सैफ अली खान की फिल्म 'आदिपुरुष' के सेट पर लगी आग, स्टूडियो का बड़ा हिस्सा जलकर हुआ खाक

शहर के गोरेगांव में स्थित एक स्टूडियो में मंगलवार को आग लग गई। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस दौरान यहां मेगा बजट फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) का सेट लगा हुआ था। फिल्म में प्रभास और सैफ अली खान लीड रोल में हैं। हालांकि, हादसे के दौरान कोई बड़ा स्टार सेट पर मौजूद नहीं था। आग लगने की वजह फिलहाल शार्ट सर्किट बताई जा रही है। 

मुंबई। शहर के गोरेगांव में स्थित एक स्टूडियो में मंगलवार को आग लग गई। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस दौरान यहां मेगा बजट फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) का सेट लगा हुआ था। फिल्म में प्रभास और सैफ अली खान लीड रोल में हैं। हालांकि, हादसे के दौरान कोई बड़ा स्टार सेट पर मौजूद नहीं था। आग लगने की वजह फिलहाल शार्ट सर्किट बताई जा रही है। मौके पर दमकल की 10 गाडियां आग बुझाने के लिए पहुंची हैं। लक्ष्मी पार्क में बने इस स्टूडियो में जब आग लगी वहां 100 से ज्यादा लोग मौजूद थे। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। 

आग के बाद स्टूडियो से निकलने वाला धुआं आसपास के इलाके में फैल गया।

Latest Videos

इससे पहले मंगलवार सुबह मुंबई के अंधेरी इलाके में एक 6 मंजिला बिल्डिंग में आग लग गई थी। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अंधेरी में एक औद्योगिक क्षेत्र में स्थित लक्ष्मी प्लाजा इमारत के टॉप फ्लोर पर लगी आग में कोई घायल नहीं हुआ है। फायर ब्रिगेड को सुबह 11.15 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। दोपहर करीब डेढ़ बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। 

पहले से ही विवादों में है 'आदिपुरुष'
बता दें कि 'आदिपुरुष' सुपरस्टार प्रभास की अगली फिल्म है। इसमें सैफ अली खान लंकेश का रोल निभाने वाले हैं। वहीं प्रभास राम के किरदार में नजर आएंगे। सैफ ने अपने इस किरदार को लेकर एक इंटरव्यू में कहा था कि एक राक्षस राजा का किरदार निभाना काफी दिलचस्प है, लेकिन ये इतना भी क्रूर नहीं है। सैफ के इस बयान के बाद लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था। हालांकि बाद में सैफ ने इसके लिए माफी मांग ली थी। आदिपुरुष 11 अगस्त 2022 को रिलीज हो सकती है।

Adipurush': Will Saif Ali Khan play Raavan opposite Prabhas in the upcoming  3D eipc? | Hindi Movie News - Times of India

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi