'खइके पान बनारस वाला' गाने को हिट बनाने में अमिताभ बच्चन के बेटे का है खास योगदान, खुद बताया किस्सा

Published : May 13, 2020, 06:25 PM IST
'खइके पान बनारस वाला' गाने को हिट बनाने में अमिताभ बच्चन के बेटे का है खास योगदान, खुद बताया किस्सा

सार

अमिताभ बच्चन ने बताया- फिल्म डॉन का सुपरहिट गाना 'खइके पान बनारस वाला' का हुक स्टेप उन्हें बेटे अभिषेक बच्चन से मिला था। जब भी यह गाना बजता था तो अभिषेक इस पर डांस करने लगता था। मैंने उसे डांस करते देखा, जिसके बाद गाने में इसी स्टेप को कॉपी किया। बता दें कि जब ये फिल्म आई थी उस वक्त अभिषेक मात्र 2 साल के थे। 1978 में आई इस फिल्म में अमिताभ के साथ जीनत अमान और प्राण लीड रोल में थे। 

मुंबई. अमिताभ बच्चन की ब्लॉकबस्टर फिल्म डॉन को 42 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म को फेमस जोड़ी सलीम-जावेद ने लिखा था। ये फिल्म बिग के करियर में मील का पत्थर साबित हुई थी। फिल्म के इतने साल पूरे होने पर बिग बी ने अपने ब्लॉग में फिल्म से जुड़ी कुछ यादें शेयर की। उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान वे जोटिल थे और उन्हें इंजेक्शन लेकर शॉट देने पड़ते थे। 

हिट गाने 'खइके पान बनारस वाला' 
उन्होंने बताया- फिल्म का सुपरहिट गाना 'खइके पान बनारस वाला' का हुक स्टेप उन्हें बेटे अभिषेक बच्चन  से मिला था। जब भी यह गाना बजता था तो अभिषेक  डांस करने लगता था। उसको डांस करते देखा, जिसके बाद यहीं स्टेप मैंने गाने में कॉपी किया। बता दें कि जब ये फिल्म आई थी उस वक्त अभिषेक मात्र 2 साल के थे। बता दें कि 1978 में आई इस फिल्म में अमिताभ के साथ जीनत अमान और प्राण लीड रोल में थे। 


पैरों में छाले
बिग बी ने लिखा- 'उन दिनों मैं कई फिल्मों के लिए 2-3 शिफ्ट करता था। मैं चाइना क्रीक पर सुबह 7 से 2 बजे तक की शिफ्ट कर रहा था। यह एक आउटडोर लोकेशन थी, जो शहर से कुछ दूरी पर थी। यह एक्शन सीक्वेंस था। इस दौरान मेरे पैर में चोट लग गई। पैर में छाले पड़ गए थे। डॉन के इस गाने की शूटिंग के लिए चाइका क्रीक से महबूब स्टूडियो पहुंचा। मुझे नंगे पैर डांस करना था, लेकिन छाले की वजह से चलना भी मुश्किल हो रहा था। फिर डॉक्टर को बुलाया गया, उन्होंने मुझे एनेस्थीसिया इंजेक्शन दिया। इसके बाद इसे शूट करने लिए 4-5 दिन काम किया। 


देव आनंद की फिल्म के लिए था ये गाना
आपको बता दें कि डॉन फिल्म पूरी होने के बाद ये गाना फिल्म में जोड़ा गया था। ये गाना देव आनंद की फिल्म बनारसी बाबू के लिए था। लेकिन बाद में देव आनंद ने इस गाने को फिल्म से हटवा दिया। फिल्म पूरी होने पर डायरेक्टर ने इसका प्रीमियर रखा, जहां इंडस्ट्री के सभी बड़े कलाकार आए। मनोज कुमार ने इस फिल्म को देखने के बाद डायरेक्टर को सुझाव दिया कि अगर इसमें भागने वाले सीक्वेंस के बाद एक गाना डाल दिया जाए तो दर्शकों को थोड़ा रिलीफ मिल जाएगा क्योंकि कहानी बहुत कसी हुई है। मनोज कुमार की सलाह के बाद फिल्म की दोबारा एडिटिंग की गई। 
 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Sunny Deol संग रिश्ते के सवाल पर भड़कीं सौतेली मां हेमा मालिनी, जानिए क्या कहा?
रानी मुखर्जी की वो आखिरी 5 फिल्में, 3 हिट-2 फ्लॉप, एक के लिए मिला नेशनल अवॉर्ड