसल, 7 दिन पहले यानी 2 फरवरी को इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना ने किसानों के सपोर्ट में ट्वीट किया था, जिसमें किसानों की प्रदर्शन करते हुए फोटो और साथ ही एक खबर का लिंक भी था। रिहाना ने उसे शेयर करने के साथ कैप्शन लिखा, 'हम इस पर बात क्यों नहीं कर रहे हैं?' इसके बाद कंगना ने इसी ट्वीट के जवाब में किसानों को आतंकवादी बताया था। 

कंगना ने दिया था ये ट्वीट

कंगना ने रिहाना के ट्वीट के जवाब में लिखते हुए कहा था, 'कोई इनके बारे में इसलिए बात नहीं कर रहा है क्योंकि ये किसान नहीं बल्कि आतंकवादी हैं, जो भारत को तोड़ना चाहते हैं ताकि चीन हमारे कमजोर देश पर कब्जा कर सके और इसे चाइनीज कॉलोनी बना सके जैसे उसने अमेरिका को बना लिया है। चुपचाप बैठो तुम मूर्ख हो, हम लोग तुम मूर्खों की तरह अपना देश नहीं बेच रहे हैं।'

एक वकील ने कराई एक्ट्रेस के खिलाफ शिकायत दर्ज 

कंगना के इस बयान पर एक वकील ने शिकायत दर्ज कराई है। टाइम्स नाउ की खबर की मानें तो 'कर्नाटक के बेलगावी में एक वकील ने कंगना रनोट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिन्होंने अपने हालिया ट्वीट में किसानों को आतंकवादी बताया था।'

बता दें, इस बीच कंगना के ट्वीट पर काफी लोगों ने उनकी आलोचना की है। हालांकि, एक्ट्रेस ने तब भी ट्वीट करना जारी रखा, जिसमें उन्होंने कुछ 'आपत्तिजनक' ट्वीट भी किए थे जिन्हें बाद में ट्विटर ने अपने नियमों का हवाला देते हुए डिलीट कर दिया था। इसके बाद कंगना ने ट्विटर को चीन की कठपुतली बता दिया था। इस बात पर भी लोगों ने उनका खासा मजाक उड़ाया था।
 

 

Share this article
click me!