'घायल' जैसी फिल्मों के डायरेक्टर के मुर्दाबाद के पोस्टर लगे, जानिए आखिर क्यों उनके खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग

मुंबई की सड़कों पर 66 साल के दिग्गज फिल्ममेकर राजकुमार संतोषी मुर्दाबाद के पोस्टर लगाए गए हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने अपनी फिल्म 'गांधी वर्सेस गोडसे' के लिए काम कर रहे कर्मचारियों का भुगतान नहीं किया है।

rohan salodkar | Published : May 26, 2022 1:46 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क.  'अंदाज़ अपना-अपना', 'घायल' और 'दामिनी' जैसी फिल्मों के डायरेक्टर राजकुमार संतोषी पर अपनी नई फिल्म 'गांधी वसेस गोडसे' (Gandhi VS Godse) के लिए काम कर रहे कर्मचारियों का पेमेंट न करने का आरोप लगा है। कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें राजकुमार संतोषी (Rajkumar Santoshi) के खिलाफ मुर्दाबाद का स्लोगन लिखा है। कुछ वर्कर्स ये पोस्टर थामे नज़र आ रहे हैं।

पोस्टर पर लिखा- तीन साल से नहीं किया पेमेंट

Latest Videos

एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट द्वारा शेयर किए गए इन पोस्टर्स पर लिखा है, "तीन साल से ऊपर हो गया है लेकिन अब तक हम वर्कर्स का पेमेंट नहीं मिला है। कंपनी के पास कजाकिस्तान जाने के लिए पैसे हैं, आर्ट डायरेक्टर, असिस्टेंट को देने के लिए पैसे हैं। कारपेंटर को देने के लिए पैसे हैं। लेकिन हम एक्स्ट्रा सेटिंग बॉय को देने के लिए पैसे नहीं हैं। हर बार डेट पे डेट दे रहे है। ऐसे प्रोडक्शन डिजाइनर्स और प्रोडक्शन डायरेक्टर के साथ कोई काम न करे। न ही कोई कंपनी ऐसे लोगों को काम दे। अपने फायदे के लिए हम छोटे वर्कर्स का पेमेंट नहीं देते हैं।"

संतोषी ने दिया पेमेंट करने का आश्वासन

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़, मामला FWICE के समक्ष पहुंच गया है। संस्थान के जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, "हमने राजकुमार संतोषी के साथ मीटिंग कर ली है और उन्होंने कहा है कि वे पेमेंट कर देंगे। हमारे पास वर्कर्स की और से ही शिकायत आई थी।"

दुबे ने आगे कहा, "संभव है कि एंटी राजकुमार संतोषी पोस्टर्स असामाजिक तत्वों द्वारा लगाए जा रहे हों। क्योंकि वर्कर्स ने हमें सूचना दी है कि संतोषी ने उन्हें कुछ दिन में पेमेंट करने का आश्वासन दिया है।"

बनकर तैयार है 'गांधी वर्सेस गोडसे'

बात 'गांधी वर्सेस गोडसे' की करें तो यह फिल्म बनकर तैयार है। फिल्म में 1947/48 के भारत की झलक देखने को मिलेगी। फिल्म में गांधी जी के विचारों पर प्रकाश डाला जाएगा, जो आज भी प्रासंगिक हैं। फिल्म की कहानी असगर वजाहत के नाटक गोडसे@गांधी.कॉम पर बेस्ड बताई जा रही है। दावा किया जा रहा है कि फिल्म में गांधी और गोडसे के बीच जेल में हुई मुलाक़ात पर फोकस किया जाएगा। फिल्म में आसिफ जकारिया, अनुज सैनी और पवन चोपड़ा की अहम भूमिका होगी।

और पढ़ें...

शाहरुख खान के बंगले में लगे TV की कीमत सुन SHOCKED हुए लोग , बोले - इतने का तो हमारा पूरा घर होगा

कभी सिर्फ 50 रुपए कमाने वाले 'जेठालाल' आज हैं करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक, ऐसा है उनका कारों का कलेक्शन

घर में मिली 21 साल की एक्ट्रेस की लाश , दोस्तों ने किया बड़ी वजह की ओर इशारा

अब 69 साल के दिग्गज अभिनेता ने कहा - 'बॉलीवुड महेश बाबू को अफॉर्ड नहीं कर सकता', जानिए क्या बताई इसकी वजह?

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा