पहली बार पापा संग स्क्रीन पर नजर आएंगी सोनाक्षी सिन्हा, म्युजिक वीडियो के लिए करेंगे साथ काम

बॉलीवुड की पापा - बेटी की दमदार जोड़ी शत्रुघन सिन्हा और सोनाक्षी अब बड़े पर्दे पर कमाल करती दिखेंगी। बताया जा रहा हैं कि दोनों एक म्युजिक वीडियो में साथ नजर आने वाले हैं। इसके अलावा एसिड-अटैक सरवाइवर लक्ष्मी अग्रवाल, किरण बेदी, एमपी सोनल मनसिंह, लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी जैसी शख्सियत भी इस गाने में होंगी। ये गाना वर्तमान महामारी को देखते हुए बनाया गया है।

बॉलीवुड डेस्क : बॉलीवुड में दंबग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं। सलमान से लेकर अक्षय कुमार तक उन्होंने सभी बड़े एक्टर्स के साथ काम किया हैं। इस बार सोनाक्षी की दिग्गज स्टार और उनके पापा शत्रुघन सिन्हा (Shatrughan Sinha) के साथ काम करने की इच्छा पूरी होने वाली है। जी हां बॉलीवुड की पापा - बेटी की दमदार जोड़ी अब बड़े पर्दे पर कमाल करती दिखेंगी। बताया जा रहा हैं कि दोनों एक म्युजिक वीडियो (Music Video)में साथ नजर आने वाले हैं।

'ज़रूरत' में साथ नजर आएंगे पापा - बेटी
शत्रुघन सिन्हा और सोनाक्षी एक प्रोजेक्ट के लिए स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ये दोनों बाप-बेटी जल्द ही एक गाने 'ज़रूरत' में साथ में स्क्रीन पर दिखेंगे। इसमें सोनाक्षी और शत्रुघन सिन्हा के अलावा एसिड-अटैक सरवाइवर लक्ष्मी अग्रवाल, किरण बेदी, एमपी सोनल मनसिंह, ट्रान्सजेंडर राइट्स एक्टिविस्ट लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी जैसी शख्सियत भी होंगी। बता दें कि ये गाना श्रवण पुंडीर ने लिखा है। सिमरन चौधरी, अजय केसवानी, श्रुति अनविंड और रैपर मुहफद और वायलीना सहित कई कलाकारों ने गाया है।

Latest Videos

'मुश्किल दौर में पॉजिटिविटी देगा ये गाना'
बता दें कि ये गाना कोरोना महामारी के दौर में उम्मीदों और पॉजिटिविटी की बात करने वाला होगा। गाने के बारे में बात करते हुए शत्रुघन सिन्हा ने कहा कि, 'ये गाना हमारे मौजूदा दौर और हालातों की बात करता है, जिसमें हम रह रहे हैं'। उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि हम लोग इस तूफानी दौर से जल्द ही उबरेंगे। मैं खुश हूं कि मुझे ऐसे क्रिएटिव इनिशिएटिव में काम करने का मौका मिला। वहीं, सोनाक्षी ने कहा कि, 'हम अभी बड़ी समस्याओं जैसे आर्थिक मंदी, आंतरिक संघर्ष और सीमाओं पर तनाव से निपट रहे हैं। ऐसे में हमारी यह कोशिश आपको थोड़ा सुकून और मुस्कान देने के लिए है'। 

Share this article
click me!

Latest Videos

UPI कैसे दुनिया के लिए बना अजूबा, मोदी ने सुनाई ताइवान की कहानी
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब
महाकुंभ 2025 की व्यवस्था पर बाबा का चौंकाने वाला आरोप, योगी ने काम अच्छा किया लेकिन...
Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह