फिल्ममेकर ने युवराज सिंह के पिता को अपनी फिल्म से निकाला, ऐसा करने के पीछे बताई ये बड़ी वजह

Published : Dec 12, 2020, 09:11 PM ISTUpdated : Feb 01, 2022, 10:05 PM IST
फिल्ममेकर ने युवराज सिंह के पिता को अपनी फिल्म से निकाला, ऐसा करने के पीछे बताई ये बड़ी वजह

सार

मशहूर फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह (Yograj Singh) को अपनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) से बाहर निकाल दिया है। विवेक ने पहले योगराज को फिल्म में एक अहम किरदार के लिए चुना था, जिसकी शूटिंग लॉकडाउन से पहले मार्च, 2020 में शुरू होने वाली थी। 

मुंबई। मशहूर फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह (Yograj Singh) को अपनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) से बाहर निकाल दिया है। विवेक ने पहले योगराज को फिल्म में एक अहम किरदार के लिए चुना था, जिसकी शूटिंग लॉकडाउन से पहले मार्च, 2020 में शुरू होने वाली थी। हालांकि अब कहा जा रहा है कि हाल ही में किसान आंदोलन के दौरान योगराज ने जो बयान दिया है, उसी के चलते विवेक ने उन्हें अपनी फिल्म से बाहर किया है।

एक इंटरव्यू में विवेक अग्निहोत्री ने कहा- मेरी योगराज सिंह से लंबी बातचीत हुई थी। मैंने उन्हें अपनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में अहम रोल में कास्ट किया था। मैं जानता था कि उल्टे-सीधे बयान देने का उनका पुराना रिकॉर्ड रहा है। फिर भी मैंने इसे नजरअंदाज कर दिया। क्योंकि मैं अक्सर आर्ट और आर्टिस्ट को मिक्स नहीं करता। लेकिन जब मुझे उनकी स्पीच के बारे में पता चला तो मैं हैरान रह गया। क्योंकि मैं यह बर्दाश्त नहीं कर सकता कि कोई महिलाओं के बारे में इस तरीके से बात करे। यह किसी हिंदू या मुस्लिम महिला के बारे में नहीं है। यह उस तरीके के बारे में है, जिसमें महिलाओं के बारे में बुरा बोला गया था।

विवेक अग्निहोत्री के मुताबिक, मेरी फिल्म कश्मीर में हुए अल्पसंख्यकों के नरसंहार पर बेस्ड है। मैं इसमें ऐसे किसी शख्स को नहीं रख सकता, जो धर्म के आधार पर समाज को बांटने की कोशिश करे। इसलिए मैंने उन्हें एक चिट्ठी भेजकर बता दिया है कि वे अब मेरी फिल्म में काम नहीं करेंगे। विवेक ने आगे कहा- मैं ऐसी फिल्में बनाता हूं, जो सच्चाई सामने लाती हैं और मैं नहीं चाहता कि ये शख्स इस सच्चाई का हिस्सा बने। 

आखिर क्या बोल गए थे योगराज सिंह : 
योगराज सिंह ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए हिंदुओं के लिए गद्दार शब्द का इस्तेमाल करते हुए कहा था कि उन्होंने 100 साल तक मुगलों की गुलामी की है। अपने बयान में उन्होंने महिलाओं के लिए भी बेहद आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। वहीं उनके बेटे युवराज सिंह ने अपने आप को पिता के बयान से अलग कर लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए कहा कि ये उनकी व्यक्तिगत राय होगी और वो अपने पिता द्वारा कही गई बात से बेहद दुखी हैं।


 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Disha Patani को फिर हुआ प्यार? क्या 5 साल छोटे इस सिंगर को कर रहीं डेट
Dhurandhar box office day 39: धुरंधर ने छठे सोमवार कर डाली इतनी कमाई, देखें कुल कलेक्शन