Attack Teaser Out: फिर जबरदस्त एक्शन में नजर आए John Abraham, इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म

Published : Dec 15, 2021, 03:00 PM IST
Attack Teaser Out: फिर जबरदस्त एक्शन में नजर आए John Abraham, इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म

सार

जॉन अब्राहम की अपकमिंग फिल्म अटैक का टीजर बुधवार को रिलीज हुआ। इस फिल्म के साथ ही जॉन एक बार फिर जबरदस्त एक्शन में नजर आने वाले हैं। फिल्म इस साल नहीं बल्कि नए साल में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

मुंबई. जॉन अब्राहम (John Abraham) की अपकमिंग फिल्म अटैक (Attack) का टीजर बुधवार को रिलीज हुआ। इस फिल्म के साथ ही जॉन एक बार फिर जबरदस्त एक्शन में नजर आने वाले हैं। टीजर की शुरुआत गाने से होती है और इसके बाद एक धमाका होता है। चारों तरफ धुआं, भागते दौड़ते लोग और बीच में घुटनों पर बैठे जॉन अब्राहम जो रो रहे हैं। बैकग्राउंड में गाना भी बज रहा हैं, जिसके बाद भागते हुए जैकलीन फर्नाडिज (Jacqueline Fernandez) आती हैं। इस फिल्म में जॉन को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से एक सिपाही के रूप में तैयार किया जाएगा, जो अपना सबकुछ खोने के बाद इस देश के लिए खुद को समर्पित करता है। फिल्म की कहानी रेंजर ऑफिसर द्वारा किए गए मिशन पर लिखी गई है। फिल्म में जॉन-जैकलीन के अलावा रकूलप्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) भी लीड रोल में है। फिल्म का टीजर जॉन ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है।


अगले साल रिलीज होगी फिल्म 
एक्शन और ड्रामा से भरपूर ये फिल्म पहले इस फिल्म 14 अगस्त 2020 को रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब ये फिल्म 28 जनवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन लक्ष्य राज आनंद ने किया है। वहीं, फिल्म को जॉन अब्राहम ने पैन इंडिया स्टूडियोज और अजय कपूर संग मिलकर को- प्रोड्यूस किया है।


- बता दें कि हाल ही में जॉन का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था। अकाउंट सेउनकी एक भी पोस्ट नहीं थी और अकाउंट पूरी तरह से साफ हैं। जॉन के इंस्टाग्राम पर 9 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उनके अकाउंट को आलिया भट्ट, कृति सेनन, रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा समेत कई सेलेब्स फॉलो करते हैं। 


- वर्कफ्रंट की बात करें तो जॉन अब्राहम ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी। कई विज्ञापनों और कंपनियों के लिए मॉडलिंग के बाद, उन्होंने जिस्म (2003) के साथ अपनी पहली फिल्म की शुरुआत की, जिसके कारण उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू अवार्ड नामांकन प्राप्त हुआ। इसके बाद उन्होंने कई मूवी की। हाल ही में उनकी फिल्म सत्यमेव जयते 2 रिलीज हुई थी। लंबे वक्त तक पोस्टपोन किए जाने के बाद फिल्म को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया, जिसमें वह जबरदस्त एक्शन करते नजर आए।

ये भी पढ़ें -

Ankita Lokhande Wedding: वरमाला, फेरे से सिंदूर लगाने तक, देखें TV एक्ट्रेस की रॉयल वेडिंग का एल्बम

मांग में सिंदूर और लाल चूड़े में दिखी Katrina Kaif, पति Vicky Kaushal संग यूं नजर नई नवेली दुल्हन

काला-चमकीला लहंगा पहन खूब इतराई Sara Ali Khan, गोल-गोल घूमकर दिए इस तरह पोज, ये सेलेब्स भी दिखें

Divyanka Tripathi Birthday: कभी ऐसी दिखती थी TV की इशिता, एक झटके में बदली किस्मत, यूं मिला था ब्रेक

Sameera Reddy Birthday: कभी इस कारण हो गया था 102 किलो वजन, ताने मारने वालों की यूं की थी बोलती बंद

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग
Dhurandhar कर रही पाकिस्तान की इमेज खराब, असलम की बेगम करेंगी केस?