गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उसके बयान की मानें तो 2018 में वह सलमान खान को मारने के लिए अपनी गैंग के एक आदमी को भेज चुका है। लेकिन यह प्रयास सफल नहीं हो पाया।.
एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) को जान से मारने की धमकी मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ने सलमान खान को मारने के लिए एक आरके स्प्रिंग राइफल खरीदी थी, जिसके लिए उसने 4 लाख रुपए की कीमत चुकाई थी। बताया जा रहा है कि खुद बिश्नोई ने पुलिस पूछताछ में यह बात कबूल की है। इससे पहले उसने अपनी गैंग के एक साथी को पिस्तौल लेकर सलमान को मारने भेजा था।
क्या बताया लॉरेंस बिश्नोई ने?
ख़बरों के मुताबिक़, लॉर्रेंस बिश्नोई ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया कि 2018 में उसने अपनी गैंग के संपत नेहरा नाम के सदस्य को सलमान खान को मारने के लिए भेजा था। उसने यह भी बताया कि संपत पिस्तौल लेकर गया था, लेकिन वह सही लक्ष्य नहीं बना सका था। इसके बाद उसने संपत के गांव के रहने वाले दिनेश डागर नाम के शख्स से 4 लाख रुपए में आरके स्प्रिंग राइफल खरीद ली। पहले इसका पेमेंट कथिततौर पर दिनेश डागर के साथी अनिल पांडे को किया गया था और फिर डागर से यह राइफल ली गई थी।
सलमान को दी है चेतावनी
हाल ही में ऐसी खबर आई थी कि लॉरेंस बिश्नोई ने पुलिस पूछताछ के दौरान सलमान खान को चेतावनी दी थी। बताया जा रहा था कि पुलिस पूछताछ में बिश्नोई ने सलमान खान को चेतावनी देते हुए कहा था कि उनका समाज और वे काले हिरण शिकार के मामले में उन्हें कभी माफ़ नहीं करेंगे। उसने यह भी कहा था कि इस केस में उनकी तकदीर का फैसला किसी अदालत द्वारा नहीं, बल्कि उनके खुद के द्वारा किया जाएगा। साथ ही उसने सलमान और उनके पिता सलीम खान से सार्वजानिक रूप से माफ़ी की मांग करते हुए कहा था कि दोनों अगर ऐसा करते हैं तो उनका ह्रदय परिवर्तन भी हो सकता है।
यह भी पढ़ें : सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की नई चेतावनी- हम माफ़ नहीं करेंगे, एक्टर का 24 साल पुराना 'पाप' पड़ रहा भारी
बता दें कि 5 जून को सलीम खान को मॉर्निंग वॉक के दौरान एक धमकी भरा खत मिला था, जिसमें लिखा था कि उनका और उनके बेटे का हाल सिद्धू मूसेवाला जैसा किया जाएगा। दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम मामले की जांच कर रही है।
सलमान खान की आने वाली फ़िल्में
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान को पिछली बार 2021 में रिलीज हुई फिल्म 'अंतिम : द फाइनल ट्रुथ' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। उनकी अपकमिंग फिल्मों में तेलुगु भाषा की 'गॉडफादर' है, जिसमें चिरंजीवी की मुख्य भूमिका है। वे शाहरुख़ खान स्टारर 'पठान' में एक्सटेंडेड कैमियो करते देखेंगे। इसके अलावा उन्हें 'टाइगर 3' में भी देखा जाएगा।
और पढ़ें...
शादी की ख़बरों पर भड़कीं सुनील शेट्टी की बेटी अथिया, सोशल मीडिया पर ऐसे लगाई फटकार
सुशांत सिंह राजपूत केस: NCB ने रिया चक्रवर्ती पर लगाए संगीन आरोप, हो सकती है 10 साल से ज्यादा की जेल