- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- Siddharth Shukla Birthday: लव-हेट और रिलेशनशिप से भरी रही लाइफ, जिंदगी में इन 3 को मानते थे सबकुछ
Siddharth Shukla Birthday: लव-हेट और रिलेशनशिप से भरी रही लाइफ, जिंदगी में इन 3 को मानते थे सबकुछ
मुंबई. टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने वाले एक्टर सिद्धार्त शुक्ला (Siddharth Shukla) की आज 41वीं बर्थ एनिवर्सरी है। उनका जन्म 12 दिसंबर, 1980 को मुंबई में ही हुआ था। यूं तो सिद्धार्थ को टीवी शो बालिका वधू से घर-घर से पॉपुरैलिटी मिली लेकिन बिग बॉस 13 का विनर बन वे और ज्यादा फेमस हो गए थे। बात उनकी जिंदगी की करें तो वो लव-हेट और रिलेशनशिप से भरी रही। उनके अफेयर के चर्चे काफी रहे। आपको बता दें कि उनकी शुरुआत पढ़ाई मुंबई के सेंट जेवियर हाई स्कूल से हुई है। फिर रचना संसद स्कूल से इंटीरियर डिजाइन में डिग्री ली है। बता दें कि उनकी फैमिली में मां और दो बड़ी बहनें है। जब वे मॉडलिंग करते थे उसी दौरान उनके पिता अशोक शुक्ला की फेफड़ों की खराबी के कारण मौत हो गई थी। हालांकि, बता दें कि सिद्धार्थ भी अब इस दुनिया में नहीं है। इसी साल सितंबर में उनका निधन हो गया था। नीचे पढ़े सिद्धर्थ शुक्ला की लाइफ से जुड़े कुछ अनसुने किस्से...
- FB
- TW
- Linkdin
)
सिद्धार्थ शुक्ला ने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी। 2004 में उन्होंने टीवी से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। सीरियल बालिका वधू से उन्होंने घर-घर में अपनी अलग ही पहचान बनाई थी।
सिद्धार्थ शुक्ला को 2005 में ग्लैडरैग्स मैनहंट ने बेस्ट मॉडल अवॉर्ड से नवाजा था। उन्हें 2012 में गोल्डन पेटल अवॉर्ड दिया गया था। सिद्धार्थ को आईटीए ने 2013 में टीवी शो बालिका वधू के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया था। उन्हें 2015 में फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया के लिए स्टारडस्ट अवॉर्ड दिया गया था।
सिद्धार्थ को टेनिस और फुटबॉल खेलने में काफी इंटरेस्ट रहा है। टीवी इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले सिद्धार्थ मॉडलिंग किया करते थे। उनका नाम टीवी इंडस्ट्री की कई हीरोइनों से जुड़ा। इनमें आरती सिंह, रश्मि देसाई, शेफाली जरीवाला, शिल्पा शिंदे और स्मिता बंसल का नाम शामिल है।
रश्मि और सिद्धार्थ ने टीवी शो दिल से दिल तक में साथ काम किया था। दोनों इस सीरियल में पति और पत्नी बने थे। शो की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती हो गई थी। दोनों की दोस्ती आगे बढ़ी और वह एक दूसरे को पसंद करने लगे। खबर तो यह भी है कि दोनों ही एक दूसरे को डेट भी करते थे। लेकिन दोनों का प्यार नफरत में बदल गया।
आरती सिंह से उनका नाम जुड़। खबरों की मानें तो दोनों के बीच अफेयर था। दोनों का रिश्ता शादी तक पहुंच गया था लेकिन दोनों ही किसी बात को लेकर अलग हो गए। बिग बॉस के घर में आरती ने रश्मि देसाई पर आरोप लगाया था कि उनकी वजह से ही सिद्धार्थ उन्हें इग्नोर करने लगे थे।
वहीं, उनका नाम शेफाली जरीवारा से जोड़ा गया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो के बीच गहरा रिश्ता था लेकिन ये रिलेशनशिप भी ज्यादा नहीं चली। कुल मिलाकर सिद्धार्थ को लव स्टोरी किसी रिश्ते तक नहीं पहुंच पाई। हाल-फिहाल उनका नाम शहनाज गिल से जोड़ा रहा था। दोनों को अक्सर साथ देखा जाता था।
घर में सबसे छोटे होने की वजह से सिद्धार्थ सभी के लाडले रहे। बिग बॉस में जाने के बाद उनकी बड़ी बहन ने एक इंटरव्यू में कहा था- सिद्धार्थ हमेशा ही 3 लोगों के पहरे में रहे हैं। उनकी 2 बड़ी बहने और मां की नजर हमेशा उन पर रही है और वे भी तीनों को ही सम्मान देते थे।
सिद्धार्थ शुक्ला अपनी मां रीता के बहुत करीब थे। पिता की मौत हो जाने के बाद मां ने अकेले ही पाला था। वे उनके बिना एक पल भी नहीं रह पाते थे। कुछ साल पहले ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने मां के स्ट्रगल के बारे में बताते हुए कहा था- जब 15-16 साल पहले पापा का निधन हुआ तो ऐसा लगा जैसे हमारे सिर से छत छिन गई है। लेकिन मेरी मां एक पहाड़ की तरह मजबूत बनी रही।
ये भी पढ़ें -
Rajinikanth Birthday: आखिर क्यों Aishwarya Rai संग रोमांस करते वक्त फूल गए थे सुपरस्टार के हाथ-पांव
आखिर क्यों Priyanka Chopra के पति Nick Jonas को लगता है वो अच्छे हसबैंड नहीं, बताया किस बात का है डर
इतने दिनों बाद घर लौटा बेटा तो Malaika Arora ने दौड़कर लगाया गले, Ex पति भी थे साथ, ये भी हुए स्पॉट
खुले बाल और फूलों के गहने पहन Katrina Kaif ने लगाई Vicky Kaushal को हल्दी, बेहद खुश दिखा कपल
बढ़ा वजन, आंखों के नीचे काले धब्बे, 30 साल बाद ऐसी दिखने लगी 'जुम्मा चुम्मा' गर्ल Kimi Katkar
Dilip Kumar Birthday: सगाई के दिन Saira Banu को छोड़ चले गए थे ट्रेजडी किंग, ये थी चौंकाने वाली वजह