Ganesh Chaturthi 2021: अमिताभ बच्चन से अजय देवगन सहित इन सेलेब्स ने दी बधाई, बोले- बनी रहे बप्पा की कृपा

देशभर में गणेश उत्सव का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दौरान हर तरफ गणपति की जय-जयकार सुनाई दे रही है। गणेश चतुर्थी के मौके पर बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स ने सभी को बधाई दी है। सेलेब्स ने सभी के लिए प्रार्थना की और बप्पा से हम दर अपनी कृपा बनाए रखने को कहा।

मुंबई. देशभर में गणेश उत्सव (Ganesh Chaturthi 2021) का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दौरान हर तरफ गणपति की जय-जयकार सुनाई दे रही है। इस पर्व को आमजन से लेकर बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स भी पूरी शिद्दत के साथ मनाते हैं। गणेश चतुर्थी के मौके पर बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स ने सभी को बधाई दी है। सेलेब्स ने सभी के लिए प्रार्थना की और बप्पा से हम दर अपनी कृपा बनाए रखने को कहा। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ट्वीट कर सभी को बधाई दी। उन्होंने 4 फोटो का एक कोलाज शेयर कर लिखा- गणेश चतुर्थी की अनेक शुभकामनाएं। वहीं, अजय देवगन (Ajay Devgn) ने इंस्टाग्राम पर गणपति का आशीर्वाद लेते हुए एक फोटो शेयर कर लिखा- भगवान गणेश सभी चीजों के अग्रदूत हैं - शांति, समृद्धि, प्रगति, सुख और स्वास्थ्य। आइए आज हमारे पसंदीदा देवता का स्वागत करने के लिए प्रार्थना में हाथ जोड़े। गणपति बप्पा मोरया। इसी तरह अन्य सेलेब्स ने भी सभी को गणेश उत्सव की बधाई दी।


आपको बता दें कि बिग बी ने बुधवार को लागबाग के राजा के पहले दर्शन का वीडियो शेयर किया था, जो वायरल हो रहा है। लेकिन उन्होंने गलती से पुराने वीडियो को इस साल वीडियो बताकर शेयर किया, जिसके कारण उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। वहीं, लालबाग राजा के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया गया- हमने बप्पा का फर्स्ट लुक जारी नहीं किया है। हम सभी लालबाग के राजा की पहली झलक को जारी करने के लिए बहुत उत्सुक हैं। गणपति की पहली झलक 10 सितंबर को सुबह 10.30 बजे मंडल के आधिकारिक यूट्यूब, फेसबुक और वेबसाइट पर जारी की जाएगी। गणपति बप्पा मोरया।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market