
मुंबई. देशभर में गणेश उत्सव (Ganesh Chaturthi 2021) का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दौरान हर तरफ गणपति की जय-जयकार सुनाई दे रही है। इस पर्व को आमजन से लेकर बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स भी पूरी शिद्दत के साथ मनाते हैं। गणेश चतुर्थी के मौके पर बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स ने सभी को बधाई दी है। सेलेब्स ने सभी के लिए प्रार्थना की और बप्पा से हम दर अपनी कृपा बनाए रखने को कहा। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ट्वीट कर सभी को बधाई दी। उन्होंने 4 फोटो का एक कोलाज शेयर कर लिखा- गणेश चतुर्थी की अनेक शुभकामनाएं। वहीं, अजय देवगन (Ajay Devgn) ने इंस्टाग्राम पर गणपति का आशीर्वाद लेते हुए एक फोटो शेयर कर लिखा- भगवान गणेश सभी चीजों के अग्रदूत हैं - शांति, समृद्धि, प्रगति, सुख और स्वास्थ्य। आइए आज हमारे पसंदीदा देवता का स्वागत करने के लिए प्रार्थना में हाथ जोड़े। गणपति बप्पा मोरया। इसी तरह अन्य सेलेब्स ने भी सभी को गणेश उत्सव की बधाई दी।
आपको बता दें कि बिग बी ने बुधवार को लागबाग के राजा के पहले दर्शन का वीडियो शेयर किया था, जो वायरल हो रहा है। लेकिन उन्होंने गलती से पुराने वीडियो को इस साल वीडियो बताकर शेयर किया, जिसके कारण उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। वहीं, लालबाग राजा के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया गया- हमने बप्पा का फर्स्ट लुक जारी नहीं किया है। हम सभी लालबाग के राजा की पहली झलक को जारी करने के लिए बहुत उत्सुक हैं। गणपति की पहली झलक 10 सितंबर को सुबह 10.30 बजे मंडल के आधिकारिक यूट्यूब, फेसबुक और वेबसाइट पर जारी की जाएगी। गणपति बप्पा मोरया।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।