- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Sameera Reddy Birthday: कभी इस कारण हो गया था 102 किलो वजन, ताने मारने वालों की यूं की थी बोलती बंद
Sameera Reddy Birthday: कभी इस कारण हो गया था 102 किलो वजन, ताने मारने वालों की यूं की थी बोलती बंद
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी (Sameera Reddy) 41 साल की हो गई हैं। 14 दिसंबर, 1980 को राजमुंदरी, आंध्र प्रदेश में जन्मीं समीरा का करियर कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने कुछ फिल्मों में काम करने के बाद एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया। उन्होंने 2002 में आई फिल्म मैंने दिल तुझको दिया (Maine Dil Tujhko Diya) से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कुछ और फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें खास सफलता नहीं मिली। समीरा आखिरी बार 2013 में आई कन्नड़ फिल्म वरदनायका में नजर आईं थीं। फिल्मों में कामयाब नहीं होने पर समीरा ने 2014 में बिजनेसमैन से शादी कर अपना घर बसा लिया। समीरा अब दो बच्चों की मां हैं। शादी के बाद समीरा काफी बुरे दौर से गुजरी। दरअसल, पहली बार मां बनने के बाद उनका वजन 102 किलो हो गया था और जिसकी वजह से उनका खूब मजाक भी बना था। नीचे पढ़े समीरा रेड्डी की जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें...

फिल्मों में कामयाबी नहीं मिली तो समीरा रेड्डी ने शादी करने का फैसला किया। उन्होंने ढाई साल तक डेटिंग करने के बाद 2014 में बिजनेसमैन अक्षय वर्डे से शादी कर ली। बता दें कि समीरा का नाम कुछ समय तक क्रिकेटर ईशांत शर्मा के साथ भी जुड़ा था।
अक्षय जहां मोटरसाइकिल का बिजनेस करते हैं तो वहीं समीरा को भी बाइक्स का खासा शौक है। इसीलिए अक्षय शादी के दिन घोड़ी या कार पर नहीं, बल्कि मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे।
शादी के बाद समीरा ने मई 2015 को बेटे हंस को जन्म दिया। बेटे के जन्म के बाद उनका वजन 102 किलो तक पहुंच गया था। समीरा ने एक इंटरव्यू में कहा था- सेक्सी सैम होने के बाद मैं मोटी हो गई थी। मेरा वजन 32 किलो तक बढ़ गया था और मैं खुद को पहचान भी नहीं पा रही थी। जब मैं घर से निकलती थी तो लोग कहते थे क्या ये समीरा रेड्डी है?
समीरा रेड्डी को प्रेग्नेंसी के बाद बढ़े वजन की वजह से काफी ट्रोल किया गया। इस पर उन्होंने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा था कि हर कोई करीना कपूर नहीं हो सकता, जो प्रेग्नेंसी के बाद तेजी से अपना वजन घटा सके। मुझे Alopecia Areata नाम की बीमारी हो गई, जिसके चलते मेरे बालों में पैचेज आ गए थे। हालांकि बेटे के जन्म के 6 महीने बाद ये खत्म हो गए थे।
समीरा अपनी फिटनेस को लेकर काफी अवेयर हैं। जिम के अलावा वो स्विमिंग को नेचरल वर्कआउट मानती हैं और यही उनकी फिटनेस का सबसे बड़ा राज है। उनका मानना है कि स्विमिंग से पूरी बॉडी की एक्सरसाइज होती है। यह शेप में रहने और वेट कंट्रोल करने के लिए सबसे बेहतर तरीका है।
समीरा रेड्डी अब फिल्मों से दूरी बनाने के बाद समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय हो गई हैं। वह क्रयोंस और ड्रीम्स होम्स एनजीओ के साथ मिलकर काम कर रही हैं। यह संस्था बेघर बच्चों को घर और सुरक्षा देने का कार्य करती है। अब वह असल जिंदगी में अपने नेक काम से कई बेघर बच्चों की स्टार बन गई हैं।
वैसे, आपको बता दें कि समीरा, अपनी सास के साथ मिल कर एक यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं। ये कुकिंग चैनल है। इस पर वो वीडियो शेयर करती रहती हैं। लॉकडाउन के दौरान उन्होंने कई वीडियो बनाए, जो खूब वायरल भी हुए थे।
समीरा ने अपने 11 साल के करियर में कई फिल्मों में काम किया। इनमें मुसाफिर, डरना मना है, प्लान, टैक्सी नंबर 9211, नक्शा, फूल एंड फाइनल, वन टू थ्री, कालपुरुष, दे दनादन, रेड अलर्ट और चक्रव्यहू जैसी कई फिल्में शामिल हैं।
ये भी पढ़ें -
कैमरे के सामने ही पैंट का बटन लगाने लगी Urfi Javed, ऐसी हरकत देख भड़के लोग बोले- ये क्या बेहूदगी है
Sushmita Sen ने 1994 में पहली बार Miss Universe का पहना था ताज, देखें 27 साल पहले की यादगार तस्वीरें
बेल्ट से पीटता था, खराब की आंख.. Rakhi Sawant के पति की पत्नी ने खोल कर रख दी सारी करतूत, किए खुलासे
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।