Bikroo Kanpur Gangster Trailer: विकास दुबे को पंडित नाम से जाना जाता था, जानें क्यों बना वो गैंगस्टर

यूपी के कानपुर में 8 पुलिस कर्मियों की शहादत और कानपुर का गैंगस्टर विकास दुबे तो सभी को याद होगा। उसी गैंगस्टर के जीवन पर आधारित फिल्म 'बिकरू कानपुर गैंगस्टर' का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वो खूब वायरल हो रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 5, 2021 6:00 AM IST

मुंबई. यूपी के कानपुर में 8 पुलिस कर्मियों की शहादत और कानपुर का गैंगस्टर विकास दुबे तो सभी को याद होगा। उसी गैंगस्टर के जीवन पर आधारित फिल्म 'बिकरू कानपुर गैंगस्टर' का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वो खूब वायरल हो रहा है। तमाम विवादों के बाद इसका ट्रेलर रिलीज किया गया है। काफी समय से इस मूवी का लोगों को इंतजार था। फिल्म में विकास दुबे के गैंगस्टर बनने की कहानी को दिखाया गया है। 

पंडित के नाम से जाना जाता था विकास दुबे को 

Latest Videos

ट्रेलर में देखने के लिए मिल रहा है कि विकास दुबे को पंडित के नाम से जाना जाता था। फिल्म को नीरज सिंह और श्रद्धा श्रीवास्तव ने डायरेक्ट किया है और इसे अजय पाल सिंह और सीपी सिंह ने प्रोड्यूस किया है। विकास दुबे पर कई मर्डर, वसूली जैसे क्राइम चार्ज लगे थे। इसके साथ ही विकास दूबे ने 8 पुलिस कर्मी को शहीद कर दिया था, जो उसे गिरफ्तार करने गई थी। मूवी में विकास दुबे के किरदार में बेहतरीन और मंझे हुए एक्टर निमाई बाली नजर आ रहे हैं। उन्हें 'जय हनुमान', 'भाभी', 'कुमकुम', 'ओम नमः शिवाय' जैसे टीवी सीरियरल्स में जबरदस्त एक्टिंग करते हुए देखा जा चुका है।

 

कानपुर में नहीं मिल रही थी परमिशन 

फिल्म 'बिकरू कानपुर गैंगस्टर' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान डायरेक्टर नीरज सिंह ने कहा कि 'पूरी मूवी का शूट उन्होंने आगरा और मथुरा में किया है, लोकेशन उन्होंने कानपुर में भी देखा था, जो एक तरह से विकास दुबे का गढ़ है, लेकिन वहां पर उन्हें शूटिंग की अनुमति में भी थोड़ी प्रॉब्लम हो रही थी। फिल्म के दौरान कई परेशानियां हुईं। 100 लोगों ने 100 बार धमकी भरे कॉल्स भी किए थे, लेकिन वो यकीन से नहीं कह सकते की वो मजाक था या फिर उनके गुर्गे थे। जैसा कि मूवी का कंटेंट विवादित है, तो कानपुर में परमिशन नहीं मिली पर प्रोड्यूसर के सहयोग से उन्होंने ये फिल्म कंपलीट किया और आखिरकार फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है।'

Share this article
click me!

Latest Videos

दुर्गा पूजा में ब्रा पहनकर पहुंची अभिनेत्री, यूजर बोले- यहां तो ढंग के कपड़े पहन लेती
मैसूर दरभंगा बागमती एक्सप्रेस में चीख-पुकार, बिखर गई बोगियां-एक दूसरे पर गिरे लोग
Ratan Tata Death: टाटा परिवार कैसे बना देश का सबसे बड़ा व्यापारिक घराना
Baba Siddique का शव देख रो पड़े Salman Khan, लीलावती अस्पताल के बाहर लोगों का तांता
52 जासूसी उपग्रहों से चीन और पाकिस्तान  के चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगा भारत