- Home
- Entertianment
- South Cinema
- Venkatesh Birthday: अनजाने में भरी थी Karisma Kapoor की मांग, अनाड़ी का रोल करने वाला है इतना पढ़ा-लिखा
Venkatesh Birthday: अनजाने में भरी थी Karisma Kapoor की मांग, अनाड़ी का रोल करने वाला है इतना पढ़ा-लिखा
मुंबई. साउथ के साथ ही बॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाले वेंकटेश (Venkatesh) 61 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 13 दिसंबर, 1960 को चेन्नई में हुा था। वेंकटेश ने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया, हालांकि अब वे कम ही फिल्मों में दिखाई देते हैं। बता दें कि बॉलीवुड में उन्हें पहचान 1993 में आई फिल्म अनाड़ी से मिली थी। इस फिल्म में उनके साथ करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) लीड रोल में थी। फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर धमाल मचा दिया था। फिल्म में वेंकटेश ने सीधे-सादे या यूं कहे कि अनाड़ी का रोल प्ले किया था। यहां तक कि अनजाने में ही उन्होंने करिश्मा कपूर की मांग भी भर दी थी। फिल्म में भले ही एक्टर ने एक अनाड़ी का रोल निभाया लेकिन हकीकत में वो अमेरिका से एमबीए हैं। नीचे पढ़ें सुपरस्टार वेंकटेश की जिंदगी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें...
| Published : Dec 13 2021, 01:16 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
चेन्नई में जन्मे वेंकटेश ने यहां के लोयोला कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया है। इसके बाद उन्होंने यूएस के मोनेटरी इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज से एमबीए किया है। यूएस से एमबीए करके लौटने के बाद वेंकटेश प्रोडक्शन में करियर बनाना चाहते थे, लेकिन बाद में एक्टर बन गए।
वेंकटेश के करियर की बात करें तो उन्होंने 1986 में आई फिल्म कलियुगा पांडावुलु से डेब्यू किया था। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट मेल डेब्यू कैटेगरी में नंदी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इसके बाद 1988 में वो ब्रह्मा पुत्रडू में नजर आए और इस मूवी के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता।
वेंकटेश ने बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म अनाड़ी से किया। इसमें उन्होंने नौकर रामा का रोल निभाया था। फिल्म में रामा की मासूमियत ने फैंस का दिल जीत लिया और यह मूवी सुपरहिट हुई। इसमें करिश्मा तीन भाइयों की लाडली बहन राज नंदिनी के किरदार में नजर आई थीं, जिनकी रामा ने अनजाने में मांग भर दी थी।
अनाड़ी के बाद वेंकटेश ने 1995 में आई फिल्म तकदीरवाला में काम किया। इस फिल्म में उनके अपोजिट रवीना टंडन ने काम किया था। फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग के चलते वेंकटेश को 5 बार फिल्मफेयर और 7 बार नंदी अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
पर्सनल लाइफ की बात करें तो वेंकटेश ने 1985 में नीरजा से शादी की। कपल की तीन बेटियां और एक बेटा है। बेटे का नाम अर्जुन रामनाथ दग्गुबती है। बेटियां आश्रिता, हयावाहिनी और भावना हैं, जो लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं।
वेंकटेश की बड़ी बेटी आश्रिता ने इसी साल जुलाई में अपने ब्वॉयफ्रेंड विनायक रेड्डी के साथ जयपुर में शादी की थी। इस शादी में सलमान खान भी पहुंचे थे। वेंकटेश और सलमान खान बहुत अच्छे दोस्त हैं।
वेंकटेश की बहन लक्ष्मी दग्गुबती की शादी साउथ एक्टर नागार्जुन से हुई थी। हालांकि, बाद में नागार्जुन और लक्ष्मी का तलाक हो गया। इनके बेटे का नाम नागा चैतन्य है और वो भी एक्टर हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो वेंकटेश आखिरी बार फिल्म दृश्यम 2 में नजर आए थे। उनकी दो फिल्में नारप्पा और F3 फिलहाल पोस्ट प्रोडक्शन फेज में है और उम्मीद है कि इस साल के अंत तक रिलीज होंगी।
ये भी पढ़ें -
बेल्ट से पीटता था, खराब की आंख.. Rakhi Sawant के पति की पत्नी ने खोल कर रख दी सारी करतूत, किए खुलासे
Siddharth Shukla Birthday: लव-हेट और रिलेशनशिप से भरी रही लाइफ, जिंदगी में इन 3 को मानते थे सबकुछ
Rajinikanth Birthday: आखिर क्यों Aishwarya Rai संग रोमांस करते वक्त फूल गए थे सुपरस्टार के हाथ-पांव